Sad Quotes in Hindi 2021: प्यार करना हर कोई चाहता है लेकिन सबको सच्चा प्यार नहीं मिलता है। कई ऐसे लोग हैं जो One Sided Love के सहारे जिंदगी जीने का फैसला ले लेते हैं, लेकिन मेरे दोस्त प्यार में डूबे रहने से कुछ भी हासिल नहीं होगा। जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए हमने आपके लिए Best Quotes in Hindi लाया है।
Sad Quotes हिंदी में पढ़ने के साथ-साथ वेरी हार्ट टचिंग सैड कोट्स और Sad Love Quotes भी दिया गया है। यकीन मानिए हिंदी में दिए गए कोट्स को पढ़कर आप लाइफ में सफल होने के लिए मोटिवेट होंगे।
Love Quotes in Hindi लेख में आपको Best Love Quotes और Sadness से भरी Quotes दिखाए गए हैं, जो 2021 के लेटेस्ट कोट्स हैं।
मुझे उम्मीद है कि इन Love और Sad Quotes को हिंदी में पढ़ने के बाद आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन Heart Touching Sad Quotes को Image के साथ दिया गया है। हिंदी कोट्स इन इमेज में Hindi Fonts का इस्तेमाल किया गया है इसे आप अपने मोबाइल में सेव करके Whatsapp Status बना सकते हैं।
- Very Heart Touching Quotes in hindi [1000+] – दिल को छू जाने वाले कोट्स
- Sad Quotes With Images in Hindi – तस्वीरों के साथ सैड कोट्स
- Best Love Quotes in hindi 2021 – बेस्ट लव कोट्स हिंदी में
- Sad Love Quotes in Hindi – दुख भरे हिंदी कोट्स
- Sad Quotes Images on Love – प्यार वाली दुख भरी तस्वीरें
- One Sided Love Quotes in Hindi – एक तरफा मोहब्बत पर बने कोट्स
- True Love Quotes in Hindi – ट्रू लव हिंदी कोट्स
- Quotes on Love in Hindi – प्यार पर आधारित कोट्स
- Sad Images in Hindi – सैड कोट्स तस्वीरें
- Sad Feeling Images in Hindi – हिंदी में देखिए सैड फीलिंग की तस्वीरें
Very Heart Touching Quotes in hindi [1000+] – दिल को छू जाने वाले कोट्स

दिखावा मत कर मेरे शहर में शरीफ होने का
हम खामोश ज़रूर है लेकिन नासमझ नहीं।
प्राण निकल जाने के बाद शरीर #Shamsaan में जलता है, लेकिन रिश्तों से प्यार निकल जाए तो इंसान मन ही मन सारी जिंदगी जलता है।

आजकल किसी को अच्छे लोगों की कीमत,
किसी बुरे मिलने के बाद ही आती है ..
Dhoka देने वाला और साथ छोड़ कर जाने वाला सिर्फ बहाना खोजता है लेकिन साथ निभाने वाला रहने का रास्ता ढूंढता है.

कुछ #Rishte से आजाद होना ही बेहतर है
क्योंकि जीने का हक आपको भी है ।
Jindagi में एक बात याद रखना Uske पीछे कभी नहीं भागना, जैसे तुम्हारी कोई परवाह ही नहीं।

दो कौड़ी का प्यार और मतलब का Yarana है,
मतलब निकल जाने के बाद यहां हर कोई दीवाना है बेगाना है।
कभी-कभी अधूरी Mohabbat इंसान को पूरा खा जाती है, फिर यूं हुआ की खत्म ही हो गए वो #Rishte जिनसे मिलकर लगा था की सदियों तक साथ निभाएंगे।

तुम्हारे बाद बहुत फर्क आ गया है हम में ।
अकेले बैठ कर #Roone में jo सुकून है, वह किसी को तकलीफ बताने में नहीं।

नुकसान था तो मेरी #Jindagi का, क्योंकि तेरे बाद मैंने कुछ खोया ही नहीं।
इतना ही डरते हो तो क्यों किसी पर मरते हो, जब घरवाले नहीं मानेंगे तो क्यों #Ishq करते हो।
बस हो गया मेरा, अब प्यार पर विश्वास नहीं करता हूं, वजह बन जाना किसी के जीने की, #Dhoka तो खैर सभी देते हैं।

तनहा ही बेहतर है किसी से बार-बार उसका वक्त मांगने से।
जो लोग जरूरत से ज्यादा सोचते हैं
वह लोग #Jindagi में कभी खुश नहीं रह सकते।
Read: हिंदी में मजेदार चुटकुले 2021

हमेशा डरते रहने से तो अच्छा है एक बार डर का सामना कर ही लिया जाए।
लोगों से #Rishte बनाकर एक बात सीख ली है ki किसी की अगर आप हद से ज्यादा फिक्र करोगे तो वह इंसान आपकी कभी #Kadar नहीं करेगा।

सिर्फ मरने के बाद ही नहीं कई बार #Jindaa लोग भी वापस लौट कर नहीं आते ।
छोड़ दिया लोगों के पीछे मरना क्योंकि
जिससे हमारी #Kadar ही ना हो तो उनसे बात क्या करना।
कुछ लोग #Waade नहीं करते लेकिन सब कुछ निभा जाते हैं।
Mohabbat नहीं है जो गलतियों पर साथ छोड़ दे, Mohabba जो आपकी 100 गलतियां सुधार कर भी हमेशा आपका साथ दे

Khushiyan तो पराई होती हैं जो सब में बांट दी जाती है,
सिर्फ #Dard ही अपने होते हैं जो अपने दिल में हमेशा रखने पड़ते हैं ।
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है
jise वह अपनी #Jindagi में सबसे खास जगह देता है।

कभी-कभी लगता है की पत्थर बन जाऊं और कभी #Roone को जी चाहता है
मैंने जब जब भी किसी पर ऐतबार Kiya है, तब तक थोड़ा-थोड़ा हर शख्स ने मुझे मार दिया।
बातें अगर कम हो तो बुरा लगता है और अगर ज्यादा हो तो डर लगता है ।
कभी-कभी अपने ही अपनों का ऐसा तमाशा बनाते हैं Ki अपने कहलाने के लायक नहीं होता।
मुझे अब जिंदगी के सब #Rishte झूठे लगने लगे हैं क्योंकि सबके होते हुए भी मैंने खुद को हमेशा अकेला पाया है।

कमाल है ना आंखें तालाब नहीं है फिर भी फिर भी भर आती हैं
और इंसान मौसम नहीं है फिर भी बदल जाता है ।
जो बुरे वक्त में आपका साथ ना देकर आपको आपकी कमियां गिनाने लग जाए
उससे ज्यादा मतलबी इंसान और कोई नहीं हो सकता ।
एक बात याद रखना किसी भी व्यक्ति को यदि आप ज्यादा सुधारना चाहोगे
तो वह आपका दुश्मन बन जाएगा।

Sad Quotes With Images in Hindi – तस्वीरों के साथ सैड कोट्स
आप #Himmat मत हारो
जब आपका वक्त आएगा तब आपको बेहतर नहीं बेहतरीन मिलेगा।
जो रिश्ता आपसे आपका स्वाभिमान ही छीन ले वह रिश्ता रिश्ता नहीं घुटन होता है ।
जिस प्यार में सम्मान ना हो वह प्यार प्यार नहीं चुभन होती है।

