द किंग्समैन का ऑफिशियल ट्रेलर आ चुका है और इसका रिलीज़ डेट 18 सितंबर 2020 है। 2021 से मूवीज थियेटर ने देखने को मिल ही जाएगा। अब तक जितनी भी बड़ी बड़ी मूवी पोस्टपोन हुई थी वो सब रिलीज होना शुरू हो जाएंगी।
The King’s Man एक एक्शन सीक्वेंस है। अगर आपने कोई सीक्वल नहीं देखी है तो आप द किंग्समैन सीक्रेट सर्विस को जरूर देखें। यह एक बहुत ही अच्छी एक्शन मूवी है। इसकी सेकंड सीरीज द गोल्डन सर्किल उतना ज्यादा पसंद नहीं आया लेकिन ये दोनों मूवी रिलीज हो चुकी हैं।
द किंग्समैन फिल्म की कहानी हिंदी में जानिए
दरअसल किंग्स मैन नाम का एक ऑर्गेनाइजेशन है। उसकी शुरुवात कैसे हुई थी ये हमे दिखाया जाएगा।2021 वाली किंग्स मैन मूवी में हमें वर्ल्ड वार के समय की कहानी दिखाई जा सकती है।
इसके ट्रेलर में ये डॉयलॉग्स बोले गए हैं कि बहुत ही ब्रुटल वार शुरू होने वाला है और हमें उस रोकना है। ये क्लियर नहीं है कि ये मूवी किस पर फोकस करेगी वर्ल्ड वार 1 या फिर वर्ल्ड वार 2 पर।
इसमें एक प्रिंस की हत्या कर दी गई थी और फिर कंट्रीज़ रिवेंज लेना शुरू कर दी थी और शायद ऐसा भी पॉसिबल है कि ये रीयल लाइफ इंसिदेंट से रिलेटेड हो ही ना ।
उन्होंने कोई अलग ही स्टोरी निकाली है क्यूंकि वर्ल्ड वार 1 हो चुका है तो ये लोग उसे शुरू होने से पहले कैसे रोक सकते हैं?
किंग्स मैन मूवी फ्रेंचाइज की एक बहुत इंटरेस्टिंग बात बता दूं की इसकी स्टोरी थोड़ा बहुत कॉमिक्स से उठाया है।
मार्वल कॉमिक्स से तो आप ऐसा कर सकते हैं क्योंकि ये भी एक मार्वल का पार्ट है। इस मूवी के अंदर का म्यूजिक बहुत ही बढ़िया है। उसके कुछ शॉट्स भी बहुत ही इंटरेस्टिंग है।
द किंग्समैन फिल्म हीरो और हीरोइन असली नाम/तस्वीरें
- डेनियल ब्रुहल
- जिमोन हौंसौ
- हारून टेलर
- राल्फ फिएनेस
- जेम्मा आर्टरटन
- एलिसन स्टीडमैन
- रॉबर्ट अरामायो
- एलेक्जेंड्रा मारिया लारा
- ग्रिगोरी रासपुतिन
- मैथ्यू गूड
- टॉम हॉलैंडर
- हैरिस डिकिंसन
- स्टेनली टुकी
- नील जैक्सन
- जोएल बासमान





द किंग्समैन फिल्म हिंदी में कैसे देखें?
इसमें एक्शन दिखाया गया है। पहले किंग्स मैन का चर्च वाला फाइट सीन है। अगर वो थियेटर में देखने को मिल जाए तो मज़ा आ जाए।
द किंग्समैन फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा क्योंकि इसके ट्रेलर से यह साफ झलक रहा है। ऑफीशियली भी इसकी चर्चा है लेकिन अब बस रिलीज होने का देर है।
कोरोनावायरस के महामारी के कारण इसकी सिनेमाघरों में एंट्री पर देर हो रही है। ये फिल्म सिनेमाघरों में उपलब्ध होगी इसके अलावा आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
इस फिल्म को हिंदी में ऑनलाइन देखने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं और यह नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध हो सकती है।
Also Read: ब्लैक विडो मूवी के बारे में जानिए.
फाइनल वर्ड्स
यह एक बिग बिग बजट वाली फिल्म है इसलिए सिनेमाघरों में देखने का मजा ही कुछ और होगा। द किंग्समैन को नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज किया जाएगा और जहां इसका एचडी वर्जन भी उपलब्ध होगी।
इस लेख में हमने फिल्म के हीरो और हीरोइनों का असली नाम बताया है इसके अलावा उनकी तस्वीरें और फिल्म की स्टोरी का भी जिक्र है।