कोविड-19 के कहर के बीच वेब सीरीज मनोरंजन का प्रमुख साधन बनकर उभरी। लॉकडाउन में जब सिनेमा हॉल बंद हुए तो लोगों ने वेब सीरीज का ही सहारा लिया। नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, जी5, एमएक्स प्लेयर, डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन के प्रमुख स्रोत के रूप में सामने आए। इन दिनों कोविड-19 खत्म हो जाने के बावजूद भी लोग भारी संख्या में ओटीटी प्लेटफॉर्म में वेब सीरीज को देखना पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2023 तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पैड सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.2 करोड़ से बढ़कर 2.9 करोड़ हो जाएगी। अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म में कई बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है। आज हम आपको इस लिस्ट में 2022 की बेस्ट वेब सीरीज और आईएमडीबी रेटिंग के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए देखते हैं इन सीरीज को आईएमडी ने कितनी रेटिंग दी है…

एस्केप लाइव

डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज ‘एस्केप लाइव’ सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित है जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.7 है। इस सीरीज में जावेद जाफरी, श्वेता त्रिपाठी, ऋत्विक सहोरे सहित और भी कई स्टार दिखाई दिए।

द ग्रेट इंडियन मर्डर

हिमाशु धूलिया द्वारा निर्देशित ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ में गांधी और रिचा चड्डा मुख्य भूमिका में नजर आए। इस सीरीज को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है।

माई

नेटफ्लिक्स पर रिलीज वेब सीरीज ‘माई’ के द्वारा साक्षी तंवर ने अपना ओटीटी डेब्यू किया। इस सीरीज में उन्होंने मां की भूमिका निभाई जो अपने बेटी की हत्या का पता लगाती है
इस सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया और इसकी आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसकी 7.2 रेटिंग है।

ये काली-काली आंखे

ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज ‘ये काली-काली आंखें’ को 7 की रेटिंग मिली है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई थी।

द फेम गेम

माधुरी दीक्षित डेब्यू वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ में माधुरी दीक्षित के साथ संजय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई थी जिसकी रेटिंग 7 है।

कैंपस डायरीज

प्रेम मिस्त्री निर्देशित ‘कैंपस डायरीज’ दोस्तों की कहानी बयां करती है जो यूनिवर्सिटी छात्र है। इस सीरीज में हर्ष बेनीवाल, ऋत्विक सहोरे सलोनी पटेल, अभिनव शर्मा और रंजन राज मुख्य भूमिका में नजर आए। यह सीरीज दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया था। बता दे इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 9.0 है।

पंचायत 2

दीपक कुमार मिश्रा निर्देशित ‘पंचायत 2’ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई। इस सीरीज को आईएमडीबी रेटिंग 8.9 मिली है। यह सीरिज दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। इसमें रघुवीर यादव, मीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय, फैसल मलिक, पूजा झा और पूजा सिंह जैसे कलाकार मौजूद है। बता दे पंचायत 2 पंचायत सीरीज का दूसरा भाग है।

रॉकेट बॉयज

अभय पुन्नू निर्देशित ‘रॉकेट बॉयज’ भारतीय परमाणु वैज्ञानिक होमी भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित है। इस सीरीज को सोनी लिव पर प्रसारित किया गया जिसको दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 8.9 है।

अपहरण 2

सिद्धार्थ सेन गुप्ता निर्देशित ‘अपहरण 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज की गई। इस सीरीज में अरुणोदय सिंह, निधि सिंह, सानंद वर्मा, स्नेहिल दीक्षित मेहरा और जितेंद्र मुख्य भूमिका में नजर आए। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 8.4 है।

ह्यूमन

विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह निर्देशित ‘ह्यूमन’ में दावा कंपनियों बड़े प्राइवेट अस्पतालों और सरकारी अधिकारियों के बीच गठजोड़ की कहानी दर्शाती है। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया, जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.0 है।

Leave a comment

Leave a Reply