18 अप्रैल 1986 को आमिर खान की पहली शादी हुई थी, उनकी पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता है।
रीना दत्ता से आमिर खान को एक बेटा और एक बेटी है। बेटी का नाम ईरा खान है और वह 24 वर्ष की है।
ईरा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा है और वह अपनी पापा आमिर खान के साथ काम कर सकती है।
वहीं आमिर खान का बेटा जुनैद खान फिलहाल 28 वर्ष का है और वह एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्म मेकिंग सीख रहा है।
आमिर खान की दूसरी पत्नी का नाम किरण राव है। 2002 में रीना दत्ता से तलाक लेने के बाद उसने 2005 में किरण राव से शादी किया था।
2021 में आमिर खान ने किरण राव से तलाक ले लिया।
फिलहाल आमिर खान सिंगल हैं, लोग उनका नाम फातिमा सना शेख से भी जोड़ते हैं।
उनका अब तक शादी को लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है।
आमिर खान की बेटी और बेटों के बारे में नाम जानिए।
Arrow
Click Here