सोहेल सहगल

बात करें सोहेल सहगल की तो तो यह फिल्म जगत के दुनिया के एक एक्टर है। जिन्होंने हॉलीवुड तक की म्यूजिक वीडियो में काम किया हुआ है। इसके अलावा इनमें कई गुण हैं यह टेक्नोलॉजी के बहुत सारे इंस्टिट्यूट से पास आउट हुए हैं। बॉलीवुड का ध्यान इनकी और इनके म्यूजिक वीडियो बासमती ब्लूज जो कि 2017 में आई थी उसे देख कर गया हालांकि फिल्मों की दुनिया में इनका सफर कुछ खासा लंबा नहीं चला लेकिन फिर भी यह फिल्मी दुनिया की एक अच्छे आर्टिस्ट हैं।

परिवार

बात करें साहिल के परिवार की तो इनके पिता का नाम विनय सहगल उनकी मां का नाम संगीता सहगल था । बात करें साहिल के शादीशुदा जीवन की तो इन्होंने 24 जून 2016 को कीर्ति कुल्हाड़ी से शादी कर ली थी । लेकिन इनकी शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई । इनका तलाक उनके शादी के ठीक 5 साल बाद 1 अप्रैल 2021 को हो गया था । इसके बाद अभी तक इनके किसी और से शादी के कोई भी खबर या किसी के साथ अफेयर है कोई भी खबर सामने नहीं आई है।

ऊंचाई और दक्षता

बात करें साहिल साइकिल के ऊंचाई और दक्षता की तो यह एक काफी अच्छी पर्सनैलिटी के मालिक हैं । इनके हाइट लगभग 5 फुट 9 इंच है।
जो कि देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगती है। इनका चेस्ट 44 इंच इनका वेस्ट 32 इंच और बाइसेप्स 16 इंच के हैं इनके बालों का कलर काला है । यह काफी ज्यादा हैंडसम और गुड लुकिंग आर्टिस्ट हैं।

करियर

बात करें साहिल सहेगेल के कैरियर की तो उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत मात्र 10 साल की उम्र से ही कर दी थी । यह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई आ गए थे । इन्होंने कई टीवी और फिल्म स्ट्रगल किया लेकिन उस समय इसका कोई उन्हें फायदा नहीं हुआ। 2013 में इनकी म्यूजिक वीडियो बासमती ब्लूज आई इसके बाद इन्हें अमेजॉन पर एक छोटा रोल “फोर मोर शॉट्स प्लीज” पर एक छोटा सा का मिला।

कॉन्ट्रोवर्सी

बात करे साहिल सेहगल की कॉन्ट्रोवर्सी की तो यह भी एक बार कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो चुके हैं। बात 2017 की है इनकी एक हॉलीवुड म्यूजिक वीडियो आई थी बासमती ब्लू जिसे लोगों ने पसंद नहीं किया था इसकी बेकार स्टोरीलाइन की वजह से साहिल कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गए थे।

Leave a comment

Leave a Reply