सूरज पंचोली बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता है उन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में की है जिसके वजह से लोग इन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं कि आई हुई फिल्म सैटलाइट शंकर को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया इससे पहले इनकी आई फिल्म हीरो को भी लोगों ने काफी ज्यादा प्यार किया हाल ही में यह काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे क्योंकि जीना खान के सुसाइड के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया था हम आगे जानेंगे जिला खान से इनका क्या संबंध है।

फिजिकल अपरांस
बात करें सूरज पंचोली की फिजिकल अपीरियंस की तो यह काफी ज्यादा फिट और हैंडसम पर्सनालिटी के मालिक हैं इनके पास एक दमदार लुक है जो कि काफी ज्यादा यह हैंडसम दिखाता है बात करेंगे कद काठी की 10 की हाइट 5 फुट 8 इंच है जो कि इन्हें और भी ज्यादा दिखाता है इनका 65 किलो वजनी है शरीर काफी ज्यादा हट्टा कट्टा दिखता है बात करेंगे बालों के रंग कितने बालों का रंग काला है और उनकी आंखें भोरी है

फैमिली
बात करें बॉलीवुड के काफी खूबसूरत कलाकार सूरज पंचोली के परिवार के परिवार के बारे में पिंकी पिता का नाम आदित्य पंचोली है जो कि 90 के दशक के एक जाने-माने कलाकार रह चुके हैं इसके अलावा भी प्रोड्यूसर और गायक भी थे बात करेंगे मां के बारे में 3 की मां का नाम जरीना वाहिद था जो कि हिंदी और मलयालम फिल्मों में बतौर अदाकारा काम कर चुकी हैं इनकी एक बहन भी है जिसका नाम सना पंचोली है

करियर
बात करेंगे करियर के बारे में तीनों ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम की है उन्होंने 2010 में गुजारिश में काम की थी उसके बाद इन्होंने सलमान खान के साथ 2012 में एक था टाइगर फिल्म में भी काम की उसके बाद उन्होंने बतौर हीरो 2015 में हीरो फिल्म में काम की जिसमें लोगों ने ने काफी ज्यादा प्यार दिया इनकी हाल ही में 2019 में एक फिल्म आई थी सैटलाइट शंकर जिसे लोगों ने काफी ज्यादा सराहा इनकी एक म्यूजिक वीडियो जो कि 2016 में आई थी काफी ज्यादा वायरल हुई उस म्यूजिक वीडियो का नाम gf-bf था जिसमें यह जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आए थे

कॉन्ट्रोवर्सी
बात कर रही कॉन्ट्रोवर्सी में फंसने की तो इन्होंने जिया खान केस में काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी में फंस गए थे बताया जाता है कि जिया खान जब सुसाइड किया था तब उनके पास से सुसाइड नोट उनकी बहन को मिला था जिसमें 6 पेज में लिखा हुआ था कि वह अपने रिलेशनशिप में काफी ज्यादा परेशान है हालांकि उसने में उनके बॉयफ्रेंड का नाम मेंशन नहीं था लेकिन जिया खान को सूरज पंचोली काफी समय से वेट कर रहे थे जिस कारण से पुलिस ने 14 दिन के रिमांड पर ले लिया था इस खबर ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी।

नेटवर्थ
बात करें सूरज पंचोली के बाइक और कार कलेक्शन की ट्रेन के पास दुखाती स्ट्रीट लाइट b4s है इस बाइक की कीमत काफी ज्यादा है बात करेंगे कार कलेक्शन की ट्रेन के पास एक जीव mercedes-benz बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और एक वैगनआर है। बात करें सूरज पंचोली के नेटवर्क की तो हीरो और सैटलाइट शंकर जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाले सूरज पंचोली की कुल कमाई 5 से 6 मिलियन डॉलर है इनकी कमाई का मुख्य जरिया एक्टिंग और मॉडलिंग है