अगर जिस्म से लिपट ना ही Mohabbat है
अजगर से बड़ा कोई आशिक ही नहीं है।
छुपाए जाते हैं कुछ राज Mohabbat में कोई तीसरा बीच में यूं अचानक नहीं आता
कहते हैं की झूठ के पांव नहीं होते मगर फिर भी चलता बहुत है।
अपने आप को किसी के साथ का आदि मत बनाना
वरना आपकी #Khushiyan उसकी फुर्सत और मूड की मोहताज होकर रह जाएगी।

कुछ #Dard ऐसे होते हैं जिन का दायरा सिर्फ उन तक सीमित होता है
वो किसी और के साथ बांटे नहीं जा सकते
कई बार ज़िन्दगी में आप एक गलत रिश्ता हारकर
बहुत कुछ जीत जाते हैं।
जब आप किसी को बहुत ज्यादा #Value देने लगते हो तो
आपकी #Value उसकी नजर में गिर जाती है।

जो हमारे जज्बातों की #Kadar नहीं करते
उनके पीछे पागल होना प्यार नहीं, बेवकूफी है…
टूटे हुए दिल ने सिखाया है जिंदगी जीने का तरीका,
अब किसी की #Himmat है तो हमें गिरा कर दिखाएं।

पल भर में टूट जाता है एक उम्र का रिश्ता,
आंख से टकराते ही जैसे बेगाना हो जाता है आंसू।
खुदा जाने कौन सी कसर रह गई थी तुम्हें चाहने में
तुम तो जान ही ना पाए की हमने तो तुम्हें ही अपना खुदा मान लिया था।
कभी-कभी सारी दुनिया का प्यार भी एक इंसान के प्यार की जगह नहीं ले पाता।
गलत वो नहीं जो #Dhoka देते हैं गलत आप हो
जो उन्हें मौका देते हैं…

समझ नहीं आता कौन सी यादों के साथ मुझे #Jeena चाहिए
तेरे साथ बिताई Wo यादें जो दिल को #Dard दे जाती है
या Wo जब तेरे बिना मैं बहुत खुश रहता था।
सबसे ज्यादा #Dard तब होता है जब वही इंसान आपका #Dil तोड़ दे
जिसके लिए आपको पूरा विश्वास हो ki वह आपका दिल कभी नहीं तोड़ सकता।
कोई इंसान आपको #Dard नहीं देता, #Dard देता है आपका उसके लिए
बेइंतहा प्यार और उससे की हुई #Umeed
दिल टूटा जरूर है लेकिन फिर भी मैं ठीक हूं

जैसे आपकी जिंदगी से कुछ #Rishte और प्यार चले जाते हैं
विश्वास रखना ऐसे ही 1 दिन #Dard भी चला जाएगा।
Kabhi #Kabhi किसी #Rishte को भी छोड़ देना चाहिए
क्योंकि आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आप के #Rishte में कभी #Kadar नहीं होती ।
जब किसी #Rishte में आपको किसी के प्यार ,समय और परवाह के लिए भीख मांगने पड़े तो
समझ जाओ उस #Rishte को आप अकेले ही चला रहे हो…
हम से पहले भी लोगों की #Jindagi में खास लोग होते हैं और हमारे जाने के बाद भी लोगों की #Jindagi में खास लोग आते हैं
इसीलिए अपना चलाने से अच्छा है आप #Jindagi में आगे बढ़ जाओ।
इस हद तक तेरा साथ निभाया साथ छोड़ने के फैसले में भी
#Hamne तेरा ही साथ दिया
Jindagi में एक बात याद रखना, उसके पीछे कभी मत भागना
जिसे तुम्हारी कोई परवाह ही नहीं।

Best Love Quotes in hindi 2021 – बेस्ट लव कोट्स हिंदी में
Jo सब कुछ समझता है समझना भी उसे ही पड़ता है
भीड़ में खड़े रहना बहुत आसान होता है लेकिन अकेले खड़े रहने के लिए बहुत #Himmat चाहिए
जिंदगी इतनी भी मुश्कील नहीं है इतना हम समझ लेते हैं
बस कुछ बातें अगर नजर#Andaaz करना सीख ले तो जिंदगी आसान हो जाती है ।

आप बस अपने इरादे मजबूत रखी है
दुनिया क्या सोचती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता ।
Jindagi में कभी ऐसी आदत मत लगाना
जो आपकी कमजोरी बन जाए।
जिन्हें अपने प्यार की #Kadar होती है उसके लिए वक्त निकाल ही लेते हैं ।
झूठ की बुनियाद पर बनाए गए #Rishte
सच की एक मामूली सी चोट से टूट जाते हैं ।

खाली जेब और प्यार में मिला #Dhoka इंसान को वो सबक दिखा देते हैं
जो दुनिया का बड़े से बड़ा उस्ताद भी नहीं सीखा सकता।
प्यार में जान भी दे देते
लेकिन जो वक्त नहीं देता वह जान कहां से देगा।
किसी से बात करने का दिल ही नहीं करता न जाने क्यों सब अजीब से लगते हैं
मेरे बिना क्या अपनी जिंदगी गुजार लोगे
#Ishq हूं वही बुखार नहीं जो दवा से उतार लोगे।

अपने कभी नहीं Rulate , Rulate वो हैं जिन्हें हम अपना मानने की गलती कर बैठते हैं।
दिल में होते हैं वो किस्मत में नहीं होती
कभी अपने ही अपनों का एहसास तमाशा बनाते हैं ki अपने कहलाने के लायक ही नहीं रहे..
मुझे अब जिंदगी के सब #Rishte झूठे लगने लगे, #Sabke होते हुए भी मैंने खुद को हमेशा अकेला पाया।
जो बुरे वक्त में आपका साथ ना देता
आपको आपकी कमियां गिनाने लग जाए
उससे ज्यादा मतलबी इंसान और कोई नहीं हो सकता।

आप सिर्फ अपनी नजर में अच्छे बनो आपने सबकी नजर का ठेका नहीं ले रखा है ।
बस एक चाहत थी अपनों के साथ जीने की वरना पता तो हमें भी है कि मरना अकेले ही है।
उनसे मत डरिए जो आप से बहस करते हैं बल्कि उन से डरिए जो आपसे करते हैं।
दुश्मन बनाने के लिए जरूरी नहीं कि आप लड़ाई ही करें
बस सच बोलो बेशुमार दुश्मन आपके खानदान में ही मिल जाएंगे..

जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले, क्यूंकि लौटकर सिर्फ यादे आती है वक्त नहीं।
एक बात याद रख याद रखना किसी व्यक्ति को अगर आप ज्यादा सुधारना Chahoge तो आपका दुश्मन बन जाएगा
आप #Himmat मत हारो जब आपका वक्त आएगा, तब आपको बेहतर नहीं बेहतरीन मिलेगा
हजार चाहने वालों से एक साथ निभाने वाला बेहतर है।

Sad Love Quotes in Hindi – दुख भरे हिंदी कोट्स
जो रिश्ता आपसे आपका स्वाभिमान ही छीन ले वह रिश्ता , रिश्ता नहीं घुटन होता है ।
जिस प्यार में सम्मान ना हो वह प्यार प्यार नहीं घुटन होता है ।
कितना अनोखा सितम है इतनी बड़ी कायनात में खुद को किसी एक शख्स के लिए बर्बाद कर देना

