टीवी पर अपना जलवा बिखेरने के लिए सुंदरता से ज्यादा या किसी भी तरीके के रंग से ज्यादा काबिलियत मायने रखती है। आज हम कुछ ऐसे ही हीरोइन के बारे में बात करेंगे जो पूरी तरीके से गोरी नहीं है लेकिन टेलीविजन की दुनिया में इनकी हुकूमत चलती है। हमारे इस लिस्ट में कई सारी हीरोइन का नाम है।

अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी टेलीविजन के कई सारे शोज में काम कर चुकी हैं। लोग उनके एक्टिंग काफी अदा पसंद आती है इसके अलावा उनके लुक्स भी लोगों को काफी ज्यादा फेवरेट है। बात करें उनके लुक्स के बारे में इनका रंग बिल्कुल भी गोरा नहीं है अपने डस्की लुक के साथ हो और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आती है लोग उनकी एक्टिंग और उनकी लुक्स को काफी ज्यादा पसंद करने लगे हैं।
एरिका फर्नांडीज
एरिका फर्नांडीज के लुक पर उनके साँवले रंग का कोई भी असर नहीं पड़ता है और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आती है। टेलीविजन कई सारे शो में वह काम कर चुकी है। जहां लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया है। इन्होंने कसौटी जिंदगी के 2 में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था। जहां लोगों ने उनके एक्टिंग को काफी सराहा था। इन लोगों का पसंद आई थी। इसका अलावा लोग लुक इनके लुक्स को भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
मेघा रे
मेघा रे के चाहने वालों की भारत में कमी नहीं है। इनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। लाखों लोग इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। इनकी एक्टिंग लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है। बात करें इनके लुक्स के बारे में तो इनका रंग भी सावला है, लेकिन इससे इनके खूबसूरती पर कोई असर नहीं पड़ता है। इन्होंने काम किया हुआ है। जैसे कि अपना भी टाइम आयेगा में लोगों ने उनकी एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद की थी।

आयशा सिंह
यह टेलीविजन की कई सारे शोज़ में काम कर चुकी हैं। इनके हाल पर हल्के फिलहाल के शो की अगर बात करें तो इन्होंने गुम है किसी के प्यार में काम किया हुआ है बात करें इनके लुक के बारे में तो पूरी तरह से गोरी नहीं है इनका रंग डस्की है लेकिन इसके बावजूद भी यह टेलीविजन पर काफी लंबे समय से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं और लोग लोग इन्हें पसंद भी करते हैं।
उल्का गुप्ता
उल्का गुप्ता के लुक्स की जितनी ज्यादा तारीफ की जाए उतनी कम है इनकी खूबसूरती को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन हम बात कर रहे इनके रंग की तो इनका रंग पूरा तरीके से गोरा नहीं है। इनका रंग जरा सा सावला है यह आजकल बन्नी चाहू होम डिलीवरी में बन्नी का किरदार निभा रही है। जिसमें लोग इन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं उनकी एक्टिंग भी लोगों का आप ज्यादा पसंद आ रही है।
सम्बुल तौकीर खान
सम्बुल तौकीर खान टेलीविजन के शो इमली में लीड रोल यानी कि इमली का किरदार निभा रही है जैन के किन लोगों का भी ज्यादा पसंद आ रही है और उनकी फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इनके स्किन कलर के अगर बात करें तो इनका रंग भी बेहद गोरा नहीं है इनका रंग भी सावला है इसके बावजूद इससे इनके लुक्स में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
निया शर्मा
एकता कपूर के शो नागिन में नागिन का किरदार निभा चुकी। निया शर्मा की अगर बात करें तो इनका रंग भी बिल्कुल गोरा नहीं है टेलीविजन के शो नागिन में काली नागिन का किरदार निभाने वाली निया शर्मा करन भी सावला है इसके बावजूद इनकी खूबसूरती में से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है वह काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आती है और उनके फैंस उनके एक्टिंग और उनके लुक को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

मयूरी देशमुख
टीवी सीरियल इमली के हीरोइन ही नहीं बल्कि इस शो के विलेन का किरदार निभाने वाली मयूरी देशमुख का रंग भी गोरा नहीं है। जी हां हम बता दिया आपको मयूरी का रंग भी सावला है इसके बावजूद भी वह देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आती है। लोग उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी तस्वीरों को भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं।