भारतीय कलाकार श्वेता तिवारी रूबीना दिलाईक से लेकर रोनी रोहतक इन मशहूर सितारों को सुपरहिट टीवी शोस के बाद काम नहीं मिला था। जिसके कारण काफी लंबे समय तक बेरोजगार रहना पड़ा था। आइए जानते हैं इन स्थानों के बारे में।
भारतीय टीवी जगत के कई जाने-माने सितारे ऐसे हैं, जिन्हें हर कोई जानता है इन सितारों ने अपनी एक्टिंग के दम पर करोड़ों लोगों के दिल में जगह बना ली है। हालांकि सुपर हिट शोस करने के बाद भी इन सितारों को पहले जैसा प्रेम नहीं मिला इन सितारों को काफी लंबे समय तक शोज भी नहीं मिले थे। इस लिस्ट में टीवी जगत के कई जाने-माने सितारे शामिल है आइए नजर डालते हैं इन पर।

रोनित रॉय
भारत के मशहूर टीवी शो कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज की भूमिका निभाने वाले रोनित रॉय को हर कोई पहचानता है। एक समय ऐसा था जब यह सितारा बहुत ही फेमस हो चुका था हालांकि इस शो के बाद रोनित रॉय को काम नहीं मिल रहा था। एक इंटरव्यू के दौरान रोनित रॉय ने अपना यह दर्द जाहिर किया था। यही कारण था कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे और शराब के आदी बन गए थे। इसके बाद शो अदालत से दमदार वापसी की और सबको हैरान कर दिया।

उर्वशी ढोलकिया
भारत के मशहूर टीवी शो कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका की भूमिका निभाने वाली उर्वशी ढोलकिया को रातों-रात फेमस कर दिया गया था यह किरदार आज भी लोग पहचानते हैं। हालांकि इस टीवी शो के बाद उर्वशी ढोलकिया को काम मिलना बंद हो गया था, जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो गई थी। ऐसे में इस किरदार के बाद लोग उनसे नफरत भी करने लगे थे और डरने लगे थे।

सुमोना चक्रवर्ती
भारत की जानी-मानी अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती भी बेरोजगारी का सामना कर चुके हैं। इस बात का खुलासा खुद सुमोना ने सोशल मीडिया पर किया था। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा था आखिरकार मैंने लंबे समय के बाद घर पर पूरी तरह से कसरत की। सुमोना चक्रवर्ती काफी लंबे समय से टीवी में नजर नहीं आ रही थी। इसके बाद अचानक उनकी किस्मत वापस चमकी और वह वापस टीवी जगत में आ गई।

रुबीना दिलाइक
भारत की मशहूर अभिनेत्री रूबीना दिलाईक टीवी शो छोटी बहू से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह टीवी शो बहुत ही जबरदस्त साबित हुआ और रूबीना दिलाईक काफी ज्यादा मशहूर हो गई थी। हालांकि बाद में इस अभिनेत्री को लंबे समय तक काम नहीं मिला था। इसके बाद रूबीना दिलाईक नहीं शक्ति से वापसी की और सबको हैरान कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी रूबीना दिलाईक बिग बॉस सीजन 14 की विनर भी बनी थी। इसके बाद से ही रूबीना दिलाईक हर जगह चर्चा में बनी रहती हैं।
श्वेता तिवारी
भारत के मशहूर टीवी शो कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा की भूमिका निभाने वाली श्वेता तिवारी को कौन नहीं पहचानता। यह टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने लंबे समय तक लोगों के दिलों पर राज किया था। हालांकि इस टीवी शो के बाद इनका करियर कुछ खास नहीं रहा। वहीं दूसरी तरफ वह अपनी पर्सनल लाइफ और शादी को लेकर भी काफी ज्यादा परेशान हो गई थी।

निया शर्मा
भारतीय टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री निया शर्मा भी कई सुपरहिट टीवी शो का हिस्सा बन चुकी है। हालांकि कई महीनों तक इस खूबसूरत अभिनेत्री को भी काम नहीं मिला था। इस अभिनेत्री ने खुद बताया था कि- मुंबई में मैं पूरी तरह अकेली थी और कोई पहचानने वाला नहीं था, क्योंकि मैं इस इंडस्ट्री में नई आई थी। ऐसे में वह 9 महीने तक बेरोजगार थी, बिल्कुल भी पैसा नहीं था। इसके बाद निया शर्मा ने मेहनत करना शुरू की और अब वह वापस टीवी जगत में कमबैक कर चुकी है।

मनीष पॉल
भारतीय टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान छोड़ चुके मनीष पॉल काफी जबरदस्त अभिनेता माने जाते हैं। हालांकि काफी लंबे समय तक इस सितारे को भी काम नहीं मिला था वह काम की तलाश में काफी ठोकरे खा चुके हैं। इस समय मनीष पॉल ने अच्छी वापसी की है और वह अपने करियर को आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वे जल्द ही कुछ टीवी शो और फिल्मों में नजर आने वाले हैं।