हर इंसान को अपने जीवन में किसी ना किसी चीज से डर लगता है चाहे वह अंधेरा हो , छिपकली हो या फिर कॉकरोच। किसी को किसी न किसी चीज का फोबिया रहता है। तो आज हम आपको आपके मनपसंद बॉलीवुड सितारों के अजीबो-गरीब फोबिया के बारे में बताएंगे कि आखिर आपके मन पसंदीदा सितारे किस चीज से डरते हैं और जिन से घबराकर यह सितारे भीगी बिल्ली बन जाते हैं।
तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड सितारों के अजीबो-गरीब डर के बारे में…

शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान को आपने मूवीस में घोड़ा चलाते हुए देखा होगा। लेकिन असल जिंदगी में शाहरुख खान को घोड़ा चलाने से डर लगता है। जब भी घोड़ा चलाने की बात आती है तो वे घबरा जाते हैं।

अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम को अजीबो-गरीब फोबिया है । खबरों की माने तो अजय देवगन को खाना खाते वक्त हाथ गंदे होने का फोबिया है। इसलिए वह खाना खाते वक्त अपना हाथ बार-बार धोते हैं।

आलिया भट्ट
आम हो या खास इंसान हर किसी को किसी न किसी चीज से डर लगता ही है जैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अंधेरे का फोबिया है वह अंधेरे को देखकर बहुत बुरी तरीके से डर जाती है।

कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ को टमाटर से डर लगता है। खबरों की मानें तो कैटरीना को टमाटर का फोबिया है। जिस कारण उन्होंने कई बार टोमेटो केचप का विज्ञापन करने से भी इनकार कर दिया है।

विद्या बालन
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन असल जिंदगी में बिल्लियों से बहुत डरती है वह बिल्लियों को देखकर खुद भीगी बिल्ली बन जाती है।

अर्जून कपूर
बड़े पर्दे पर अर्जुन कपूर ने अपने एक्शन सीन के द्वारा कई विलेनो को धूल चटाया है। पर असल जिंदगी में अर्जुन कपूर छत पंखे से डरते हैं। जिस कारण उन्होंने अपने घर में पंखा नहीं लगाया है।

रणबीर कपूर
आलिया भट्ट जैसे अंधेरे से डरती है वैसे ही उनके हब्बी रणबीर कपूर को कॉकरोचों से डर लगता है। उन्हें कॉकरोच बहुत डरावने लगते हैं और कॉकरोच को देखते ही वह भाग खड़े हो जाते है।

दीपिका पादुकोण
इस लिस्ट में बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है दीपिका रियल लाइफ में सांपों से बहुत ज्यादा डरती हैं।
इन सितारों को हमने फिल्मों में खतरनाक स्टंट करते हुए देखा है लेकिन असल जिंदगी में आम हो या खास हर किसी को किसी न किसी चीज से डर लगता है तो इससे हमारे सेलेब्रिटीज भी कहा बच सकते है।