केजीएफ चैप्टर 2 कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। केजीएफ चैप्टर 2 2018 में आई ‘केजीएफ’ का दूसरा पाठ है। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि मुख्य भूमिका में नजर आए है। यह फिल्म चार भाषा हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगू में रिलीज की गई है। अब तक केजीएफ चैप्टर 2 ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ की कमाई कर चुकी है तथा इसके साथ ही ये टॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी और बॉलीवुड की दूसरी मूवी बन गई है। चलिए देखते हैं केजीएफ चैप्टर 2 ने किस – किस मूवी को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है…

केजीएफ 2 पड़ी दंगल पर भारी
आमिर खान स्टारर दंगल ने बॉक्स-ऑफिस पर 387 करोड़ रुपए कमाए थे । पर केजीएफ 2 उसको पीछे करते हुए 400 करोड़ रुपए की कमाई कर आमिर खान के दंगल से आगे बढ़ गई।

संजू को भी पछाड़ा
संजय दत्त की बायोपिक संजू जो रणबीर कपूर की बतौर लीड एक्टर् सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी थी। इस मूवी ने 342 करोड़ रुपए की कमाई की थी। केजीएफ 2 से काफी पीछे हैं।

पीके भी रह गईं पीछे
राजू हिरानी निर्देशित पीके जिसमें आमिर खान और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में थे। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

कीजीएफ 2 से कमाई में हारी टाइगर जिंदा है
बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर जिंदा है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 339 करोड़ की कमाई की थी।

बजरंगी भाईजान का भी रिकॉर्ड तोड़ा कीजीएफ चैप्टर 2 ने
सलमान खान स्टारर बजरंगी भाईजान जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिला था फिल्म इस फ़िल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर टोटल 320 करोड़ का बिजनेस किया था।

रितिक रोशन की वॉर भी हारी यश के कीजीएफ2 के सामने
सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर वॉर ने बॉक्स-ऑफिस पर टोटल 317 करोड़ की कमाई की थी।

पद्मावत भी रही पीछे
संजय लीला भंसाली निर्देशित पद्मावत ही इस लिस्ट में शामिल है। पद्मावत को नवां स्थान प्राप्त हुआ है। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 302 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
सुल्तान को भी मिली मात
लिस्ट में आखरी पोजीशन पर बॉलीवुड के भाइजान सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुल्तान है। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 300 करोड़ का बिजनेस किया था।
अब देखना होगा कि यश की केजीएफ चैप्टर 2 RRR और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।