कुछ तो मसला है मेरे दिल और दिमाग का,
मैंने तन्हाईओं में अक्सर इं दोनों को झगड़ते देखा है।
थोड़ी चालंकिया मुझे भी सिखा दे ए ज़िन्दगी क्यूंकि इस दौर में मासूमियत मुझे बहुत महंगी पड़ रही है।
कोई छुपाता है तो कोई बताता है कोई रुलाता है
तो कोई #Hansata है प्यार तो हर किसी को किसी न किसी से हो जाता है
फर्क सिर्फ इतना है आजमाता है और कोई निभाता है
कटी हुई है टहनियां कहां छांव देती हैं
कुछ #Dard ऐसे होते हैं जिनका #Dard सिर्फ उन तक सीमित रहता है
किसी ओर के साथ बांटे नहीं जा सकते ।

सबसे ज्यादा #Dard कब होता है जब वही इंसान आपका #Dil तोड़ दे
जिसके लिए आपको पूरा विश्वास है कि वह आपका दिल कभी नहीं तोड़ सकता।
एक टूटा हुआ इंसान या तो गम के अंधेरे में डूब जाता है या आसमान की ऊंचाइयों को छू लेता है
अब फैसला आपको करना है आप देखना चाहते हैं या आसमान को छूना।
आपका #Dard तब तक ठीक नहीं हो सकता जब तक आप वहां जाना नहीं छोड़ते
जहां से आपको #Dard मिला है ।

कोई इंसान आपको #Dard नहीं देता #Dard देता है आपका उसके लिए बेइंतहा प्यार और आपकी उससे की हुई #Umeed
अभी प्यार है तुझसे, हां अभी परवाह है तेरी
सोचता हूं तेरे बारे में लेकिन हां अब मेरी #Jindagi में मैं तुझे नहीं चाहता
दिल टूटा जरूर है लेकिन फिर भी मैं ठीक हूं
जैसे आपकी जिंदगी से कुछ #Rishte और प्यार चले जाते हैं,
विश्वास रखना ऐसे ही एक दिन #Dard भी चला जाएगा।

सच्ची Mohabbat करने के बाद भी अगर कोई आपका नहीं होता तो रोना मत
क्योंकि आपने वह खोया जो आपका कभी था ही नहीं और उसने वह खोया जो सिर्फ उसी का था
जिंदगी का सबसे कठिन फैसला वो होता है जब आप उस इंसान को अलविदा कहते हैं
जिसके साथ सारी जिंदगी जीने के सपने देखे हो।
कभी-कभी किसी #Rishte को किसी भी छोड़ देना चाहिए
क्योंकि आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आप के #Rishte में आपकी कभी #Kadar नहीं होती।
जब किसी #Rishte में आपको किसी के प्यार समय और परवाह के लिए भीख मांगने पड़े तो समझ जाओ
उस #Rishte को आप अकेले ही चला रहे हो, यानी कि एक तरफा Mohabbat

किसी इंसान की सच्चाई जानने के बाद भी अगर आप उसे अपनी जिंदगी से दूर नहीं करते तो सावधान हो जाओ
आपने अपनी जिंदगी के लिए खुद ही दुख खरीद लिए है
कोई आपके लिए कितना खास है उसकी खुशी आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है
अगर फिर भी नहीं समझ रहा है तो अब वक्त आ गया है यही दो #Lines आप खुद से कहें कि
आप खुद के लिए कितने खास हैं और आपकी खुशी आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है।
हम से पहले भी लोगों की #Jindagi में खास लोग होते हैं और हमारे जाने के बाद भी लोगों की #Jindagi में खास लोग आते हैं
इसीलिए अपना जी जलाने से अच्छा है आप #Jindagi में आगे बढ़ जाओ ।
कई बार #Jindagi में हार कर बहुत कुछ जीत जाते हैं।
कितना अजीब है ना कोई मरता रहता है बात करने के लिए
और किसी को Parwah तक नहीं होती
चेहरे #Ajnabi हो जाए तो कोई बात नहीं लेकिन रवैए #Ajnabi हो जाए तो तकलीफ देते हैं।
पता है मैं हमेशा खुश क्यों रहता हूं क्योंकि मैं खुद के सिवा किसी से कोई
#Umeed नहीं करता

Sad Quotes Images on Love – प्यार वाली दुख भरी तस्वीरें
एक दरवाजे पर लिखा था भीतर मत आना क्योंकि आज मैं दुखी हूं
पढ़े लिखे समझदार लोग सब वापस लौट गए… भीतर वही गया जिसे परवाह थी
जो हमारे जज्बातों की कद्र नहीं करते उनके पीछे पागल होना प्यार नहीं बेवकूफ Bhara मुश्किल काम है
मुझे तकलीफ नहीं होती चाहे कोई भी छोड़कर चला जाए
क्योंकि मैंने उन रिश्तों से #Dhoka खाया है जिन पर मुझे नाज़ था

कोई किसी का नहीं होता यह सब कहने की बात है अपना #Dard अपना होता है
और सहना भी इसे खुद ही पड़ता है।
टूटे हुए दिल ने सिखाया है जिंदगी जीने का तरीका
और किसी की #Himmat जो हमें गिरा कर दिखाएं ।
जब लोगों का मन भर जाता है तो लोग waise नहीं रहते पहले हुआ करते थे ।
सिर्फ मुंह से बोल देना काफी नहीं होता है दिल से साथ देना भी जरूरी होता है।
हो सके तो पास आकर देख मेरे दिल का #Dard
फासले से तो हर चीज छोटी नजर आती है।
पल भर में टूट जाता है एक उम्र का रिश्ता, आंख से टपकती आंसू जैसे बेगाना हो जाता है।

खुदा जाने कौन सी कसर रह गई थी तुम्हें चाहने में,
तुम तो जान ही ना पाए हमने तो तुम्हें अपना खुदा मान लिया था।
Jindagi में जिसे जितना #Pyar करोगे उतना ही रुलाएगा
लिख लो मेरे दोस्त, ये उसूल- आपके बहुत काम आएगा।
कोई जब बार-बार दिल दुखाए चाहत छोड़ देनी चाहिए
और जब बात इज्जत पर आए Mohabbat छोड़ देनी चाहिए ।
यह वह दौर है जहां पर मासूमियत बेवकूफी समझा जाता है।
Kadar करने वालों को हमेशा बे#Kadar लोग ही मिलते हैं
जो तुम्हें #Saach में चाहेगा वह तुमसे कुछ नहीं चाहेगा।
एक इंसान अगर आप को दो बार एक ही शब्द सिखाएं तो गलती उसकी नहीं आपकी है जनाब।

सिर्फ एक बहाने की तलाश होती है निभाने वाले को भी, और जाने वाले को भी ।
कभी-कभी सारी दुनिया का प्यार भी एक इंसान के प्यार की जगह नहीं ले पाता।
काश तुम भी जान पाते इंतजार का #Dard क्या होता है To समझ पाते हमारे एहसास
…और गलती हमारी भी है हमने कभी मौका ही नहीं दिया तुम्हें उस #Dard से रूबरू होने का
प्यार अगर सच्चा हो तो लोग आदत ही तो क्या अपनी पूरी शख्सियत ही बदल देते हैं।
जब किसी का अभिमान इतना बढ़ जाए कि आपका खैर चाहने वालों की भी बाते उसको चुभने लगे, तो समझ लेना अब उसकी खैर नहीं
रुलाने वाले अक्सर वही होते हैं जो कहते हैं कि हम तुमको #Jindagi में कभी #Roone नहीं देंगे।

