सलीम खान की अरे हम बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री के काफी बड़े दमदार सेलिब्रिटी हैं। जिसमें कई सारी फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई है। एक स्क्रिप्ट राइटर के रूप में उन्होंने कई सारी फिल्मों में जान ही फूंक डाली है, लेकिन अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी सलीम साहब काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं। और आज भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरने हैं सलीम खान खास तौर पर अपनी दूसरी शादी के बाद काफी ज्यादा चर्चा में थे।
कई सारी फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटर के रूप में आए हैं नजर।
सलीम खान के बारे में अगर हम बात करें तो कई सारी फिल्मों में अपनी भूमिका एक स्क्रिप्ट राइटर के रूप में निभा चुके हैं। उन्होंने एवरग्रीन फिल्म शोले में बतौर स्क्रिप्टराइटर काम किया था। इसके अलावा उन्होंने जंजीर में भी स्क्रिप्ट राइटिंग की थी। जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था उनके लिखे डायलॉग लोग काफी ज्यादा पसंद भी किया करते थे। और आज भी वह फिल्म लोग को काफी ज्यादा पसंद आती है।

पहली पत्नी ने सलीम खान के लिए बदला अपना नाम।
सलीम खान की पहली पत्नी सलमान खान के बारे में अगर हम बात करें तो उनका असल नाम सलमान खान नहीं है। बल्कि शादी के पहले वह किसी अलग ही नाम से जानी जाती थी। और शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदल दिया सलमान खान का असल नाम सुशीला चरक था। जिन्होंने अपना नाम शादी के बाद सलमान खान रख दिया सलमान खान के साथ सलीम खान ने लगभग 5 साल तक डेट किया उसके बाद इन दोनों ने शादी की।

हेलेन शादी के बाद काफी ज्यादा परिवार में काफी था तनाव का माहौल।
सलीम खान ने बॉलीवुड के जाने-माने एक्ट्रेस हेलेन के साथ दूसरी शादी की। तब उनके परिवार में काफी ज्यादा तनाव का माहौल था। उनकी पहली पत्नी सलमान खान से काफी ज्यादा नाराज हो गई थी। और काफी लंबे समय के लिए डिप्रेशन में चली गई। उन्होंने काफी लंबे समय तक सलीम खान से बात नहीं किया और हेलेन से भी काफी ज्यादा दूर दूर ही रहा करती थी, लेकिन आगे चलकर माहौल शांत हो गया।

सलमान खान पर भी पड़ा था बुरा असर।
सलमान खान के पिता सलीम खान ने जब दूसरी शादी कर ली थी तो सलमान खान और उनके दोनों भाई सोहेल और अरबाज खान पर इसका काफी बुरा असर पड़ा था। वह दोनों अपने पिता से काफी ज्यादा नाराज रहने लग गए थे। सलीम खान खुद एक इंटरव्यू में बताते हैं कि जब वह घर देर से आया करते थे तो सलमान खान उनसे काफी ज्यादा नाराज रहा करते थे। और यहां तक कि सलमान खान अपनी मां हेलन से भी बात नहीं किया करते थे, हालांकि अभी सलमान खान अपनी दोनों मां के काफी ज्यादा करीब है।