शाहरुख खान बॉलीवुड के काफी बड़े कलाकार हैं। जिन्होंने कई सारी फिल्मों में अपनी कमाल की एक्टिंग दिखाइ है। उनकी एक्टिंग देखकर लोग काफी ज्यादा एंटरटेन भी हुआ करते हैं। और लोग उनकी फिल्मों को बहुत ही ज्यादा इमोशनल होकर देखा करते हैं। क्योंकि रोमांस किंग शाहरुख खान अपनी फिल्मों में काफी ज्यादा एफर्ट लगाते हैं। और लोगों को एंटरटेन करने के लिए जी-जान से कोशिश करते हैं। आज हम शाहरुख खान के उस घर के बारे में बात करेंगे जिसमें वह मन्नत के पहले रहा करते थे। उसी घर में उनके बड़े बेटे आर्यन का जन्म हुआ है।

काफी सिंपल था उनका पहला फ्लैट।
शाहरुख खान बॉलीवुड के उन गिने-चुने कलाकारों में से एक हैं। जिन्होंने बॉलीवुड में अपना नाम अपने दम पर बनाया हैं। शाहरुख उनमें से थे जो काफी छोटे बैकग्राउंड से आते हैं और बॉलीवुड में अपनी मेहनत और अपनी काबिलियत के दम पर एक ऊंचा मकाम पा जाते हैं शाहरुख खान उन्हीं कलाकारों में से एक हैं। शाहरुख खान के पहले फ्लैट के बारे में अगर हम बात करें तो यह फ्लैट काफी ज्यादा सिंपल था। काफी साधारण से दिखने वाले उस फ्लैट में कोई भी लग्जरी आइटम नहीं थी।

3 BHK का था फ्लैट।
शाहरुख खान केस फ्लाइट के बारे में अगर हम बात करें तो यह फ्लैट 3BHK का था इस फ्लैट को गौरी खान ने काफी अच्छे तरीके से सजाया था। इस फ्लैट में उन्होंने सीधे कटी हुई डाइनिंग टेबल को काफी अच्छी तरीके से डिजाइन किया हुआ था जिसमें 4 लोगों के बैठने की जगह थी और एक बहुत ही प्यारा सा बुक्शेल्फ उनके लिविंग रूम में रखा हुआ था जिसमें कई सारे किताबें भी रखी हुई थी और भी कई सारी चीजों को गौरी खान ने काफी अच्छे तरीके से सजाया था गौरी खान के बारे में अगर बात करें तो वह एक काफी अच्छी इंटीरियर डिजाइनर हैं जिन्होंने कई सारे आलीशान घरों को डिजाइन किया है।
आर्यन का जन्म हुआ था इसी घर में।
शाहरुख खान के बड़े बेटे का नाम आर्यन खान है जिन्हें आज के डेट में किसी भी तरीके की पहचान की जरूरत नहीं है उनका जन्म 13 नवंबर 1997 को इसी घर में हुआ था आर्यन खान की जन्म के समय शाहरुख खान और गौरी खाने से घर में रहा करते थे वह अभी तक मन्नत में सिर्फ नहीं हुए थे आर्यन खान के जन्म के काफी समय बाद शाहरुख खान ने मन में तो खरीदा था। एसआरके की इस घर से काफी सारी यादें जुड़ी हुई है।
मन्नत की है आज इतनी मार्केट वैल्यू।
शाहरुख खान अपने घर मन्नत में 2001 में शिफ्ट हुए। मन्नत के बारे में अगर हम बात करें तो या 6 मंजिला मकान कहां पर ज्यादा सुंदर है इसको काफी अच्छे तरीके से डिजाइन किया गया है जिसमें शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। इस की मार्केट वैल्यू के बारे में अगर हम बात करें तो यह काफी ज्यादा कीमती है आज के डेट में इसकी डिमांड 200 करोड़ से भी ज्यादा की है।