कुछ लोग तो हमारी #Nafrat के भी काबिल नहीं होते और हम उन पर अपनी Mohabbat जाया कर देते हैं।
इंसान की #Kadar नहीं की जाती बल्कि
उसे बेवकूफ कहकर उसका मजाक उड़ाया जाता है
Rishte अगर जरूरतों से जुड़े हो तो कभी खुशी नहीं देते
और #Rishte अगर जज्बातों से जुड़े हो तो कभी साथ नहीं छोड़ते
जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका साथ दे
उससे ज्यादा प्यार आपको और कोई नहीं कर सकता
कुछ #Rishte बचाने के लिए अपने उसूल तोड़े हमने, जहां गलती भी नहीं थी वहां भी हाथ जोड़े हमने
पैसे रंग और रूप का गुरुर मत करो,
जो इंकार करता है वक्त की मार से जरूर टूटता है
कैरियर बना लो तब प्यार करो क्योंकि, आज के जमाने में लोग उन्हीं के साथ रहना पसंद करते हैं जिनके पास अच्छा फ्यूचर और अच्छा पैसा हो
Jindagi में एक बात हमेशा होती है, लोग #Dhoka वही से खाते हैं
जहां धोखे की गुंजाइश ही नहीं होती।
अनदेखे धागों से बांध गया कोई, वो साथ भी नहीं और हम आजाद भी नहीं।
बाय बोलने के बाद भी अगर बात होती रहे तो समझ लेना कि #Rishte दिल से निभाए जा रहे हैं मजबूरी से नहीं ।
Jindagi में पहचान बड़े लोगों से नहीं बल्कि साथ देने वालों से होनी चाहिए, तुम्हें क्या लगता है वह शख्स तुम्हारा अपना है जिसे चीख चीखकर अपना दुख बताना पड़ता है।
किसी के साथ में रोना किसी के साथ में हंसने से बहुत ज्यादा बड़ी चीज होती है।
जरूरी हो गया है #Dard में मुस्कुराते रहना क्योंकि #Dard में देखकर लोग सवाल बहुत करते हैं।
इंसान तारों की तरफ तब देखता है जब उसका धरती पर कुछ हो जाता है ।

One Sided Love Quotes in Hindi – एक तरफा मोहब्बत पर बने कोट्स
जो लोग ज़हर देने के भी लायक नहीं थे अब जिंदगी भर अपना हर रास्ते दे रहे।
रिश्तो का गलत इस्तेमाल कभी मत करना क्योंकि #Rishte तो बहुत मिल जाए, #Jindagi बार बार नहीं आएंगे।
साथ तो यह जिंदगी भी छोड़ देती है फिर लोगों से क्या शिकायत करना।
अच्छा बनना और अच्छे होने में बहुत फर्क है क्योंकि लोग अच्छा बनने के लिए न जाने कितने अच्छे लोगों की जिंदगी से जाते हैं
और जो अच्छे होते हैं वह हजार जिंदगीयों की जिंदगी बन जाते हैं।
जरा सी बात होती है तो लोग साथ छोड़ देते हैं।
पता नहीं Logon ki सच्ची Mohabbat खाली क्यों नहीं जाती ।
कई बार हमारी अपनी ही अक्सर हमें गलत समझ अच्छा लगता है

अब अकेले रहना जो भी मिलता है रुला के ही जाता है।
क्या जमाना है जब बात जरूरत की होती है तो सबकी जुबान
अपने आप भी ठीक हो जाती है
हर साल की यही कहानी है कुछ अपने #Ajnabi बन जाते हैं और कुछ #Ajnabi अपने बन जाते हैं।
जिस इंसान के ऊपर हम आंख बंद करके भरोसा करें और फिर वही इंसान भरोसा तोड़ दे तो सच कहूं तो वो इंसान ही नहीं, दुनिया ही अच्छी नहीं लगती।
Ruah से #Ruah का मिलन भी जरूरी hai, हाथों को थामना प्यार नहीं होता ।
परमात्मा को देखने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है बस तुम जहां महसूस करोगे, वही दिखाई देगा ।

किसी के रंग रूप की बुराई ना किया करो, सबको रब ने बनाया है
आप कोई स्पेशल ऑर्डर पर नहीं आए हो।
गलती हमारी ही थी जो हम उनसे ज्यादा बात करने लगे, जब हो गई हमें उनकी आदत वह हमें नजर #Andaaz करने लगे ।
अच्छे दिल वाले लोग जब तेज दिमाग वालों से रिश्ता बना लेते हैं तो हमेशा #Dhoka खाते हैं।
जिस उम्र में जो करने का मन हो उसी उम्र में कर लेना चाहिए वरना #Jindagi में Afsos बढ़ते जाते हैं।
जब भी रही शिकायत ही रही दुनिया को, कुछ कहने पर भी
चुप रहने पर भी।
रिश्तो में दूरी दूर होने से नहीं आती बस वक्त ना देने से आती है।
किसी से बात किए बिना तुम रह ना Pao, दोस्त समझ लेना बर्बादी के बहुत करीब आ गए
खिलौने टूटने पर सबके सामने रोया करते थे ताकि नया मिल जाए।
आज दिल तक टूट जाते हैं फिर भी मुस्कुराते रहते हैं कि कहीं किसी को पता ना चल जाए ।

किसी के लिए #Roone से क्या फायदा जो आपका प्यार नहीं समझ सकते वो आप का #Dard क्या समझेंगे।
बार-बार अपमानित होने के बाद जो आप से जुड़ा रहे यह जरूरी नहीं कि वो निर्लज है,
सच तो यह है उसकी #Jindagi में आपका स्थान उसकी #Ijjat से भी बढ़कर है।
पहले #Waade, फिर बंदिशे, फिर #Dhoka और फिर #Nafrat।
कुछ इस तरह का हो गया है आज कल का प्यार।
कुछ लोग अपनी अकड़ कि वजह से , ना जाने कितने #Rishte खो देते हैं।
निभाने वाला आपकी हज़ार गलतियां भी माफ कर देगा ओर छोड़ कर जाने वाला,
आपकी एक Choti सी गलती पर भी आपको छोड़ कर चला जाएगा।
गलतफहमी का एक पल भी इतना ज़हरीला होता है।
जो प्यार भरे 100 लम्हों को भी एक पल में भुला देता है।
Kabhi #Kabhi बहुत कुछ कहने का दिल करता है लेकिन यह सुनने वाला भी को है।
आपके लिए सबसे बड़ी जीत पता Hai क्या होगी, जब तुम उसे खामोशी से माफ कर दो,
जिसने तुम्हें सबसे ज़्यादा #Dard दिया हो।
मतलबी दुनिया मतलबी लोग मतलब के लिए बात किया करते हैं
जब तक आप से मतलब है सबसे अच्छे हैं और जब मतलब खत्म हो जाएगा तब आप सबसे बुरे है।
Rishte में एक दूसरे की तरह होना जरूरी नहीं है, उसे भी होना जरूरी है
जिद, है तो जिद ही सही लेकिन #Ijjat के आगे कुछ भी नहीं ।
जो दिल से दिल को जोड़ सकें वह पास नहीं रहा, जो अपनापन महसूस हो सके वह #Andaaz नहीं रहा।
जो पॉजिटिव सोचता है उसे कोई जहर नहीं मार सकता
और जो नेगेटिव सोचता है उसे कोई दवाई नहीं बचा सकती।

