पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से त्रस्त है आज भारत भी इस वायरस से अछूता नही रहा। ऐसे में प्रधानमंत्री ने ये आह्वान किया है कि Corona Virus से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड से जरूरतमंदों की मदद करें. ताकि लोगों को दिक्कत न हो। PM CARE FUND के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और संस्थाएं मदद के लिए सामने आ रहे हैं।
पीएम केयर फंड में दान करने वाले भारत के 10 अभिनेता
1. अक्षय कुमार
कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार सबसे पहले सामने आए है और उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दान दिए है। अक्षय कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी।
अक्षय कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी, ट्वीट में लिखा है – ये वो समय है जब सब कुछ हमारे अपने लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी है। इस समय हमें हर जरूरी चीज करने की जरूरत है। मैं अपनी बचत में से पीएम राहत कोष में 25 करोड रुपए दान करने का संकल्प करता हूं।
वे इसके आगे लिखते है आदए जिंदगी बचाएं जान है तो जहान है। Akshay Kumar हमेशा से ही दान देते आये है। हर विपदा में वो देश के साथ खड़े रहते है।

अक्षय कुमार से संबंधित महत्वपूर्ण आर्टिकल |
---|
इनके आगे कमजोर पड़ रहे हैं अक्षय कुमार |
बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जाते हैं ये सितारे |
बिना औलाद के भी हमेशा खुश रहती है ये |
2. शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान भी विपदा की इस मुश्किल घड़ी में देश के साथ खड़े है। Shahrukh Khan ने बयान जारी करके कहा है कि वह पीपी उपकरण, मास्क और लोगों को खाना दान देंगे। इतना ही नहीं उनकी खुद की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भी दान देने में आगे आएगी।
इतना ही नहीं शाहरुख खान बीपीएम केयर फंड और प्रधानमंत्री केअर फंड में योगदान देंगे। शाहरुख खान का ये कदम अत्यंत सराहनीय है।साथ ही साथ शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन दिल्ली में 25 दैनिक वेतन भोगी लोगों को राशन और दैनिक उपयोग की चीजें देने का भी वादा किया है ।

इसके अलावा वो फाउंडेशन की मदद से वह 10,000 लोगों को ताजा खाना उपलब्ध करवाएंगे । इसके अलावा शाहरुख ने एक पोस्ट शेयर कर यह भी कहा कि वह तीन लाख खाने के पैकेट भी बाटेंगे।
सुपरस्टार शाहरुख खान के इस एलान ने हर किसी का दिल जीत लिया है। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, जूही चावला और जय मेहता भी अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से पीएम केयर्स फंड में दान करने की घोषणा की है।
3. अजय देवगन
सोशल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड स्टार अजय देवगन भी आगे आये है और उन्होंने 15 करोड़ रुपये की धनराशि प्रधानमंत्री केअर फंड में दान दिया है। लेकिन इस खबर की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है ना जी अजय ने इस बारे में कुछ बयान जारी किया है।

4. प्रभास
संकट की इस घड़ी में साउथ सिनेमा के बाहुबली कहे जाने वाले सुपरस्टार प्रभास ने भी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिए 4 करोड़ रुपये दान किए हैं।
प्रभास ने 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में और 50 – 50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। Corona से संकट में जूझ रहे देश के लिए एक बार फिर वे दानवीर बनकर सामने आये ।

5. अल्लू अर्जुन
दान देने के मामले में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने 1.25 करोड़ रुपए आंध्रप्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए हैं ।

6. रजनीकांत
साउथ सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार Rajnikanth भी कोरोना से लड़ने के लिए आगे आते हुए पीएम राहत कोष में 50 लाख रुपए Donate कर चुके हैं ।

7. महेश बाबू
कोरोना से लड़ने के लिए साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए कहा की इस महामारी से निपटने के लिए वे एक करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में दान कर रहे है।

8. ऋतिक रोशन
बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन ने कोरोना वायरस से जंग में जुटे कर्मचारियों के लिए हाथ आगे बढ़ाते हुए बीएमसी वर्कर्स को मास्क और सेनेटाइजर डोनेट किये हैं और साथ ही साथ ऋतिक रोशन ने 20 लाख रुपए पीएम केयर फंड में दान दिए है।

9. सलमान खान
Salman Khan की दरियादिली को तो हम सब जानते ही है। अपनी दरियादिली से वो पूरे बॉलिवुड में मशहूर है। हर कोई जानता है कि वह हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए खड़े रहते है। सलमान ने भले ही पीएम केयर फंड में भले ही कोई रकम दान नहीं की है.
उन्होंने 25000 दिहाड़ी मजदूरों के खर्च की जिम्मेदारी उठाई है। खबर के अनुसार सलमान ने फ़िल्म इंडस्ट्री की मातृ संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज को फोन कर 25000 दिहाड़ी मजदूरों के बैंक खातों की डिटेल्स मंगवाई है ताकि वो उन्हें डायरेक्ट आर्थिक सहायता पहुंचा सके।

10. अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक हमेशा दान पुण्य में आगे रहते हैं, अक्षय कुमार और सलमान खान से भी पहले उन्होंने दान कर दिया था। लेकिन इस बारे में सोशल मीडिया में कभी नहीं कही हालांकि जब वह ट्रोल होने लगे तो उन्होंने कहा की गुप्त दान था जिसके बारे में ना ही पूछे तो अच्छा है।

हमारे और बेहतरीन पोस्ट…. अक्षय कुमार की 10 सबसे अच्छी फिल्में