डिम्पल हयाती (Dimple Hayathi) एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री, मॉडल व डांसर है। डिंपल हयाती साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई अभिनेत्री है और तमिल और तेलगु भाषा की फिल्मों में अभिनय के लिए जानी जाती हैं। डिम्पल अभी बॉलीवुड में भी फ़िल्म अतरंगी रे में नज़र आई हैं। इसके अलावा रवि तेजा की ब्लॉकबस्टर फिल्म खिलाड़ी की वह मुख्य अभिनेत्री है। इस लेख में डिंपल हयाती की उम्र, लंबाई, फिगर, घर का पता, बॉयफ्रेंड, पति और कुल संपत्ति के बारे में हम आपको बताएंगे।
उम्र और प्रारंभिक जीवन | Dimple Hayathi Biography in Hindi
डिंपल का जन्म 21 August 1998 को तेलंगाना, हैदराबाद में हुआ था। डिंपल अभी सिर्फ 23 साल की है और अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रहती है। डिंपल के परिवार के बारे में अभी अधिक जानकारी प्राप्त नही है लेकिन हम जल्द ही उपलब्ध कराएंगे।
हिन्दू धर्म मे जन्मी डिंपल की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में ही हुई और बचपन से ही डिम्पल को मॉडलिंग और अभिनय का शौक था। डिम्पल ने स्नातक तक पढ़ाई की है और पढ़ाई के साथ साथ ये मॉडलिंग भी करती रही है।

डिंपल हयाती का फिल्मी करियर
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही Dimple Hayathi ने मॉडलिंग की दुनियां में कदम रखा और फिर जल्द ही इन्होने अभिनय की दुनिया मे भी कदम रख दिया। इन्होंने साल 2017 में आई तेलगु फिल्म Gulf से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वो साल 2019 में आयी फ़िल्म devi 2 में नज़र आई।
तमिल और तेलगु भाषा की फिल्मों में अभिनय करने के बाद डिंपल बॉलीवुड की ओर रुख कर चुकी है और अभी हाल में आयी फ़िल्म अतरंगी रे से बॉलीवुड में एंट्री ली। इस फ़िल्म में इनके अभिनय की भी खूब प्रसंशा हुई। इसके अलावा खिलाड़ी फिल्म में भी उनका किरदार मजेदार था। वह इस फिल्म में रवि तेजा के ऑपोजिट है।
डिंपल हयाती के बॉयफ्रेंड और पति के बारे में जानिए
बात अगर Dimple Hayathi के लव लाइफ की हो तो आपको बता दें डिंपल अभी अविवाहित है और अपने करियर पर ध्यान दे रही है। अभी इनके अफेयर की भी कोई चर्चा नही है।
डिंपल जब सिर्फ 19 वर्ष की थी तब ही इन्होने अभिनय की शुरुआत कर दी थी और अब तक डिंपल 8 फिल्मों में काम कर चुकी है।
Also Read: रवि तेजा की पत्नी कौन है? बेटा, बेटी और उनके परिवार के बारे में जानिए
लंबाई और फिगर
बेहद खूबसूरत दिखने वाली डिंपल हयाती अभी सिर्फ 23 साल है, उनकी लंबाई 5 फीट 7 इंच है और उनका वजन 60 किलोग्राम है। इनकी शरीरिक माप 32-28-32 इंच है। इनकी आँखों का रंग डार्क ब्राउन है और बालों का रंग काला है।
Dimple Hayathi सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती है और अपने फैन्स के लिए फ़ोटो और वीडियोस शेयर करती रहती है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इनके 250K फॉलोवर्स है और ट्विटर पर इनके 20.7K फॉलोवर्स है।
डिंपल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2017 की तेलगु फिल्म गल्फ से की थी. डिंपल को डांसिंग का बहुत शौक है और ये एक शास्त्रीय नृत्यांगना भी हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। डिंपल को जानवरों से खूब लगाव हैं। सिगरेट और शराब का सेवन नही करती हैं। डिंपल को घूमना, पढ़ना और डांस करना खूब पसंद है। डिंपल नॉन वेज भी खाती हैं।