हर किसी की खूबसूरती के अपने पैमाने होते हैं और कुछ लोग तो इतने खूबसूरत होते हैं कि उनके आगे पैमाने भी कम पड़ जाए। यह लोग अपनी खूबसूरती की वजह से ना केवल अपने देश बल्कि दुनिया भर में जाने जाते हैं। आज हम आपको इस लिस्ट में कुछ ऐसी महिलाओं से मिलाने वाले हैं जिनको ब्यूटीफुल वूमेन होने का खिताब मिला है इनकी खूबसूरती देखकर आपकी आंखें चौंधीआ जाएगी। तो देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी महिलाएं शामिल है…

सेलेना गोमेज
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हॉलीवुड सिंगर एवं एक्ट्रेस सेलेना गोमेज का है। सेलिना का नाम आप सभी ने सुना ही होगा। यह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है हॉलीवुड गायक जस्टिन बीबर और सेलिना के अफेयर के चर्चे ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है और जस्टिन बीबर ने तो शादी भी कर ली है। लेकिन इन दोनों के फैंस आज भी इन दोनों को एक साथ देखना काफी पसंद करते हैं। सेलेना की खुबसूरती का हर कोई दीवाना है। आप इस तस्वीर में देख ही सकते हैं कि वह कितनी खूबसूरत लग रही है।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल है। दीपिका की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है। दीपिका इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर के तौर पर चयनित की गई है। दीपिका की खूबसूरती उनकी पहली फिल्म में ही दिख गई थी उनकी सादगी से भरी हंसी ने सभी का दिल चुरा लिया था दीपिका इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है।

एन. इम जिन आह
एन. इम जिन आह साउथ कोरियन ऐक्ट्रेस है। यह भी सुंदरता में किसी से पीछे नहीं है। एन. इम जिन आहा फिल्मों में काम करने के अलावा सिंगिंग और मॉडलिंग भी करती है। एन. इम जिन आह कि फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है, लोग इन्हीं प्यार से नाना के नाम से पुकारते हैं।
पिक्सी लॉट
पिक्सी ने 5 साल की उम्र से ही सिंगिंग करना शुरू कर दिया था। उनकी खूबसूरती को देखकर हर कोई घायल हो जाता है। पिक्सी लॉट की आवाज जितनी मधुर है वह देखने में भी उतनी ही खूबसूरत है। इनका सबसे ज्यादा फेमस सोंग बॉयज एंड गर्ल्स एल्बम है।

लिजा सोबेरैनो
लिजा ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो से की थी। उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग शुरू की। लिजा के फैंस उनकी खूबसूरती को टेलीविजन में ही देख चुके थे। उसके बाद उन्हें बड़े पर्दे पर मौका मिला और वह फिल्मों में चली गई। लिजा के फैन फॉलोइंग गजब की है और उनकी खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है।