True Love Quotes in Hindi – ट्रू लव हिंदी कोट्स
जिससे #Umeed थी कि वह हमेशा साथ निभाएगा, लेकिन जब मेरे हालात बदले तो वो भी बदल गया।
अनुभव कहता है कि सोच समझ कर बोलना चाहिए
क्योंकि लोग जितनी जल्दी बात नहीं मानते उससे ज्यादा #Jaldi बुरा मान जाते हैं।
इंसान कब बदल जाता है पता ही नहीं चलता, और हम सोचते रह जाते कि हमारी गलती क्या थी।
दुख और परेशानी से जो अनुभव और सीख मिलती है, वह किसी स्कूल कि किताबों में नहीं ।

बात याद रखना कि माफी गलती कि होती है धोखे कि नहीं।
दिल कि बात दिल में रहे तो ही अच्छा है और अगर जुबान पर आ जाए तो वह बात पराई हो जाती है।
इस दुनिया में ज़रूरत से ज़्यादा अच्छा होना भी आपको ज़रूरत से ज़्यादा जलील करवा देता है।
मजा तो तब #Rishte में, जब वो भी आपको खोने से उतना ही डरे जितना कि आप डरते हो।

अगर सच बोलने का Shokh रखते हो ना , तो #Jindagi में अकेले चलने कि भी #Himmat रखना
बड़ी अजीब है ये दुनिया यह झूट बोलने से नहीं बल्कि सच बोलने से #Rishte टूट जाते हैं।
मेरे पिता ने मुझे एक बात सिखाई थी कि
दिखावे के अपनेपन से हकीकत कि दूरियां ही अच्छी हैं।
गलती होना और गलत होना दोनों अलग बाते है , क्योंकि माफी गलती कि होती है गलत कि नहीं।
Roone से इंसान कमजोर हो जाता है, यह एकदम गलत बात है
जबकि रो रो कर इंसान सबसे मजबूत हो जाता है।
मत मिलाया कर उनसे ए खुदा , जब निभाने कि चाहत दोनों तरफ से हो तो कोई रिश्ता खत्म नहीं हो सकता।
जहां आपका होना ना होना एक बराबर हो वहां आपका ना होना ही बेहतर है ।

जो लोग आपका वक्त पर रिप्लाइ नहीं देते वो वाक्त पर साथ क्या देंगे।
इंसान जितना ONLine होता जा रहा है,
इंसानियत उतनी ही ऑफLine होती जा रही है।
Waade करने वाले तो बहुत मिले तलाश तो उसकी है को उन्हें निभाना जानता हो।
छोटी सी जिंदगी ने बहुत बड़ा सबक दी है Ki रिश्ता सबसे #Rakho,
लेकिन #Umeed किसी से मत रखो।
एक बात याद रखना , आप अपने मा बाप के आंखों के तारे हो , इसलिए किसी ओर के लिए टूट मत जाना।
इंसान बुरा तब बनता है, जब उसकी अच्छाई का लोग नाजायज फायदा उठाते हैं।
मुझे भी बोलना पसंद है लेकिन उनसे जो सुनना पसंद करते हैं।
हर जिद पूरी की है , मेरे मां बाप किसी खुदा से कम नहीं।

बेहिसाब हसरतें मत पालिए , आपको जो मिला है उसे संभालिए।
नाराज़ तो हम सबसे #Khushiyan ही होती है, क्योंकि गम के इतने नखरे नहीं होते।
हमे कोई पहचान नहीं पाया , क्योंकि कुछ तो अंधे थे और कुछ तो अंधेरे में थे।
ज़िन्दगी में कुछ करना चाहते हो, तो अपने फैसले खुद लेना सीख Lo ,
दूसरों के भरोसे रहोगे तो मजाक बन कर रह जाओगे।
लोग हमारी #Kadar तब करते है जेब हम उनकी ज़िंदगी से बहुत दूर चले जाते हैं।
जो इंसान अपनी भावनाओं से #Ladna सीख गया,
समझ जाओ वो #Jeena सीख गया।
सब लोग को खुश रखने कि कोशिश छोड़ दो, लोग तो भगवान से भी दुखी रहते हैं।
भीड़ से कोई मतलब नहीं, बस कोई एक हो जो दिल से मेरा अपना Ho।
अगर खुश रहना चाहते हो ना , तो दुनिया से अपना #Dard छुपाना सीख लो।
जब कोई आपसे दो कदम पीछे हट जाए, तो उससे दस कदम पीछे हट जाओ,
भलाई इसी में है।
उस इंसान के लिए कभी मत रोना , जिसने आपसे आपकी खुशी चीन ली हो।
खुश तो वो रहते है जो जिस्म से Mohabbat करते हैं।
#Ruah से Mohabbat करने वालो को तड़पते हुए देखा…

हमे तो गुमान था कि कोई दुश्मन हमारी जान ले ही नहीं सकता था , लेकिन मेरे दोस्त तुम्हारा तो हमे खयाल ही नहीं था।
जो देखे के भी तुम्हें अनदेखा कर De , तुम उसे पहचानने से भी इंकार कर देना।
Dard तो हर इंसान के दिल में होता है , खूबसूरत वह है जो इसे समझता है।
Jindagi में कुछ #Dard ऐसे होते हैं जो जीने नहीं देते
और कुछ फ़र्ज़ ऐसे होते हैं जो मरने नहीं देते।
टेंशन इतनी ही लेनी चाहिए जीतने से काम हो जाए , इतनी नहीं कि हमारा काम ही तमाम हो जाए।
घाओं के कष्ट से भी ज़्यादा दुखदाई होता है, लोगों का झूठा लगाव
माना कि सादगी का दौर नहीं , लेकिन सादगी से अच्छा Cheej और नहीं।
मैंने देखा है ये आलम इस ज़माने में , लोग थक जाते हैं रिश्तों को निभाने में।
जब आपका ज़मीर गुलामी का आदि हो जाता है , तब आपकी ताकत मायने नहीं रखती।
कभी रास्ते अलग हो गए तो कभी लोग।

अगर #Jindagi में कुछ करना चाहते हो ना , तो अपने फैसले खुद लेना सीख लो , दूसरों के भरोसे रहोगे तो मज़ाक बन कर रह जाओग।
कुछ लोग हमारी #Kadar तब करते हैं, जब हम उनकी ज़िंदगी से बहुत दूर चले जाते हैं ।
जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ दे , यकीन मानना वो आपका कभी नहीं है सकता ।
जो इंसान अपनी भावनाओं से लड़ना सीख गया समझ जाओ वो #Jeena सीख गया।
सब लोगो को खुश रखने कि कोशिश छोड़ दो क्योंकि कुछ लोग तो यहां खुदा से भी नाराज़ रहते हैं।
मुझे रिश्तों कि भीड़ से कोई मतलब नहीं , बस कोई एक हो जो दिल से मेरा अपना हो।
हमे तो गुमान था कि कोई दुश्मन हमारी जान ले ही नहीं सकता था, लेकिन मेरे दोस्त तुम्हारा तो हमे खयाल ही नहीं था।
Jindagi में कुछ #Dard ऐसे होते हैं, जो जीने नहीं देते
और कुछ फ़र्ज़ ऐसे होते हैं जो मरने नहीं देते।
मतलबी दुनिया मतलबी लोग मतलब के लिए बात किया करते हैं,
जब तक आपसे मतलब है Aap सबसे अच्छे हैं और जब मतलब खत्म हो जाएगा तो सबसे बुरे
रिश्तों में एक दूसरे की तरह होना जरूरी नहीं है
बल्कि एक दूसरे के लिए होना ज़रूरी है।
ज़िद है तो ज़िद ही सही लेकिन #Ijjat से बढ़कर कुछ नहीं ।
जो दिल को दिल से जोड़ सके, वो अल्फ़ाज़ नहीं रहा जो अपनापन महसूस हो सके, वो #Andaaz नहीं रहा ।
इंसान कब बदल जाता है पता ही नहीं चलता , और हम सोचते रह जाते कि हमारी गलती क्या थी ।
दुख और परेशानी से जो अनुभव और सीख मिलती है
वह किसी स्कूल कि किताबों में नहीं ।
जो #Dhoka दे और गलती करे तो एक बात याद रखना कि माफी गलती कि होती है धोखे Ki नहीं ।
खुद को खुश रखना आपकी अपनी ज़िम्मेदारी है ।
इंसान #Saach में हार जाता है , खामोश रहते रहते , साफाई देते देते , #Rishte निभाते निभाते और उन्हें मनाते मनाते ।
जैसे गुजरती है जिंदगी , गुजार लीजिए अब ये कोई महफ़िल तो नहीं कि रोज़ मज़े देगी।
Kabhi #Kabhi इंसान ना टूटता है ना बिखरता है , बस हार जाता है कभी किस्मत से तो कभी अपनो से।
मैं नहीं जानता कि रिश्तों में बेवफाई क्यों मिलती है,
लेकिन इतना जरूर जानता हूं कि जब लोगों का दिल भर जाता है तो लोग छोड़ कर चले ही जाते हैं।
मैं अंदर कुछ और बाहर कुछ, बन नहीं पाता हूं इसलिए अकेला हो जाता हूं

