विक्रम भट्ट

बात करें विक्रम भट्ट की डीजे बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर प्रोड्यूसर और एक अभिनेता भी है इन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन किया है जैसे राज जो कि 2002 में आई थी 1920 जो कि 2008 में आई थी हांटेड 3D जोकि 2011 में आई थी। बात करें विक्रम भट्ट की तो इनका जन्म 27 जनवरी 1969 को हुआ था बॉलीवुड के एक जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट के यह भतीजे हैं

फिजिकल अपीरियंस

बात करें विक्रम भट्ट के फिजिकल अपीरियंस की तो यह काफी अच्छे अच्छे दिखने वाले और लगभग अच्छी ही पर्सनैलिटी के मालिक हैं उनकी हाइट के बारे में बात करें ट्रेन की हाइट 5 फुट 9 इंच है जो कि बॉलीवुड के ज्यादातर कलाकारों से कुछ कम भी नहीं है इनके बालों का रंग काला है इनकी आंखों के रंग की बात करें जिनकी आंखों का रंग सोल्ड पेपर रिंग रंग की है।

परिवार

बात करें विक्रम भट्ट के परिवार के सदस्यों की तो इनके पिता का नाम प्रवीण भट्ट है जो कि एक फिल्म राइटर है इन्होंने उमराव जान 1981 और अग्निपथ 1990 में काम किया है बात करेंगे मां की दिन की मां का नाम वर्षा भट्ट है बात करेंगे शादीशुदा जीवन की तो उन्होंने आदित्य भट्ट से शादी की इनके और अदिति भट्ट के बीच दोस्ती लगभग कॉलेज के दिनों से ही हैं इन दोनों की एक बेटी है कृष्णा भट्ट जो कि अपने पिता की तरह ही एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हुई है बात करें इनके दूसरी पत्नी की दूसरी पत्नी का नाम श्वेतांबरी सोनी है उनसे इनकी अपनी कोई संतान नहीं है बात करेंगे अफेयर्स की तो शादी के बाद भी इनके कई अदाकारा के साथ अफेयर रहे हैं जिसमें से सबसे मुख्य नाम सुष्मिता सेन और अमीषा पटेल का आता है।

करियर

बात करें इनके कैरियर की तो इन है डरावनी फिल्में बनाने में काफी ज्यादा महारत प्राप्त है इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है बात करेंगे कैरियर की तो इन्होंने मदहोश जो कि 1994 में आई थी मैं काम किया उसके बाद बंबई का बाबू जो कि 1996 में आई थी मैं काम किया यह दोनों ही फिल्म काफी ज्यादा फ्लॉप रही इसके बाद 1996 में इनके एक फिल्म आई थी जो कि काफी ज्यादा हिट रही इसके बाद इन्होंने कसूर जो कि 2001 में आई उसके बाद आवारा पागल दीवाना जो कि 2002 मैं आई इसके बाद इन्होंने राज 3 और हॉन्टेड 3D पर काम किया जो फिल्में काफी ज्यादा हीट रही।

नेटवर्थ

बात करें बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर विक्रम भट्ट की तो उन्होंने बॉलीवुड के कई बेहतरीन फिल्में जैसे राज जो कि 2002 में आई 1920 जोकि 2008 में आई दी है इसके अलावा इन्होंने कई फिल्मों की स्टोरी राइटिंग भी की है जैसे दस्तक जो कि 2015 में आई है घोस्ट जो कि 2019 में आई बात करें इनकी कुल कमाई की ट्रेन के पास 1 से 5 मिलियन डॉलर तक की संपत्ति है।

Leave a comment

Leave a Reply