कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज भारत के सबसे बेस्ट कॉमेडियन बन चुके है. यही नहीं, कपिल शर्मा भारत के सबसे हाईएस्ट पेड कॉमेडियन भी है. कपिल शर्मा एक एक्टर के टूर पर अपना करियर शुरू करना चाहते थे लेकिन शायद जिन्दगी को ये मंजूर नहीं थी. कपिल शर्मा एक गरीब फैमिली से आते हो और काफी संघर्ष करने के बाद वे आज एक बड़े़ कॉमेडी सुपरस्टार बने है. कपिल अ[ने स्ट्रगल के समय भी हस्ते और हंसाते रहते थे. कपिल ने अपने करियर की शुरुआत हंसते हंसाते रहो कॉमेडी शो के साथ की थी जिसके बाद वे “द ग्रेट इन्डियन लाफ्टर चेलेंज” में नजर आयें. लाफ्टर चेलेंज शो से कपिल ने अपने करियर में एक बढ़िया पकड़ बना ली थी. कपिल शर्मा सोनी टीवी के शो कॉमेडी सर्कस में 6 बार लगातार जीत चुके है. आज हर कोई कपिल शर्मा की नेटवर्थ (Net Worth) और लक्जरी लाइफस्टाइल के बारें में जानना चाहते हैं तो चलिए हमारे साथ बने रहिये.
कपिल शर्मा की कुल संपत्ति | Kapil Sharma Net Worth
“द कपिल शर्मा शो” आज के समय में बहुत बड़ा शो बन चुका है. कपिल अपने एक एपिसोड के लिए करीब 30 से 50 लाख चार्ज करते है. कपिल शर्मा की करेंट नेट वर्थ 40 मिलियन डॉलर ( 300 करोड़ भारतीय रूपये) के करीब है. कपिल शर्मा की नेट वर्थ हर साल 15 परसेंट से इनक्रीस होती है. अगर हम कपिल शर्मा की सलाना इनकम की बात करें तो कपिल हर साल 30 करोड़ के करीब इनकम जनरेट करते है. कपिल शर्मा ज्यादातर टीवी शो, मूवी और एड्स प्रमोशन से इनकम जनरेट करते है.

घर और प्रॉपर्टी
कपिल शर्मा का मुंबई में घर है जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ है. मुंबई का ये घर एक पोश इलाके में बना हुआ है जिसमे एक बालकनी भी दी हुई है. इसके अलावा भी कपिल शर्मा का पंजाब में एक बड़ा घर है जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रूपये है. अगर वैम कपिल के फ़ार्महाउस पर नजर डालें तो हमें चारों तरफ हरियाली ही नजर आएगी कपिल का घर पूरी तरह से वाइट थीम पर बेस्ड है और इसे इस तरह से बनाया गया है कि धुप आसानी से घर के अन्दर तक आ सकें.
कार और बाइक्स कलेक्शन
कपिल शर्मा के पास हायाबुसा, और कावासाकी निंजा H2R जैसी लक्जरी बाइक्स है. कपिल शर्मा के पास वॉल्वो X90 कार है जिसकी कीमत 1 करोड़ रूपये है. इसके आलावा कपिल के पास दो मर्सिडीज कार भी है.
कपिल शर्मा की फिल्म करियर के बारे में जानिए
कपिल शर्मा कई सारे शोज में हिस्सा ले चुके है. वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड लन्दन में कपिल शर्मा का नाम सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में दर्ज किया जा चुका है. कपिल शर्मा छोटे मियां और झलक दिखलाजा जैसे शोज को भी होस्ट कर चुके है.
कपिल शर्मा ने अपने करियर में काफी उपलब्धियां हासिल की और इसके बाद उन्होंने कलर्स टीवी पर अपना शो “कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल” शुरू किया जिसे दर्शकों द्वारा काफी सहारा गया. कॉमेडी नाइट्स में बड़े-बड़े फिल्म स्टारों और दिग्गज हस्तियों को बुलाया जाता था जिसने इस शो में और भी ज्यादा चार चाँद लगा दिए थे. कॉमेडी नाइट्स के बाद कपिल शर्मा का नाम हर किसी जुबान पर छा गया था. कुछ साल कलर्स टीवी पर काम करने के बाद कपिल शर्मा ने कलर्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था और इसका रीजन ये था कि कपिल शर्मा की फीस को इनक्रीस नहीं किया जा रहा था.

कलर्स के बाद कपिल शर्मा ने सोनी टीवी के साथ हाथ मिलाया और फिर उनके साथ मिलकर “द कपिल शर्मा शो” को शुरू किया. कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल और द कपिल शर्मा शो में कोई भी मेजर डीफ्रेंस नहीं है. कपिल शर्मा शो को मिली कामयाबी के बाद अब ये भारत का सबसे नंबर वन कॉमेडी शो बन चुका है.
पत्नी और बच्चे
कपिल शर्मा ने साल 2018 में गिन्नी चतरथ से शादी की है. कपिल शर्मा बताते है कि कॉलेज के समय में उन्हें गिन्नी पसंद थी. हालांकि, गिन्नी को पहले कपिल शर्मा से प्यार हो गया था लेकिन अपनी लोअर क्लास के चलते उन्होंने इसे ज्यादा सीरियसली नही लिया था. गिन्नी महंगी कार से कॉलेज आती थी और कपिल शर्मा एक स्कूटर लेकर जाया करते थे, इसलिए उन्हें ये लगा ही नहीं की गिन्नी उनसे प्यार करती है. कपिल शर्मा के ऊपर आज करोड़ों लडकियां मरती है लेकिन वे खुदको खुशनसीब समझते है कि गिन्नी ने उनसे शादी की. आज कपिल शर्मा के दो बच्चे है जिसमे बेटी का नाम अनायारा और बेटे का नाम त्रिशान है.
Also Read: हिंदी में देख सकते हो जूनियर एनटीआर की ये 8 फिल्में.