Quotes on Love in Hindi – प्यार पर आधारित कोट्स
जाने कब कब किस किस ने तरसाया है मुझे , यहां तनाईयों की बात मत पूछो , यहां तन्हाइयों ने भी मुझे #Rulaya है।
अगर प्यार हो तो सच्चा होना चाहिए टाइम पास करने के लिए फोन ही काफी है।
मैंने अपनी सारी ज़िन्दगी कि कहानी #Shabdon में उतारी, आप तो बस सुनते हैं.
हमने तो जी है जिंदगी
दिल अकेला था , और गम हजारों थे और हमे हजारों ने लूटा है।
मैं ही कसूरवार हूं अपने हालातों का,
बस यही कहकर मैंने सब के सर से इल्जाम हटा दिए।
एक टीका Mohabbat ki रोकथाम का भी लगाना चाहिए था क्यूंकि सबसे ज़्यादा मरीज़ इसी बीमारी के है..
जब कोई समझे ही ना तो उसे समझाना ही छोड़ दो और जब कोई माने ही ना तो उन्हे मनाना ही छोड़ दो
और जिस #Rishte में आपकी #Kadar ओर #Ijjat ना हो उस #Rishte को आप निभाना ही छोड़ दो।
कुछ लोग को भगवान हमारी ज़िन्दगी से इसलिए निकाल देता है ताकि हमारी ज़िन्दगी ना खराब हो।
Rishte निभाना Ki तलब हो तो वक्त मिल ही जाता है,
ये टाइम ना मिलना तो दिखावटी लोग ही करते हैं।
मेरे #Jindagi में रहने के लिए कोई शर्त नहीं है तय तो तुम्हें करना है कि तुम्हारी #Jindagi में मेरी अहमियत क्या है।
स्वाद की लालच छोड़ दो, तो रिश्तों को लाभ है, Or विवाद छोड़ दो तो
रिश्तों को Labh है और अगर रिश्तों को छोड़ दो तो जिंदगी को लाभ है।
जिन्हें हम अपनी जिंदगी समझ कर बैठते है, वह हमे अपना वक्त समझ कर गुजार देते हैं।
जिसे आप हद्द से ज़्यादा प्यार करो, वो आपको प्यार ही नहीं करता , लेकिन सच तो ये है कि प्यार करने वाले से तो कोई प्यार ही नहीं करता है।

जब वक्त ही खिलाफ हो जाता है तो इंसान अपना सब कुछ हार जाता है।
तुमसे मिलने से पहले हम अकेले ज़रूर थे
लेकिन Tumse मिलने के बाद हम तनहा हो गए हैं।
हम सपने कुछ और देखते हैं और जिंदगी हमे कुछ और ही दिखा जाती है।
बुरा वक्त तो एकदम बदल ही जाता है, लेकिन याद रहते हैं बदले हुए लोग।
ये जो जिंदगी कि कहानी है हर दिन एक नई परेशानी है, कुछ तो लोगों की मेहरबानी है और कुछ अपनी ही नादानी है।
मै ठीक नहीं हूं ये कहने के लिए कोई खास चाहिए,
वरना कोई पूछे तो मैं ठीक हूं… यही कहना पड़ता है।
जब आपके लाख बार समझाने पर भी कोई ना समझे, लाख मनाने पर भी ना माने तो समझ लेना कि अब आपके बदलने का वक्त आ गया है।
बहुत मजबूत हो जाते हैं वो लोग जिनके पास कुछ नहीं होता,
अगर वो तुम्हारे बिना जी सकता है तो उसे बता दो कि Marooge तुम भी नहीं
अकेलापन क्या होता है, कोई पूछे ताजमहल से, उसे देखने सब आते हैं लेकिन रहता कोई नहीं है।
कुछ #Dard हम सिर्फ महसूस कर सकते हैं किसी को बता नहीं सकते ।
मत कर तमन्ना किसी को पाने की , बड़ी बे#Dard निगाहें हैं इस ज़माने ki
खुद को इतना काबिल बना मेरे दोस्त कि लोग तमन्ना करे तुझे पाने ki..
जो कभी शिकायत नहीं करते #Dard उनका भी होता है

लफ्ज़ तो वही होते हैं , लेकिन जब बात मदद कि आती है तो अचानक से मिठास झरने लगती है।
गजब का मेरे दिल में उसका वजूद है , में खुद से दूर हूं और वो मुझमें मौजूद है।
तुम्हारे हैं तुम्हारे रहेंगे हम , हजार बार ये कहकर भी लोग मुकर जाते हैं।
LOG #Nafrat खुलकर और Mohabbat छुपकर करते हैं
हम अपनी ही बनाई दुनिया से इतना डरते हैं।
पीछे मुड़कर देखना छोड़ दो खुद को लोगों की नजर में गिराना छोड़ दो।
जो लोग तुम्हें ना समझ सके उन्हें समझाना छोड़ दो।
जवानी है बहुत यार मिलेंगे, लेकिन जो तुम्हारी झुर्रियां चूमे
ज़िन्दगी में कोई ऐसा दिलबर तलाश करना
कुछ #Rishte टूट जरूर जाते हैं लेकिन कभी खत्म नहीं होते।
यह दुनिया सिर्फ प्यार की बातें करती है
मगर चलती अपने मतलब से है।
रावण की जिंदगी से मैंने एक बात सीखी है
अपनी राज किसी से छुपा के रखना चाहे वह कोई दोस्त हो या आपका भाई हो।
कोई साथ दे या ना दे
खुद से बढ़कर हमारा हमसफर और कोई नहीं होता।

