बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और नवाब सैफ अली खान की आगामी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के ट्रेलर में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के एक्शन सींस ने दर्शकों को मनमोहित कर दिया था। अब दर्शक इन दोनों कलाकार को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दे 30 सितंबर को विक्रम वेधा सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। इससे पहले भी इस फिल्म के सेट से कई फोटोस लीक हुए थे जहां पर ऋतिक रोशन के लुक्स ने सभी का दिल जीत लिया था। अब यह फिल्म 30 सितंबर को बॉक्स-ऑफिस पर दस्तक देगी और इसका जबरदस्त क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है। जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर धमाका मचाने वाला है।

विक्रम वेधा की जबरदस्त एडवांस बुकिंग…

ऋतिक रोशन की आगामी पावर पैक ‘विक्रम वेधा’ के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक्शन सींस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था जिसका असर इस फिल्म के एडवांस बुकिंग में देखने को मिल रहा है। जी हां विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग अभी से शुरु हो चुकी है। रिपोर्ट की मानें तो करीब 1250 मल्टीप्लेक्स पर ऋतिक रोशन की एक्शन पैक फिल्म विक्रम वेधा के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। सैकनिल्क पोर्टल के मुताबिक फिल्म ने अब तक 17 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब तक विक्रम वेधा की करीब 4,700 से ज्यादा टिकट्स बिक चुकी है। अभी तक इस फिल्म के रिलीज होने में 5 दिन बाकी है और इससे पहले ही इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अपने एडवांस बुकिंग से 8.78 लाख की कमाई कर ली है। अभी भी दर्शकों के पास करीब 5 दिन का समय है जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग और भी ज्यादा बढ़ सकती है। यानी यह फिल्म अपने रिलीज से पहले ही अपने खाते में अच्छी खासी रकम जमा कर लेगी।

विक्रम वेधा तैयार है बॉक्स-ऑफिस पर धमाका करने के लिए...

विक्रम वेधा मचाएगी अपने फर्स्ट वीकेंड से ही धमाल…

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की एक्शन पैक ‘विक्रम वेधा’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक्शन सींस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसका असर विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग में देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हो रही है। सबसे ज्यादा मुंबई, रायपुर, जयपुर और पुणे में विक्रम वेधा ने धमाकेदार एडवांस बुकिंग की है जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म अपने फर्स्ट वीकेंड में ही बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर लेगी। जी हां इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए कई रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि विक्रम वेधा अपने फर्स्ट वीकेंड में ही 120 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर सकती है।

विक्रम वेधा की कहानी है भरपूर मनोरंजन से भरी हुई…

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। अब जल्दी यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। पुष्कर-गायत्री निर्देशित विक्रम वेधा 30 सितंबर को बॉक्स-ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है। बता दे फिल्म में सैफ अली खान विक्रम के किरदार में नजर आएंगे और वही ऋतिक रोशन वेधा के किरदार में। जहां फिल्म में विक्रम बने सैफ अली खान एक सप्त पुलिस स्पेक्टर के किरदार में दिखाई देंगे वही वेधा बने ऋतिक रोशन खतरनाक गैंगस्टर के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करेगा। विक्रम वेधा साल 2017 में आई तमिल फिल्म की हिंदी रिमेक है। इसकी ओरिजिनल कंटेंट में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे। दक्षिण भारत में इस फिल्म को भरपूर प्यार मिला था। अब ‘विक्रम वेधा’ हिंदी रूप दर्शक कितना पसंद करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a comment

Leave a Reply