टिक टॉक स्टार अरमान राठौर (Arman Rathod) नाम से किसी रईस खानदान के लगते हैं, लेकिन असलियत तो कुछ और है.. इस लेख में हम उनकी आयु, कुल संपत्ति, आय, प्रेमिका और जीवनी का विस्तार से चर्चा करेंगे।
अरमान राठौर आज के दौर में सबसे पॉपुलर टिक टॉक स्टार में से एक हैं, डबिंग और डांसिंग से जुड़ी वीडियो बनाकर Tik Tok पर अपलोड करते है। अरमान राठौर की डांस स्टाइल ने टिक टॉक पर फैंस फॉलोविंग को लाखों की संख्या में पहुँचा दिया है। पूरे भारत में इनके बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर Arman Rathod के बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं।

- अरमान राठौर का जन्म और परिवार (Arman Rathod Birth and Family)
- अरमान राठौड़ का करियर | Arman Rathod Carrer
- अरमान राठौर का संक्षिप्त जीवनी – Arman Rathod Short Biography
- Arman Rathod Favourite Things
- Facts About Arman Rathod – अरमान राठौर के बारे में तथ्य
- Arman Rathod ki Family, Wife, Girlfriend- अरमान राठौर गर्लफ्रेंड, पत्नी
- Arman Rathod Body Measurment
- Arman Rathod on Social Media
अरमान राठौर का जन्म और परिवार (Arman Rathod Birth and Family)
टिक टॉक स्टार अरमान राठौर का जन्म 3 नवंबर 1985 को गुजरात, भारत में हुआ था। अरमान का Real Name संजय राठौर है। Arman Rathod एक Poor हिन्दू परिवार से है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा के बारे में पूर्णतया ज्ञात नही है लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण ये उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पाए। लोगों का कहना है कि अरमान राठौर के पास इतने पैसे नही थे कि ये स्कूल के लिए पैड खरीद सके है।
अरमान राठौड़ का करियर | Arman Rathod Carrer
सोशल मीडिया के जरिए ही स्टार बने है और ये Social Media के हर एक प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है। वर्तमान में, टिक टॉक पर अरमान राठौर के 3.5 (June 2020) मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और 55 मिलियन लाइक्स हैं। अलावा इंस्टाग्राम पर इनकी पॉपुलैरिटी कम नही है। इंस्टाग्राम पर भी Arman Rathod की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।
अरमान राठौर करीब 12-13 साल से डांस सीखने में कड़ी मेहनत कर रहे है। आज वो एक बेहतरीन डांसर है लेकिन ये सब सीखने के लिए उन्होंने किसी डांस अकादमी का सहारा नही लिया। अरमान राठौर ने खुद और यूट्यूब की मदद से कड़ी मेहनत करके डांस सीखा है। 2-3 फिल्मों के भी ऑफर आ चुके है। अपनी जीविका चलाने के लिए Arman Rathod ने कार वाश से लेकर पेंटिंग तक का काम किया है।
अरमान राठौर का संक्षिप्त जीवनी – Arman Rathod Short Biography
- असली नाम- अरमान राठौड़
- उपनाम- अरमान
- पेशा- डांसर और सोशल मीडिया स्टार
- जन्म तिथि- जानकारी नहीं है
- आयु- 30 वर्ष
- जन्म स्थल- वलसाड गुजरात भारत
- नागरिकता- भारतीय
- वर्तमान पता- वलसाड, गुजरात भारत
- स्कूल का नाम- जानकारी नहीं है
- कॉलेज का नाम- जानकारी नहीं है
- धर्म/ जाति- हिंदू (राजपूत)
- नागरिकता- भारतीय
- कुल संपत्ति- जानकारी नहीं है
- मासिक आय- जानकारी नहीं है
- पहली टिक टॉक वीडियो- दिल क्यों यह मेरा शोर करे
- वीडियो वायरल होने की तिथि- 15 मई 2020
