Tera Suit Lyrics in Hindi: हिंदी में तेरा सूट का लिरिक्स देखिए। इस गाने को टोनी कक्कर ने लिखा और खुद ही म्यूजिक कंपोज किया है। उन्होंने ही इस सॉन्ग को गाया भी है जबकि एक्टिंग करते हुए जैस्मीन भसीन और अली गोनी नजर आएंगे। तो चलिए सूट तेरा jasly के लिरिक्स को हिंदी में देखते हैं।
लंबे अरसे के इंतजार के बाद हमारे बीच बिग बॉस-14 की फेमस जोड़ी Aly Goni और Jasmin Bhasin की जोड़ी Tony Kakkar के एक नए म्यूजिक वीडियो में नज़र आने वाली है।
अपने फैंस के लिए Aly Goni और Jasmin Bhasin ने इस सांग में अपनी अलग ही केमिस्ट्री को प्रस्तुत किया है। टोनी कक्क खैर Tony Kakkar की नई सॉन्ग Tera Suit के Lyrics को काफी पसंद किया जा रहा है।ड़ का यह सांग तेरा शूट, Desi Music factory’s Anshul Garg ने इस सांग को प्रेजेंट किया है और Gurudas Media Works ने इस गाने को प्रोड्यूस किया है।
Tera Suit Lyrics in Hindi – तेरा सूट सॉन्ग के मीनिंग को हिंदी में देखिए

डम डम डम डिगा डिगा
डम डम डम डिगा डिगा
मौसम अए भीगा भीगा
मौसम बड़ा राइट है
डम डम डम डिगा डिगा
डम डम डम डिगा डिगा
मौसम अए भीगा भीगा
मौसम बड़ा राइट है
तेरे संग में लुकाछिपी खेलूंगा
दिन ढल जाने दो आने देना नाइट
तेरा सूट बड़ा टाइट
5 फुट की तेरी हाइट
उस पर कर दी रहती फाइट
बेबी प्यार भी कर ले ना
तेरा सूट बड़ा टाइट
5 फुट की तेरी हाइट
उस पर कर दी रहती फाइट
बेबी प्यार भी कर ले ना
जादे सूट में बड़े नगीने
बड़े नगीने यार हैं
फैन तेरा हरियाणा यूपी
एमपी और बिहार है
जो भी गोरी बोले
हम सब करने को तैयार हैं
होठ से होठ मिलाकर करती
सीधा दिल पर वार है
तेरे साथ में रानी होली खेलूंगा
मारो पिचकारी होकर लेफ्ट होकर राइट
तेरा सूट बड़ा टाइट
5 फुट की तेरी हाइट
उस पर कर दी रहती फाइट
बेबी प्यार भी कर ले ना
तेरा सूट बड़ा टाइट
5 फुट की तेरी हाइट
उस पर कर दी रहती फाइट
बेबी प्यार भी कर ले ना
आहा आहा आहा आहा आहा आहा आहा
इश्क के समुंदर मजे है देता
डूबी डूबी रहती है
डूब डूब के सीने सीने
साथ-साथ के रहती है
यार बड़ा मजबूत घना पर
तुझ पर पूरी लट्टू है
तू भी बिल्कुल कम नहीं है
ऐसी है थोड़ी वैसी है
टोनी कक्कर हूं मैं
रानी लूडो खेलूंगा
देख जल्दी मत करियो
माना तेरी यूके दी फ्लाइट
तेरा सूट बड़ा टाइट
5 फुट की तेरी हाइट
उस पर कर दी रहती फाइट
बेबी प्यार भी कर ले ना
तेरा सूट बड़ा टाइट
5 फुट की तेरी हाइट
उस पर कर दी रहती फाइट
बेबी प्यार भी कर ले ना
तेरा सूट जैसली के वायरल होने की वजह जानिए
टोनी कक्कड़ और जैस्मीन भासीन के सभी फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इनके फैन्स ने तो अब इस सांग को लेकर ट्वीट तक करना शुरू कर दिया है। इनके एक फैंस ने ट्वीट किया, Aur hamari taraf se aapke liye (heart emojis) TERA SUIT FT JASLY. इसके अलावा एक और फैंस ने ट्वीट करके कहा, It’s gonna be my favorite song forever Because of you both TERA SUIT FT JASLY. Tera Suit Lyrics in Hindi को फैंस पसंद कर रहे हैं। अब Tera Suit के Lyrics की तारीफ हो रही है।
टोनी कक्कर के तेरा सूट के लिरिक्स की हो रही है तारीफ
ऐसा लगता है, बिग बॉस की जोड़ी और टोनी कक्कड़ के सांग में काफी अच्छा और परफेक्ट कनेक्शन है। टोनी इससे पहले भी बिग बॉस की फेमस जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के साथ अपना एक म्यूजिक वीडियो सांग Shona Shona बना चुके है। इनका ये सांग दर्शकों ने खूब पसंद किया, उनके इस सांग ने एक महीने के अंदर 12 करोड़ व्यूज का आंकड़ा भी पार कर लिया। बिग बॉस-14 की इस बेहतरीन जोड़ी की केमिस्ट्री को सभी लोग बहुत पसंद करते है।

जानिए जैस्मीन भसीन और अली गोनी के लव केमिस्ट्री को
जैस्मीन भसीन और अली गोनी पिछले कई सालों से अच्छे दोस्त है। लेकिन रिएलिटी शो बिग बॉस 14 जैस्मीन और अली गोनी ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया था। जब जैस्मीन बिग बॉस के शो से एविक्ट हुईं तब अली गोनी को अहसास हुआ कि वो एक दूसरे से प्यार करते है और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं। हाल ही में जैस्मीन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि एविक्शन के बाद ही मुझे पता चला कि, अली मेरे से कितना प्यार करता है। Tera Suit के Lyrics इन हिंदी के अलावा आप Tera Suit मीनिंग इन हिंदी भी हमारे लेख में देखिए।
ईटाइम्स के संग हुए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जैस्मीन कहती हैं कि मेरे लिए सबसे खूबसूरत पल वह था, जब वो मेरे लिए शो में आया। बिग बॉस के हाउस में टास्क के दौरान ही उन्हें पता कि वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। यदि आप टोनी कक्कर के अन्य गानों की हिस्ट्री चेक करें तो लोग उनके लिरिक्स को कमजोर बताते हैं।
Also Read-
फाइनल बर्ड्स
यहां आपने Tera Suit Lyrics in Hindi देखा है। आपके लिए जैसली और टोनी कक्कर के गीत तेरा सूट की मीनिंग को हिंदी में बताया है। ताकि आप इस गाने के लिरिक्स को अच्छी तरह समझ सके। उम्मीद करता हूं कि आपने हमारी पोस्ट को इंजॉय किया होगा।