साजिद खान बॉलीवुड के एक बहुत ही बड़े डायरेक्टर है। जिन्होंने कई सारी बेहतरीन फिल्में बनाई हुई है। उनकी फिल्में काफी ज्यादा हिट रहती है। लोग उनकी फिल्मों को देखना काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। आज हम साजिद खान की पिछले जिंदगी के बारे में बात करेंगे। जब उनका परिवार उनकी हरकतों की वजह से काफी ज्यादा परेशान रहा करता था। और साजिद काफी बुरे दिन का सामना किया है।
काफी गरीब परिवार से आते हैं साजिद खान।
साजिद खान का बचपन काफी ज्यादा गरीबी में बीता है। साजिद खाने गरीब परिवार से आते हैं उनकी परवरिश बहुत ही गरीब परिवार में हुई है। साजिद खान की बहन फरहा खान एक इंटरव्यू में बता चुकी है कि जब वह 5 साल की थी तो उन्होंने अपने घर की कई सारी चीजों को बिकते हुए देखा है। हम इस बात से ही इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने कितनी गरीबी का सामना किया है और एक गरीब परिवार से आकर इतनी कामयाबी पा जाना अपने आप में ही काफी बड़ी बात है।

साजिद खान बेचा करते थे टूथपेस्ट।
साजिद खान के बारे में जैसा कि हम पहले ही बात कर चुके हैं कि वह एक गरीब परिवार से आते हैं। उनका बचपन काफी ज्यादा गरीबी में बीता है। इस दौरान उन्हें काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ गया था। वह पैसों के लिए सड़क पर टूथपेस्ट बेचा करते थे। इसके अलावा उन्होंने और भी कई सारे काम किए हैं। जिसकी वजह से उनके परिवार उनके लिए काफी ज्यादा चिंता में रहते थे।
साजिद खान का परिवार रहता था उनके लिए चिंतित।
साजिद खान बचपन में कुछ ऐसे कारनामे कर जाते थे। जिसकी वजह से उनका पूरा परिवार उनके लिए काफी ज्यादा चिंतित रहा करता था। साजिद खान अपने एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह बचपन में कई बार चोरी कर चुके हैं। जिसकी वजह से उनका परिवार उनके भविष्य के लिए काफी ज्यादा चिंतित रहा करता था। उन्हें साजिश के कैरियर को लेकर के काफी ज्यादा चिंता हुआ करती थी। और वह सोचते थे कि साजिद भविष्य में क्या करेंगे।

फरहा खान ने किए कई सारे खुलासे।
बॉलीवुड के एक जाने-माने फिल्म निर्माता साजिद खान के बारे में अगर हम बात करें तो वह अपना बचपन काफी ज्यादा परेशानी में बिता चुके हैं। इसके बारे में उनकी बहन फराह खान कई बार बात कर चुकी है। फराह खान इस बारे में खुलासा कर चुकी है कि उन्होंने अपना बचपन काफी ज्यादा गरीबी में बिताया है। साजिद खान चोरी के साथ-साथ और भी कई सारे गलत काम करते थे। जिसकी वजह से उनका परिवार काफी ज्यादा चिंता में रहता था। और उनको यह लग गया था यह आगे चलकर जरूर जेल जाएंगे।
