लक्ष्मी बॉम्ब कास्ट, रिलीज डेट, रीमेक, पोस्टर- Laxmi Bomb Wiki Hindi

लक्ष्मी बॉम्ब अक्षय कुमार स्टारर की आगामी कॉमेडी-हॉरर फ़िल्म है , जिसका निर्देशन राघव लॉरेंस द्वारा किया गया है। फिल्म में (Cast)अक्षय कुमार के अलावा अमिताभ बच्चन, कियारा आडवाणी, तुषार कपूर, आर माधवन और शोभिता धुलिपला मुख्य भूमिकाओं में देखेंगे। कहा जा रहा है कि फ़िल्म Laxmi Bomb 2011 की तमिल फिल्म Kanchana की remake है। लेकिन अक्षय का कहना है कि इसका किसी फ़िल्म से लेना देना नही है फ़िल्म की कहानी बिल्कुल नही है।

लक्ष्मी बॉम्ब कास्ट, रिलीज डेट, रीमेक, पोस्टर, स्टोरी हिंदी में

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार इस फ़िल्म एक अनोखे अंदाज में नजर आने वाले हैं। अक्षय का लुक इस फिल्म में बिल्कुल अलग लग रहा है वे इस फिल्म में किन्नर भूत(Horror movie) का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

फिल्म का नाम  लक्ष्मी बॉम्ब
डायरेक्टर  राघव लॉरेंस
प्रोड्यूसर  मिस्टर एडी
लेखक  राघव लॉरेंस और फरहाद सामजी
मुख्य कलाकार  अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, माधवन और शरद केलकर
म्यूजिक डायरेक्टर  मंज म्युसिक और तनिष्क बागची
सिनेमैटोग्राफी  वक्री
एडिटर  अकी बलि
प्रोडक्शन कंपनी  मिस्टर एडी प्रोडक्शन
डिस्ट्रीब्यूटर  फॉक्स स्टार स्टूडियोज
रिलीज डेट  22 मई 2020 (रिलीज डेट टला)
भाषा  हिंदी
देश का नाम  भारत (बॉलीवुड)
पोस्टर लक्ष्मी बॉम्ब कास्ट, रिलीज डेट, रीमेक, पोस्टर- Laxmi Bomb Wiki Hindi
बजट  100 करोड़ रुपए
म्यूजिक कंपनी  टी सीरीज
रीमेक  तमिल फिल्म (2011) मुन्नी टू कंचना

 

फिल्म का ट्रेलर/ टीजर

coming soon..

 

कलाकार और रोल

अक्षय कुमार  राघव राय/ लक्ष्मी
तुषार कपूर  गौरव रॉय (राघव का भाई)
तरुण अरोड़ा  एमएलए तरुण शंकर सिंह
शरद केलकर  लक्ष्मी कार्तिक
कियारा आडवाणी  प्रिया खोसला (राघव की प्रेमिका)
अश्विनी  राघव की मां
मीर सरवार  अब्दुल चाचा (मौलवी)
विजय कौशिक  गिरजा बाबा (पुजारी)
मुस्कान  पलक रॉय (राघव की बहन कृष्णा)

Laxmi Bomb New Release date Kya Hai?

वैसे तो अक्षय कुमार की 4-5 फ़िल्में हर साल रिलीज होती है।हालांकि इस साल कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण कई फिल्मों की रिलीज टल गई हैं। लॉकडाउन के कारण इससे पहले फ़िल्म सूर्यवंशी की रिलीज टली थी और उसके बाद अक्षय की आने वाली फिल्म Laxmi Bomb की रिलीज भी टाल दी गयी है। ये फ़िल्म 22 मई को रिलीज (Release date) होने वाली थी।

 

लक्ष्मी बॉम्ब की कहानी

इस फ़िल्म को लेकर अब खबर और आ रही है कि यह फिल्म थिअटर्स में रिलीज नहीं की जायेगी। माना जा रहा है कि फ़िल्म मेकर्स अक्षय की इस फ़िल्म Laxmi Bomb को ओटीटी प्लैटफॉर्म (Digital) पर रिलीज करने की सोच रहे है। क्योकि Lockdown बहुत लम्बा खिंचता जा रहा है और लॉकडाउन खुलने के बाद काफी वक्त तक सिनेमाघरों में पाबंदी लगी रह सकती है। शायद इसी को देखते हुए फ़िल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने का विचार हो रहा है।

फिल्म लक्ष्मी Bomb 2011 में आई साउथ इंडियन फिल्म साल मुनी 2: कांचना का Hindi Remake है बतायी जा रही है। लक्ष्मी बॉम्ब निर्देशक Raghav Lawrence की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो बहुत ही डरपोक किस्म का होता है और उसके शरीर में एक किन्नर की आत्मा प्रवेश कर जाती है और किन्नर की आत्मा अपनी मौत का बदला लेना चाहती है। किन्नर की आत्मा हर उस इंसान से बदला लेना चाहती है जो उसकी हत्या में शामिल होता है।

लक्ष्मी बॉम्ब कास्ट, रिलीज डेट, रीमेक, पोस्टर- Laxmi Bomb Wiki Hindi
लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म के बारे में तथ्य (Laxmi Bomb MOVIE FACTS)
  • लक्ष्मी बॉम्ब भूत प्रेत और हॉरर घटना पर आधारित फिल्म है, जिसके बीच में कॉमेडी का तड़का भी मिलेगा।
  • 2011 में आई तमिल फिल्म मुन्नी 2 कंचना की रीमेक लक्ष्मी बॉम्ब है। मुन्नी 2 के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राघव लॉरेंस थे. जिससे अक्षय कुमार ने राइट्स खरीदे हैं। बता दें लक्ष्मी बॉम्ब को खुद राघव लॉरेंस निर्देशन करेंगे। वहीं अक्षय कुमार के अलावा कियारा आडवाणी और आर माधवन मुख्य रोल में हैं।
  • लक्ष्मी बॉम्ब 22 मई 2020 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे अनिश्चितकाल तक टाल दिया गया है।

मैदान रिलीज डेट, स्टोरी, कास्ट, बजट……… Maidan movie wiki.

BWH Desk

Bio Wiki Hindi Blog is about Actor & Actress Biography in Hindi. Like Age, Height, Boyfrind/Girlfriend, Upcoming Movie and Web Series. And We also provide here Movies & Web Shows Wiki in Hindi..

Leave a comment

Leave a Reply