बात करें शर्मन जोशी की तो यह टीवी के दुनिया के एक बहुत ही बड़े जाने-माने कलाकार हैं इन्होंने बतौर थिएटर आर्टिस्ट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी काफी अच्छा काम किया है लेकिन हम इन्हें 2009 में आई फिल्म थ्री ईडियट्स के राजू के नाम से जानते हैं सरमन का जन्म 28 अप्रैल 1979 को नागपुर महाराष्ट्र में हुआ था इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई मानिक जी ऊपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल पूरी की।
फिजिकल अपीरियंस
बात करें शर्मन जोशी की फिजिकल अपीयरेंस की तो यह बहुत ही अच्छे अच्छे पर्सनैलिटी के मालिक हैं इनका शरीर बहुत ही ज्यादा लीन और फिट दिखाई देता है काफी खूबसूरत दिखने वाले कलाकार सरवन की हाइट के बारे में बात कर रहे थे उनकी हाइट 5 फुट 9 इंच है बात करें इनके आंखों के रंग की इनकी आंखों का रंग काला है इनके बाल भी काफी ज्यादा काले हैं जो देखने में इनको और भी ज्यादा हैंडसम दिखाते हैं।
फैमिली
बात करें उनके परिवार के सदस्यों की थिएटर आर्टिस्ट रह चुके हैं इन्होंने कई प्ले का डायरेक्शन भी किया है बात करें इनके मां की टीम की मां का नाम मानसी जोशी रॉय है बात करेंगे शादीशुदा जीवन की तो इनका विवाह प्रेरणा चोपड़ा से 15 जून 2000 को हुआ था यह दोनों अक्टूबर 2005 को इनकी एक बेटी हुई जिसका इन्होंने हरियाणा जोशी नाम रखा 2009 में इन के दो जुड़वा बेटे हुए जिनका नाम इन्होंने वरयान जोशी और विहान जोशी नाम रखा।
करियर
बात करेंगे कैरियर की टीम ने अपने करियर की शुरुआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट शुरू किया था इन्होंने गुजराती हिंदी और इंग्लिश 3 भाषा में प्ले कर काम किया है इनके बेस्ट प्ले ऑल द बेस्ट है और भी कई प्ले जिसमें उन्होंने काम किया था काफी ज्यादा हिट रहे 2016 में इन्होंने हिंदी थिएटर में मैं और तुम से डेबिट किया बात करेंगे फिल्मी सफर की उन्होंने 2006 में रंग दे बसंती में काम किया और 2006 में यह गोलमाल में भी दिखाई नहीं है बात करें इनको एक पहचान मिलने की तो 2009 में आई फिल्म 30 से इनको राजू के रूप में एक बहुत ही अच्छी पहचान मिली इसके बाद अब ढोल और भी कई फिल्मों में इन्होंने बहुत ही अच्छा किरदार निभाया हाल ही में एक फिल्म अक्षय कुमार के साथ मिशन मंगल इन्होंने भी काम किया है नोकिया 5233 एयरटेल।

नेटवर्थ
बात करें शर्मन जोशी की तो इन्होंने बॉलीवुड एक कई बेहतरीन फिल्मों में अपना एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है जिसमें हम इन्हें 3 इडियट्स के राजू के नाम से जानते हैं और भी कई बेहतरीन फिल्में जैसे कि ढोल में काम किया है इसके अलावा इन्होंने के टीवी सीरियल्स में काम किया इन्होंने में करेगा शुरुआत बतौर प्ले आर्टिस्ट और थिएटर आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया बात करें कि कुल इनकम थी तो इनके पास आज 15 मिलियन डॉलर की संपत्ति है जिसकी भारतीय मूल्य के हिसाब से 105 से 120 करोड रुपए हुए।