विराट कोहली

विराट कोहली कौन है? भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली श्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. 31 वर्षीय विराट का जन्म 5 नवंबर 988 को हुआ था. शिक्षा दीक्षा विकास भारती पब्लिक स्कूल उत्तम नगर से हुई, उन्होंने अपनी स्कूलिंग पूरी नहीं की थी कि वह क्रिकेट एकेडमी क अपना लिए. इस लेख में Virat Kohli की उम्र, गर्लफ्रेंड, पत्नी, आयु और क्रिकेट करियर की संक्षिप्त में चर्चा कर रहे हैं.

Virat Kohli ने प्रथम बार दिल्ली अंडर 15 में 2002 में खेला था इसके बाद इसके बाद से अंडर 19, अंडर 17 सीरीज खेली. 2008 में कोहली ने श्री लंका के ODI डेब्यू किया। 2010 में T20 डेब्यु जिंबाबवे किया। 2011 में टेस्ट डेब्यु वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया । आखिरी ODI फरवरी में न्यू जीलैंड के खिलाफ खेला था। कोहली वर्ल्ड कप में भी भाग ले चुके और भारत को खेल की दुनिया में सर्वोत्तम बनाने में कामयाब रहे।

कोहली की पत्नी से ज्यादा हॉट है यह 17 वर्षीय लड़की

विराट कोहली का संक्षिप्त जीवनी – Virat Kohli Bio/wiki hindi

वास्तविक नाम- विराट कोहली
उपनाम- चीकू
व्यापार/ पेशा – भारतीय क्रिकेटर (बैट्समैन)
जन्म की तारीख- 5 नवंबर 1988
आयु (2022 तक)- 34 वर्ष
जन्मस्थल- नई दिल्ली, भारत
राशि – वृश्चिक राशि
राष्ट्रीयता- भारतीय
वर्तमान घर का पता- डीएलएफ सिटी फेज वन, ब्लॉक सी, गुरुग्राम, भारत
धर्म- हिंदू

विराट कोहली का क्रिकेट करियर | Virat Kohli Success Story

विराट कोहली ने 12 जून 2010 को जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में पहली T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेली थी. Virat Kohli के जर्सी का नंबर 18 है. जर्सी का यही नंबर वह आईपीएल में भी इस्तेमाल करते हैं. एकदिवसीय वनडे कैरियर की बात करें तो उन्होंने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में पहली मैच खेली थी.

वहीं 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में उन्हें पहला टेस्ट मैच खेलने को मिला था. वह दिल्ली इंडिया रेड और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसे डोमेस्टिक स्ट्रेट टीम के लिए खेलते हैं. खेल के दौरान उनका प्रतिक्रिया बेहद आक्रमक होता है. उन्हें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना सबसे ज्यादा पसंद है. वही कवरड्राइव और फ्लिक शॉट मारने में माहिर हैं.

करियर की शुरुआत- साल 2008 में बतौर भारतीय कप्तान उन्होंने अंडर-19 विश्व कप जीता था
पहला वनडे एकदिवसीय मैच- पहला वनडे एकदिवसीय मैच- 18 अगस्त 2008 (श्रीलंका के खिलाफ)
टेस्ट- 20 जून 2011 (भारत वर्सेस वेस्टइंडीज)
पहला टी-20- 12 जून 2010 (भारत वर्सेस जिंबाब्वे)
जर्सी नंबर- 18 (भारतीय टीम और आईपीएल के लिए)
आईपीएल टीम- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली

विराट कोहली की लंबाई और शारीरिक नाप | Virat Kohli Height & Body

विराट कोहली किसी मॉडल से कम नहीं दिखते हैं, उनके फैंस तो उन्हें एक हीरो के तौर पर देखते हैं. वाकई विराट बेहद हैंडसम और मस्कुलर हैं. उनके छाती का नाप 42 इंच, कमर 30 इंच और बायसेप्स 14 इंच है. वहीं आंखों का रंग गहरा भूरा और बालों का रंग काला है. Virat Kohli का वजन लगभग 75 किलोग्राम है, वही टैटू भी करवाया है.

  • ऊँचाई- 5 फुट 9 इंच, 175 सेंटीमीटर, 1.75 मीटर
  • वजन (लगभग)- 75 किलोग्राम
  • छाती का नाप 42 इंच
  • कमर- 30 इंच
  • बायसेप्स- 14 इंच
  • आँखों का रंग- गहरा भूरा
  • बालों का रंग- काला

विराट कोहली की पढ़ाई और शैक्षणिक योग्यता | Virat Kohli Education

विराट कोहली एक मध्यमवर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करते हैं, Virat Kohli ने विशाल भारती पब्लिक स्कूल नई दिल्ली और दिल्ली सेवियर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पश्चिम विहार दिल्ली से पढ़ाई की है. वे 12वीं पास हैं.

स्कूल- विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल और दिल्ली सेवियर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पश्चिम विहार, दिल्ली
कॉलेज- जल्द अपडेट करेंगे
शैक्षिक योग्यता- 12th पास
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

विराट कोहली की गर्लफ्रेंड और पत्नी – Virat Kohli Wife Name

विराट की लव अफेयर के चर्चे किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने अनुष्का को गृहणी बनाने से पहले कई अभिनेत्रियों को डेट किया था। जिसमें सारा जेन डियाज, तमन्ना भाटिया, संजना, इजाबेल लेट और अनुष्का शर्मा का नाम शामिल है। हालांकि Virat Kohli की शादी हो चुकी है और अब अपने परिवार के जीवन से खुश है।

हॉटनेस है लाजवाब, कभी विराट से करना चाहती थी शादी

Virat Kohli के पिता प्रेम कोहली एक क्रिमिनल लायर थे । उनकी माता सरोज कोहली एक हाउसवाइफ । विराट के पिता ने उन्हें 1998 में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाया. आज इस मुकाम पर पहुंचे विराट अपने पिता को पूरा श्रेय देते हैं। 2017 में विराट कोहली , अनुष्का शर्मा बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ विवाह बंधन में बंध गए ।

गर्लफ्रेंड/ अफेयर – तमन्ना भाटिया, इजाबेल लाइट, संजना, सारा जेन डियाज, साक्षी अग्रवाल और अनुष्का शर्मा
पत्नी का नाम- अनुष्का शर्मा
बच्चे (2020)- नहीं है
मां- सरोज कोहली हाउसवाइफ
पिता- स्वर्गीय प्रेम कोहली (वकील)
भाई- विकास कोहली (बड़ा भाई)
बहन-भावना कोहली (बड़ी बहन)
परिवार के सदस्यों की संख्या- 4
कोच का नाम- राजकुमार शर्मा
वैवाहिक स्थिति- शादीशुदा

पसंदीदा चीजें – Virat Kohli Favourite Things

विराट कोहली खुद को दिल्ली का मुंडा साबित कर चुके हैं और उन्हें पंजाबी गाने बेहद पसंद हैं। वह रोजर फेडरर के बड़े प्रशंसक हैं जिस प्रकार वह अपने खेल और अपने परिवार को संतुलित बनाकर चलते हैं। कोहली को अपनी मां के हाथ की मटन बिरयानी बेहद पसंद है। आमिर खान, एंजेलिना जोली, ऐश्वर्या राय उनके पसंदीदा कलाकार हैं।

  • खाना- सेलमन और सुशी
  • अभिनेता- जॉनी डेप, Salman Khan और रॉबर्ट डॉउनी जूनियर
  • अभिनेत्री- पेनेलोप क्रूज़ और अनुष्का शर्मा
  • बॉलीवुड फ़िल्में:- 3 इडियट, बॉर्डर और दादर
  • हॉलीवुड फ़िल्में:- पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन की सभी फिल्में, रॉकी और आयरन मैन
  • क्रिकेटर- सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल
  • रंग- काला और सफेद
  • खेल- क्रिकेट
  • गायक एमिनेम
  • जगह- पेरिस
  • कार एस्टन मार्टिन
  • शौक- घूमना डांस करना और जिम करना
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

विराट कोहली की संपत्ति और फीस | Virat Kohli Net Worth

Virat Kohli एक बिलियनर क्रिकेटर हैं। वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में 90 नंबर पर आते हैं। भारतीय एथलीट में वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले क्रिकेटर हैं। 2021 के अनुसार Virat Kohli 700 करोड़ के मालिक हैं।

विराट से ज्यादा अमीर है यह भारतीय क्रिकेटर

कुल संपत्ति- 700 करोड़ लगभग (2021 के अनुसार)
आईपीएल की सैलरी- 15 करोड़ लगभग
कार- ऑडी
कमाई का स्रोत- आईपीएल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, खुद का ब्रांड और बिजनेस
Virat Kohli