सारे गम मिलाकर देख लिए , लेकिन तेरे जाने का गम सबसे ज्यादा है।
खाना हो या Mohabbat,
हद्द से ज्यादा हो तो छोड़ कर चला जाता है।
वाफादर साथी की वहीं निशानी , वो तुमसे तुम्हारा वक्त मांगेगा , जिस्म और दौलत नहीं।
प्यार की बस इतनी कहानी है, दो दिल है , तीन लफ्ज़ हजारों ख्वाहिशें हैं और बेइंतहा #Dard
Kabhi #Kabhi किसी की ज्यादा पास होना भी उसको खोने का कारण बन सकता है
क्योंकि Ankhen भी उनमें रहने वाले #Anshu को तब तक नहीं देख पाती
जब तक वह आंखों के अंदर रहते हैं।
जब कभी तुम्हें लगे कि तुम रास्ता भटक रहे हो तो याद रखना
#Kabhi #Kabhi नए रास्तों के लिए #Rasta भटकना पड़ता है ।
तसल्ली देने वाले बहुत मिलेंगे लेकिन सच में सहारा देने वाले बहुत कम लोग मिलेंगे
कौन कहता है जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है
जब तुम Raat में सो कर सुबह उठते हो तब भी तो तुम्हें एक नया जन्म मिलता है।
कभी-कभी शक्कर जैसे दिखने वाले लोगों के इरादे बहुत #Kadwe होते हैं
और कभी-कभी खडूस दिखने वाले लोगों के इरादे बहुत #Achee होते हैं।

Sad Images in Hindi – सैड कोट्स तस्वीरें
जिंदगी बनाने के लिए एक सच्चा साथ ही काफी होता है
और #Jindagi मिटाने के लिए एक छोटा सा धोखा
भले ही #Sapne टूटे या पूरे हो जाए, लेकिन जो सपना टूटने पर भी हमारा साथ नहीं छोड़ते असलियत में वही अपने होते हैं..

किसी का अपमान करके कभी Proud फील मत करना
क्योंकि किसी का अपमान करते वक्त तुम खुद अपना सम्मान खो देते हो।
अगर कोई इंसान आपकी जिंदगी में अच्छा Character निभा रहा है तो उसको भूल कर भी धोखा मत देना
और भूल कर भी शक मत करना नहीं तो तुम्हारी कहानी का एक #Hero लापता हो जाएगा
आखिरी दो बातें उस इंसान के लिए, जिसको मानो तो वह भगवान से भी बड़ा है।
एक बूढ़ी Maa ने कहा मेरा बेटा बचपन से ही भुलक्कड़ है, इसलिए वह आज अपने नए मकान में एक छोटा सा कमरा बनवाना #Bhul गया

जिस प्रकार एक छोटी सी माचिस की तीली किसी चीज को जलाने के लिए सबसे पहले अपनी कुर्बानी देती है,
उसी तरह एक #Maa अपने फूल से बच्चे को जन्म देने के लिए अपनी सुंदरता की कुर्बानी पहले ही दे देती…
जिंदगी में कुछ हासिल कर पाओ या ना कर पाऊं लेकिन
अगर मां-बाप को खुश कर दिया तो उसी वक्त जिंदगी में तुम्हारी जीत #Fix हो जाएगी
उसने मुझे बोला की Aapke pass बिल्कुल भी #Dimag नहीं है तो मैंने भी उसकी आंखों में आंखें डाल कर कहा,
चलो अब तो मान जाओगे #Ki मैं हर रिश्ता दिल से निभाता हूं #Dimaag से नहीं…
थोड़ी लाख कोशिशों के बाद भी अगर कोई तुम्हारी सच्चाई पर विश्वास ना करें तो फिर Smjhna या तो अंधा है, या अंधेरों में है…

अगर कोई इंसान तुम्हें नीचा दिखाने की कोशिश करता है तो Fikrr ना करना।
एक मच्छर तुम पर डंक मार सकता है लेकिन तुम उस पर danq नहीं मार सकते
क्योंकि सब में कोई ना कोई खास बात होती है कई बार बड़े हैसियत वाले लोग वह काम नहीं कर पाते जो छोटी हैसियत वाले लोग कर लेते हैंइसलिए अपने आप को #Chota मत समझना
अगर कोई खाली हाथ वापस आता है to यह मत समझना ki तुमसे कुछ मांगने आया है, हो सकता है उसने अपना सब कुछ बांट दिया हो।

चरित्र को कुर्बान करके कभी भी पैसो के पीछे मत भागना..
अमीर होकर घर के बाहर कुत्तों से सावधान लिखने से अच्छा है #Gareeb होकर घर के बाहर अतिथि देवो भव आ लिखे..
कभी अपने स्टेटस पर घमंड मत करना
क्योंकि जब #Kismat लात मारती है तो अच्छे-अच्छे Fakirr बन जाते हैं और फकीर बादशाह..
अगर हालात ना बदल सके तो अपनी आदतें बदल लेना
#Kismat नहीं बदल सकते तो अपने सपनों को जिद में बदल लेना
मंजिल तो फिर भी मिल जाएगी, बस जीने का अंदाज बदल लेना..

Sad Feeling Images in Hindi – हिंदी में देखिए सैड फीलिंग की तस्वीरें
Gareebon के बस्ती में जब कोई गुब्बारे बेचने वाला आता है तो उसी दिन कई बच्चों का बर्थडे बन जाता है
अमीरों की बस्ती में जब कोई गुब्बारे वाला आता है तू कहीं पेड़ की छाया में भी खड़े होने को तरसता है..
पैसे कमाया जा सकता है इंसानियत नहीं, नाम कमाया जा सकता है इज्जत नहीं,
शहीद होने के बाद तिरंगा कमाया जा सकता है कफन नहीं..
जब उनसे मोहब्बत थी उनके पास वक्त ना था
और आज जब हमारे पास वक्त है उनसे मोहब्बत नहीं,
उनको ही मांगा था उनसे मोहब्बत में और बड़ी देर से समझ आया
हमें हमारी tarah कोई पागल नहीं जो प्यार में खुद को ही लुटा दे
जल्दबाजी में हम जिनके साथ उम्र बिताने के ख्वाब देख लेते हैं
बहुत #Dard होता है जब पता चलता है की वह सिर्फ हमारे साथ अपना दिल बहला रहे।

जिसे देखा #Roote हुए ही देखा यह #Ishq है या किसी की बद्दुआ
चाहे Kitna ही Kamiya हो तो तुझमें पर झूठे #Waade करने में तुझे कोई हरा नहीं सकता ।
अब #Fark नहीं पड़ता तेरे होने ना होने से तुम मेरे साथ कब था जो तेरे जाने का गम करो।
Saach में KITNA मजबूर Hain ,फोन हर पल हाथ में है और जवाब देने का वक्त नहीं ।
एक सवाल है, सब जानते हैं की Ijjat गवा के प्यार नहीं करना चाहिए
फिर भी लोग अपनी इज्जत गवा के प्यार के पीछे ही क्यों मरते हैं
क्या यह आपकी कमजोरी है या ना समझी।
Mohabbat में किसी का बुरा वक्त तब शुरू हो जाता है
जब वह किसी से यह कह दे मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता ।

Dard तब नहीं होता जब लोग साथ छोड़ देते हैं , #Dard तब होता है जब लोग भरोसा तोड़ देते हैं।
मसला यह नहीं की #Dard Kitna है,
मसला यह है की परवाह KISको है।
जब तक हम चुप रह कर सब बर्दाश्त कर लेते हैं तभी तक सबको Achee लगते हैं ।
एक छोटा सा Jhuth भी एक बहुत बड़े विश्वास को तोड़ सकता है।
Kitna अजीब हुआ हमारे साथ लोग हमें धोखा देते रहे और हम इतने दिल के साफ रहे, उन्हें लगातार मौका देते रहे ।

