लक्ष्मी अग्रवाल

लक्ष्मी अग्रवाल का जीवन परिचय हिंदी में- Laxmi agarwal biography in hindi- 29 वर्षीय भारतीय एसिड अटैक सर्वाइवर हैं। इनका जन्म 1 जून 1990 को नई दिल्ली में हुआ था। Laxmi Agarwal एसिड अटैक Against अभियान चलाती हैं। इनका विवाह एक सामाजिक कार्यकर्ता आलोक दीक्षित से जनवरी 2014 में हुआ था। आपसी मतभेद के कारण दोनों ने 2005 में अलग होने का फैसला लिया, उनकी एक बेटी पीहू(Daughter) भी है।

लक्ष्मी अग्रवाल का जीवन परिचय हिंदी में- Laxmi agarwal biography in hindi

Laxmi agarwal acid attack story in hindi-
15 साल की उम्र में उन पर नजीम खान नामक एक शख्स और उनके दो दोस्तों द्वारा एसिड अटैक हुआ था। एसिड अटैक की वजह, Laxmi Agarwal ने अपने दोगुने से ज्यादा उम्र के युवक से विवाह करने पर इंकार कर दी थी। जिस पर 32 वर्षीय नजीम खान ने एसिड अटैक किया था।

इस वारदात के बाद, 2006 में एसिड की बिक्री पर पूर्ण रूप से बैन(Ban) लगा दी गई थी। एसिड अटैक के बाद लोग टूट जाते हैं लेकिन लक्ष्मी अग्रवाल ने स्टॉप एसिड अटैक नामक कैंपेन शुरू की। जिससे महिला पर कोई एसिड अटैक ना हो।

Laxmi के कैंपेन से प्रेरित होकर 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने नया रूल बनाया था। जिसमें 18 साल से कम उम्र के लोग एसिड नहीं खरीद सकते हैं और इसे खरीदने के लिए पहचान पत्र जरूरी है।

लक्ष्मी अग्रवाल का जीवन परिचय हिंदी में- Laxmi agarwal biography in hindi

 

साल 2014 में लक्ष्मी को अमेरिका की भूतपूर्व पहली महिला मिचेल ( ओबामा की पत्नी) ने इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज अवॉर्ड से नवाजा। बहुत से एनजीओ में भी लक्ष्मी ने अपना योगदान दिया है।

साल 2019 में मिनिस्ट्री आफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट और मिनिस्ट्री आफ ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन द्वारा पुरस्कृत(Award) किया गया। यूनिसेफ ने उनके कार्य ‘ स्टॉप सेल एसिड’ अभियान के लिए उन्हें नवाजा।

लक्ष्मी अग्रवाल की जीवनी पर फिल्म छपाक(Chappak)
पिछले साल आयी फिल्म ‘ छपाक’ लक्ष्मी के जीवन पर ही आधारित है, जिसमें दीपिका पादुकोण ने उनका किरदार निभाया है। फिल्म में Laxmi के वकील को उनकी भूमिका का श्रेय ना देने की वजह से वकील ने फिल्म पे केस कर दिया था। फिल्म देश भर में बहुत अच्छी कमाई कर अनेक प्रशंसाए बटोरी थीं।

लक्ष्मी अग्रवाल की बायोग्राफी

असली नाम  लक्ष्मी अग्रवाल
उपनाम  लक्ष्मी
पेशा  सोशल मीडिया और सामाजिक कार्यों में सजग
जन्म तिथि  1 जून 1990
उम्र  30 वर्ष (2020 के अनुसार)
जन्म स्थल  नई दिल्ली भारत
राशि चिन्ह  जैमिनी
नागरिकता  भारतीय
धर्म  हिंदू
जाति  वैश्य
शौक  नाचना/ गाना और घूमना
जन्म स्थल  नई दिल्ली, भारत
वर्तमान पता  मुंबई महाराष्ट्र
स्कूल का नाम  सर्वोदय कन्या विद्यालय
कॉलेज का नाम  जानकारी नहीं है
शैक्षणिक योग्यता  10वीं पास
बॉलीवुड में कदम  उड़ान 2014
बायोपिक फिल्म  छपाक 2020 (दीपिका पादुकोण)

 

परिवार, बॉयफ्रेंड और पति

माता पिता का नाम  जानकारी नहीं है
भाई का नाम  राहुल अग्रवाल
बहन का नाम  जानकारी नहीं है
पति का नाम  अविवाहित
प्रेमी/ अफेयर  आलोक दिक्षित
बेटी का नाम  पीहू अग्रवाल

Laxmi Agarwal on Social media

फेसबुक आईडी   Laxmi Agarwal
इंस्टाग्राम आईडी  @thelaxmiagarwal
टि्वटर आईडी  Laxmi Agarwal
टिक टॉक आईडी  NA
मोबाइल नंबर  जानकारी नहीं है

 

लक्ष्मी अग्रवाल

लक्ष्मी अग्रवाल के बारे में तथ्य | Laxmi Agarwal Facts
  • 2020 में लक्ष्मी अग्रवाल की जीवनी पर फिल्म छपाक आई थी।
  • 2014 में लक्ष्मी अग्रवाल ने फिल्म जगत में कदम रखें और न्यूज़ एक्सप्रेस पर प्रसारित उड़ान टीवी शो को उन्होंने होस्ट किया था।
  • #2014 में Laxmi Agarwal की मुलाकात Alok Dixit से हुई और वे लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। आलोक दीक्षित से उन्हें एक बेटी है जिसका नाम पीहू अग्रवाल है। बाद में यानी 2015 में वे अलग हो गए।
  • 2014 में लक्ष्मी अग्रवाल को फर्स्ट लेडी (माइकल ओबामा) के द्वारा इंटरनेशनल वूमेन ऑफ कार्स अवार्ड दिया गया था।
  • 2016 में लक्ष्मी ने लंदन में आयोजित फैशन वीक में रैंप वॉक किया था।
  • 2018 में दीपिका पादुकोण ने Laxmi Agarwal के बायोपिक को साइन किया और 2019 में फिल्म छपाक आई थी, जो लक्ष्मी की जीवनी पर आधारित है।

भावीन भानुशाली का जीवन परिचय हिंदी में………….Bhavin Bhanushali

BWH Desk

Bio Wiki Hindi Blog is about Actor & Actress Biography in Hindi. Like Age, Height, Boyfrind/Girlfriend, Upcoming Movie and Web Series. And We also provide here Movies & Web Shows Wiki in Hindi..

Leave a comment

Leave a Reply