अवार्ड अचीवमेंट्स

  • विश्व कप मैच में कदम रखते ही शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर में विराट कोहली का नाम आता है, यह रिकॉर्ड 2011 में बनी थी।
  • एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 1000, 3000 4000 और 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं.
  • साल 2013 में जयपुर में हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने 52 गेंद में शतक जड़ा था, इन आंकड़ों के बाद वह भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेजी से शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
  • विराट तीसरे खिलाड़ी है जिन्होंने तिहरा शतक भी बनाया है. पहले नंबर पर ब्राउन बैडमैन और दूसरे पर रिकी पोंटिंग आते हैं.
  • 235 रन बनाने के बाद वे टेस्ट मैच में सर्वाधिक रनों के साथ पहले भारतीय कप्तान बन गए थे.
  • Virat Kohli पहले भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने विदेश में जाकर दोहरा शतक बनाया है.
Virat Kohli

विराट कोहली के विवाद

  • साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान में मैच खेलते वक्त Virat Kohli ने दर्शकों को मिडल फिंगर दिखाया था, जिस वजह से उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था.
  • आईपीएल 6 यानी 2013 में बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच बताबाती हो गई थी. उसके बाद वे आउट हो गए और मैच के दौरान कई बार प्लेयर्स के साथ खराब व्यवहार किए.
  • साल 2015 में बीसीसीआई ने विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों को अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड्स को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया था, इसके बाद भी Virat Kohli अनुष्का के साथ लिविंग में थे. जब यह बात मीडिया में आई तो लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
  • कोहली हमेशा से क्रिकेट के बाहर की दुनिया में भी चर्चे में रहते हैं। एक बार किसी पत्रकार ने कोहली से एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें औस्ट्रालिया के खिलाड़ियों को देखा ज़ादा पसंद है, तो इसपर Virat Kohli ने जवाब दिया कि आपको फिर भारत में नहीं रहना चाहिए। ऐसे और भी कॉन्ट्रोवर्सीज हैं जो कि कोहली के मैदान में व्यव्हार से भी उत्तपन्न हो जाते हैं।
इंस्टाग्राम आईडी- virat.kohli
टि्वटर आईडी- Virat Kohli
फेसबुक आईडी- Virat Kohli
यूट्यूब चैनल- NA

विराट कोहली के बारे में 10 रोचक तथ्य – Virat Kohli Facts in Hindi

  • क्या Virat Kohli को शराब पीते देखा गया है? हां
  • विराट पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे, उन्हें इतिहास पढ़ना पसंद था और गणित से दूर भागते थे. 2006 में उनके पिता का किसी कारणवश निधन हो गया था. इस बात का पता लगने के बाद भी उन्होंने अगले दिन कर्नाटक के खिलाफ मैच खेला और 90 रन की पारी खेलकर तब घर लौटे थे.
  • 2012 में कोहली का नाम दुनिया के 10 सबसे स्टाइलिश लोगों में अंकित किया गया था.
  • 2013 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार और 2017 में पद्मश्री से नवाजा गया, वहीं 2017 में सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ का ब्रांड एंबेसडर चुना गया, ऐसा पहली बार हुआ था.
  • Virat Kohli इंटरनेशनल प्रीमीयर टेनिस लीग यूएई रॉयल्स टीम के मालिक है. वहीं दिल्ली में स्ट्रीट नुएवा के भी मालिक हैं. इसके अलावा कई सारे ब्रांडो को चलाते हैं.
  • विराट की पहली क्रश करिश्मा कपूर थी बचपन में उन्हें वह काफी पसंद करते थे.
  • साल 2012 में यानी 23 साल की उम्र में विराट को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया था.
  • कोहली बड़े दरिया दिल इंसान हैं, उन्होंने विराट कोहली फाउंडेशन संस्थान चलाई है जिसके जरिए वह गरीब बच्चों की मदद करते हैं.
  • Virat Kohli दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर में गिने जाते हैं, 2020 के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 100 मिलियन डॉलर है.
  • अनुष्का शर्मा से शादी करने से पहले कोहली कई विदेशी अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं.

BWH Desk

Bio Wiki Hindi Blog is about Actor & Actress Biography in Hindi. Like Age, Height, Boyfrind/Girlfriend, Upcoming Movie and Web Series. And We also provide here Movies & Web Shows Wiki in Hindi..

Leave a comment

Leave a Reply