सलीम खान इन दिनों अपने बेटे अरबाज खान के चैट शो में नजर आए। जहां उन्होंने अपनी पर्सनल जिंदगी की कई सारी बातें दर्शकों के सामने रखी है। आज हम उन्हीं बातों में से एक बात का जिक्र आपके सामने करने जा रहे हैं। जब उन्होंने बताया कि उनकी मुसलमान होने की वजह से उनकी पहली पत्नी के साथ उनकी शादी में काफी ज्यादा समस्या आ रही थी। तब उन्होंने अपना नाम बदलकर सलीम से शंकर कर लिया आगे बताएंगे पूरी घटना के बारे में।
छुप छुप कर मिला करते थे दोनों
सलीम खान साहब की पहली पत्नी यानी सलमान खान का नाम शादी के पहले सुशीला चरक था। जो इनसे शादी के पहले काफी ज्यादा छुप-छुपकर मिला करते थे, लेकिन यह बात सलीम खान साहब को बहुत ज्यादा अच्छी नहीं लगा करती थी इसलिए उन्होंने फैसला किया कि अब वह अपनी प्रेमिका सुशीला के घरवालों से सीधे जाकर बात करेंगे। उन्होंने ठीक वैसा ही किया और जाकर अपनी प्रेमिका के घरवालों से मिले।

रिश्तेदारों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी उन्हें देखने के लिए
सलीम खान इंटरव्यू में बताते हैं कि जब वह अपनी प्रेमिका सुशीला चरक के घर गए उनसे मिलने के लिए तब उन्हें देखने के लिए काफी ज्यादा रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई थी। उन्हें ऐसा लग रहा था कि वह चिड़ियाघर में आए हुए कोई नए जानवर हैं।, जिसे देखने के लिए लोग काफी ज्यादा भीड़ बनाकर खड़े हो गए हैं। यह उन्हें काफी ज्यादा अजीब लग रही थी,लेकिन उन्हें यह समझ आ गया कि वह अपनी प्रेमिका के घर उनका हाथ मांगने गए हुए हैं। इसलिए लोग देखने के लिए भीड़ लगाकर खड़े हैं।

उनके मुसलमान होने की वजह से आ गई थी समस्या
सलीम खान साहब ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह जब अपनी प्रेमिका सुशीला चरक के घर उनका हाथ मांगने गए थे। तब उनके पिता यानी उनके प्रेमिका के पिता ने उनसे कहा कि मैंने आपके बारे में पता करवाया है। आप काफी अच्छे परिवार के हैं, लेकिन आप दूसरे धर्म के हैं इसलिए आपसे अपनी बेटी की शादी करने में मुझे झिझक हो रही है। इसके बाद सलीम खान साहब ने तुरंत अपना नाम सलीम से बदलकर शंकर कर लिया। ठीक है वैसा ही उनकी पत्नी ने भी शादी के बाद किया और अपना नाम शादी के बाद सुशीला से बदलकर सलमा रख लिया। आज के डेट में दोनों काफी ज्यादा अच्छे से खुशी-खुशी रह रहे हैं। हालांकि सलीम खान ने दूसरी शादी उस समय के जानी-मानी एक्टर हेलेन से की। इसके बाद उनके परिवार में थोड़ी बहुत परेशानी आई, हालांकि बाद में इन दोनों ने उसे सेटल कर लिया।
