सुशांत सिंह राजपूत की मौत उनके चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। आज उनके चाहने वाले उन्हे काफी याद करते हैं। और उनकी मौत को भुला पाना उनके बस की बात नहीं है। काफी कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह देने वाले सुशांत सिंह राजपूत के बारे में एक और बात निकल कर सामने आ रही है। ऐसा अनुराग कश्यप ने खुलासा करते हुए बताया है कि रोशन सिंह राजपूत अपने मरने के कुछ दिन पहले उनसे संपर्क कर रहे थे।

सुशांत के फैंस आज भी इंसाफ की कर रहे हैं मांग
सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक पहेली बन कर रह गई है। उनके मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार आत्महत्या के रूप में कर दी गई है, लेकिन इसे स्वीकार नहीं जा रहा है नाही सुशांत के परिवार के द्वारा ना ही उनके चाहने वालों के द्वारा इसके ऊपर कई सारे सवाल उठ रहे हैं। और इसकी सीबीआई जांच की भी मांग उठी थी। कुल मिलाकर बात यह है कि उनके फैंस उनके मौत को आत्महत्या मानने के लिए तैयार ही नहीं और लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

अस्पताल के एक कर्मी का बयान हुआ था वायरल
सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम जिस अस्पताल में हुआ था। उस अस्पताल के एक कर्मचारी रूप कुमार शाह का एक बयान काफी ज्यादा हुआ हो रहा था। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मौत पूरी तरीके से आत्महत्या नहीं थी। काफी सारे निशान वैसे थे जो हत्या के दौरान होते हैं ,लेकिन इसके बावजूद भी वरिष्ठ डॉक्टरों ने आत्महत्या का ही रिपोर्ट बनाया। यह बयान इन दिनों काफी ज्यादा हड़कंप मचा रहा है।
अनुराग कश्यप बात करते हुए आए नजर
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बॉलीवुड की कई सारे कलाकार बात करते हुए नजर आए। कई कलाकारों ने उनके मौत का काफी ज्यादा शोक जाहिर किया। और कईयों को इसका काफी बुरा सदमा भी लगा हाल ही में अनुराग कश्यप सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का हमेशा रहेगा कि अपने मौत के चंद हफ्तों पहले ही वह मुझसे काम मांगने के लिए लगातार कांटेक्ट किया करते थे। लेकिन मैं उन्हें अनदेखा कर दिया करता था। फिर उसे कुछ समय बाद उनकी मौत की खबर मिली और मुझे पछतावा हमेशा रहेगा।
