अनुपमा सीरियल के आने वाले एपिसोड में अनूपमा और अनुज करीब आ रहे हैं।
अनुपमा ने अनुज के साथ जिंदगी भर साथ निभाने की ने ठान ली है।
सब कुछ ठीक-ठाक होते ही मालविका की एंट्री होने वाली है जिससे शाह परिवार की खुशियां फिर से तबाह हो जाएगी।
अनुज के हॉस्पिटल से वापस आने पर अनुपमा उनकी देखभाल के लिए रुक जाती है और इसी बीच अनुज और मालविका की तस्वीरें हाथ लगती है।
अनुज और मालविका की तस्वीरें देखकर समझती है कि अनुज की जिंदगी में पहले से कोई और है।
दूसरी तरफ वनराज और मालविका एक साथ बिजनेस करने वाले हैं और वह अपनी नई बिजनेस पार्टनर से सभी को मिलवाता है।
अनुज को देखते मालविका उसके पास आ जाती है और गले लगाकर लव यू बोलती है।
यह सब देख कर अनुपमा को यकीन हो जाता है कि मालविका उसकी गर्लफ्रेंड है।
Click Here