कुछ बातें समझने से नहीं खुद पर बीतने से ही समझ में आती है, हम जिन्हें मुफ्त में मिल जाते हैं हमारी कदर न करना
वह अपना हक समझ लेते है
जरूरी नहीं की आपकी जिंदगी में हर #TOFFAN आंधियां ही लेकर आए
कुछ Toofan ऐसे भी होते हैं की आप का रास्ता साफ कर जाते हैं ।
आप अभी किसी को जबरदस्ती नहीं कर सकते की वह आपसे प्यार करें या चाहे पर उनसे दूर जाकर आप
उन्हें यह अहसास जरूर करा सकते हैं की उन्होंने क्या #Khoya है ।
जो इंसान आपसे #Saach में प्यार करता है
उसके साथ खुश रहने के लिए आपको बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ेगी बस आप खुश रहोगे।
प्यार तो चूहे की खेल की तरह है जिसके जज्बात सच्चे हैं उसकी हार पक्की है ।
आप अपने आप को किसी को इतना भी मत दे दो की 1 दिन आप ही Gayab हो जाएं
अगर आप #Farishte भी बन जाए तो भी आप को बुरा कहने वाले मौजूद रहेंगे
जो लोग बहुत ज्यादा Pyaar जताते हैं अक्सर एक दिन छोड़कर चले जाते हैं ।
मैं वो खुशनसीब इंसान हूं जो हर किसी को मतलब होने पर याद आता हूं ।
वजह चाहे जो भी हो धोखा धोखा होता है
उम्र भर बने रहेंगे लोग दोस्त आपके, उम्र भर आप लोगों के काम आते रहो।
कत्ल करके जाता तो दुनिया की नजरों में आ जाता, Mohabbat में धोखा देकर छोड़ दिया
किसी ने पूछा हमसे आजकल क्या करते हो
हमने भी कहा, Mohabbat और #Bharosha छोड़कर सब..
खामोशी की वजह तुमसे #Ishq है वरना मुझे तमाशा हम भी बना देते दिखावे के रिश्तो में रहने से अच्छा है
आप अपनी मौज में रहो।
Kitne मजबूर है ना जनाब नियत साफ रखो मजबूरियां अपने आप #Kat जाएंगे ।
इन फसलों के पीछे हर फैसले तुम्हारे थे
वह Khush है इतना आजकल की मन ही नहीं करता उनसे पूछो की हमारी याद आती है या नहीं।
जो कहता था की हम सिर्फ तेरे हैं आज पता चला की
उनकी इस #Line के पीछे बहुत से चेहरे हैं।
Kasam खाते हैं जो लोग सात जन्म तक साथ निभाने के
वक्त आने पर सात कदम साथ उन से चला नहीं जाता।
Royega वो शख्स भी एक दिन हमें किसी और के साथ हंसता हुआ पाएगा।
बंद कर दिए तेरे लिए दिल के दरवाजे हमने अपने,
यह मेरा दिल है कोई खिलौना नहीं जो हर बार खेल जाओगे।
वह कहते थे तू तो मेरा #Bhagwan है वह कहते थे तू तो मेरा #Bhagwan है
यह समझ में तब आया जब लोगों को भगवान से प्यार करते नहीं हमेशा मांगते देखा..
सोच अलग हो सकती है हमारी मगर प्यार में खुद को लुटा देने की ताकत तेरे जैसे मतलबी इंसान के बस की बात नहीं है।
जो कहते थे की मर जाएंगे तेरे बिना,
पता चला बड़ा नाचते हैं आजकल गैरों की #Mahfilon में।
वह कहते हैं की तुम हमें समझते ही नहीं वह कहते हैं की तुम हमें समझते ही नहीं वह सही कहते हैं
अगर उन्हें समझ जाते तो कभी हमसे Mohabbat नहीं करते।
जब कोई इंसान वही गलती बार-बार करें जो तुम्हें #Dard देती है तो समझ जाओ
वह तुम्हारा साथ नहीं चाहता वह तुम से छुटकारा चाहता है।
सोचते थे की कैसे जी पाएंगे तेरे बिना शुक्रगुजार हूं तेरा तूने ही सिखा दिया वक्त ना देकर तेरे बिना #Jeena।
उसके लिए दुनिया की हर खुशी खरीदने के लिए हम इतने खो गए की कभी यह ख्याल ही नहीं आया
उन्होंने तो कभी कागज का फूल नहीं #Kharida हमारे लिए।
अपनी हर गलती को वह मजबूरी का नाम देकर हमें #Dhoka देते गए
और हम नासमझ उनकी हर बात को सच समझ बैठे।
वक्त कैसे मिलता उन्हें हमारे लिए क्योंकि उन्हें अभी बहुत कुछ पाना है
जमाने से अब हर कोई हमारी तरह प्यार में खुद को तो नहीं बता सकता ना
ज़िन्दगी में दो तरह के लोग ही हमें Rulate हैं। एक अपने , दूसरे बहुत ज्यादा अपने ।
कीतना ही सच्चाई से निभा लो तुम #Rishte ,
पर जिसे बदलना होता है ना वो बदल ही जाता है।
अक्सर उन्ही लोगो को हमारे #Dard और तकलीफ का एहसास नहीं होता जो कहते हैं की तुम्हे तुमसे ज़्यादा जानते हैं।
कुछ लोग हमारे दिल में बहुत Shokh से अपना घर बना लेते हैं ,
लेकिन जब उसमे रहने की बारी आती है तो अपना ठिकाना बदल देते हैं।
आजकल आईना भी लोगो की तरह हो गया है , जो सामने आता है उसी की हो जाते हैं।

Jindagi में हमें यह जरूर समझ में आता है कौन हमारा अपना है और कौन पराया
लेकिन जब तक यह समझ में आता है ना तब तो बहुत देर हो जाती है।
सारी दुनिया से झगड़ कर तुझ पर विश्वास कीया था लेकिन आखिर में वही सच निकला जो लोगों ने कहा था ।
जिस इंसान को कभी हमें खोने का डर नहीं था उस इंसान को हमारे ना होने का अफसोस क्या होगा ।
तुम्हारे #Roone से किसी को फर्क नहीं पड़ता और अगर पड़ता तो
तुम्हें रोना ही नहीं पड़ता ।
कुछ लोगों को हम अपनी जिंदगी से आशा तो कर पाते हैं लेकिन कभी माफ नहीं कर पाते।
जिन की खुशी के लिए हम अपनी सारी #Khushiyan कुर्बान कर देते हैं
हमें रुलाने से पहले उन्हें एक बार भी नहीं सोचते।
सच तो यह है की लोग बदलते नहीं बस एक दिन उनके झूठे नकाब उतर जाते हैं।
जो भरोसा ही टूट जाता है तो माफी मांगने का कोई मतलब ही नहीं रहता।
जब दिल दुख में और #Ruah #Dard में लिपटी हो तो दुआ कमाल की निकालती है।
वास्तव में हमारी अपनी हमें कभी #Dard नहीं देते तब तो वह देते हैं
जिन्हें हम अपना समझने की भूल कर बैठते हैं।
पहले घर कच्चे और इस तक पक्के हुआ करते थे
अब घर पक्के #Rishte KACHEE हो गए हैं।
Read: Carry Minati Jokes in Hindi
फाइनल वर्ड्स:
Sad Quotes in Hindi में हमने वन साइडेड लव, ट्रू लव, वेरी हार्ट टचिंग सैड कोट्स और 2021 के नए-नए कोट्स हिंदी में दिए हैं। हमने इस लेख को आपकी जरूरतों के हिसाब से बनाया है जहां Quotes की Photos भी दी गई है। आप इसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों को दिखाइए।