Arman Rathod Favourite Things
- पसंदीदा अभिनेता- ऋतिक रोशन और वरुण धवन
- अभिनेत्री- कीर्ति सुरेश और अनुपमा परमेश्वरन
- जगअरमान राठौरह- गुजरात
- डांसर- टेरेंस और ऋतिक रोशन
- पसंदीदा टिक टॉक स्टार- रितिका बडियानी और सौम्या दौंडकर
Facts About Arman Rathod – अरमान राठौर के बारे में तथ्य
- क्या अरमान धूम्रपान और शराब का सेवन करते हैं? जानकारी नहीं है।
- अरमान राठौर एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
- इस साधारण इंसान की जिंदगी टिक टॉक ने बदल दी और लोग इनके डांस मूव के दीवाने हो रहे हैं।
- 24 जून 2019 को अरमान राठौर ने अपना टिक टॉक अकाउंट बनाया था, जहां अरमान राठौर कॉमेडी, डुएट और लिप्सिंग की वीडियो डाला करते थे।
- अरमान राठौर शुरुआत में अपने टिक टॉक पर एक्टिव रहे और अंत में Arman Rathod ने हार मान ली थी।
- इस दौरान वे एक कार के सर्विस सेंटर में कार वॉश करते थे
- टिक टॉक छोड़कर अपने गांव चले आए थे। भरण-पोषण करने के लिए अरमान राठौर गणेश जी की मूर्ति को पेंट करते थे।
- Arman Rathod के दोस्त ने सुझाया कि उन्हें अपने टिक टॉक अकाउंट पर फिर से वीडियो डालने चाहिए। अबकी बार में डांस की वीडियो डाले क्योंकि स्कूल के समय से ही अरमान को डांसिंग में खास दिलचस्पी थी। अरमान राठौर ने कई स्कूल कॉलेज के इवेंट में परफॉर्म भी किया था।
- अरमान राठौर ने अपने टैलेंट को पहचाना और फिर क्या था महज 20 दिनों के अंदर ही उनकी वीडियो वायरल हो गई और उनकी पहली बार वीडियो थी दिल क्यों यह मेरा शोर करे। जो ऋतिक रोशन की फिल्म काइट्स का गीत है।

- 15 मई 2020 को यह वीडियो डाली गई थी और देखते ही देखते हुए वायरल हो गई
- बता दे Arman Rathod की वीडियो पर Hrithik Roshan का रिएक्शन आया है उन्होंने कहा कि Lockdown हटते ही वह अपनी तरीके से इन्हें ट्रेनिंग देंगे
- Terence Lewis ने भी अरमान राठौर का डांस मूव देखा और इंस्टाग्राम पर उसकी वीडियो पर डुएट करते हुए रिएक्शन दिए और बोले कि इनके बारे में आगे सोचेंगे।
- 7 जून 2020 को अरमान राठौर के इंस्टाग्राम पर करीब 22,000 फॉलोअर्स है, वहीं टिक टॉक पर 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं।
Arman Rathod ki Family, Wife, Girlfriend- अरमान राठौर गर्लफ्रेंड, पत्नी
- शादीशुदा स्थिति- अविवाहित
- अफेयर/प्रेमिका- जानकारी नहीं
- मां का नाम- जानकारी नहीं है
- पिता का नाम- जानकारी नहीं है
- बहन का नाम- जानकारी नहीं है
- भाई का नाम- जानकारी नहीं है
Arman Rathod Body Measurment
बात करे अगर अरमान राठौर के फिजिकल अपीरेन्स की तो अरमान की हाइट 5 फ़ीट 9 इंच है और इनका वजन 65 किलो है। Arman Rathod की आँखों और बालों का रंग काला है।
- लंबाई- 5 फुट 9 इंच
- वजन- 65 किलोग्राम
- आंखों का रंग- हल्का भूरा
- बालों का रंग- काला
अरमान राठौर का एक यूट्यूब चैनल भी है। इनके यूट्यूब चैनल का नाम Rathod Sandip R है। इंस्टाग्राम पर इनकी आई डी @armanrathod के नाम से है। Arman Rathod के ट्वीटर हैंडल का नाम @ArmanRathod0011 है। अरमान की टिकटोक ID @armanrathod नाम से है।
Arman Rathod on Social Media
- Instagram Id- armanrathod
- Tik-TOK Id- armanrathod
- Twitter Id- armanrathod12
- Facebook Id- Arman Rathod
Read More-