बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान को यारों का यार कहां जाता है। सलमान खान एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों को मौका दिया डेज़ी शाह, स्नेहा उल्लाल, जरीन खान और भूमि चावला जैसी कई ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसी तरह सलमान खान ने छोटे पर्दे की भी कई हसीनाओं पर मेहरबानी की है। तो चलिए जानते हैं टीवी इंडस्ट्री की इन हसीनाओं के बारे में जिस पर सलमान खान ने मेहरबानी दिखाई…

मोनी रॉय
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मौनी रॉय का है कलर्स टीवी के फेमस शो ‘नागिन’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली मोनी रॉय पर सलमान खान कुछ खास मेहरबान है। मोनी रॉय कई बार सलमान खान के साथ कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी है। इस दौरान सलमान खान ने मौनी रॉय की काफी तारीफ की है। मोनी रॉय सलमान खान की खास दोस्तों में से है। मोनी रॉय को कई बार सलमान खान के बर्थडे बैश में भी देखा गया है।

शहनाज गिल
हाल ही में अर्पिता खान द्वारा ऑर्गेनाइज ईद पार्टी में शहनाज गिल और सलमान खान के बॉन्डिंग देखते ही बन रही थी। शहनाज गिल को सबसे पहले सलमान खान के साथ कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 13 में देखा गया था। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल बिग बॉस के घर में सलमान से मिलने गई थी इस दौरान सलमान खान शहनाज को दिलासा देते नजर आए थे। खबरों के मुताबिक शहनाज गिल सलमान खान के साथ ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में नजर आने वाली है।

रश्मि देसाई
सलमान खान छोटे पर्दे की खूबसूरत अदाकारा रश्मि देसाई पर भी मेहरबानी कर चुके हैं। ‘बिग बॉस 13’ के दौरान जब अरहान खान रश्मि देसाई को धोखा देने की कोशिश कर रहे थे तो सलमान खान ने अरहान खान की सच्चाई नेशनल टीवी पर खोल कर रख दी थी और रश्मि देसाई की सपोर्ट करते हुए भी नजर आए थे। हाल ही में रश्मि देसाई सलमान खान की मुलाकात बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में हुई थी।

जैस्मिन भसीन
बिग बॉस 14 में जैस्मीन भसीन और सलमान खान की मजाकिया अंदाज को सब पसंद करते थे। सलमान खान शो के दौरान जैस्मिन भसीन की टांग खींचते नजर आते थे। जैस्मीन भसीन के एलिवेशन के दिन सलमान खान को इमोशन होते हुए भी देखा गया था।

महिमा मकवाना
छोटे पर्दे की खूबसूरत अदाकारा महिमा मकवाना ने सलमान खान की फिल्म अंतिम के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म में महिमा मकवाना की एक्टिंग की सलमान खान ने काफी तारीफ की।
तो यह थी टीवी जगत की खूबसूरत 5 अदाकारा जिस पर बॉलीवुड के भाईजान मेहरबान हो चुके है।