युक्ता मुखी की उम्र, बॉयफ्रेंड, पति, परिवार, जीवनी इत्यादि के बारे में जानिए

बात कर युक्ता मुखी की तो यह बॉलीवुड की एक अदाकारा रह चुकी हैं इन्होंने मिस वर्ल्ड 1999 ब्यूटी पेजेंट का खिताब अपने नाम किया था इन्होंने तमिल हिंदी एक कई फिल्मों में काम किया है हालांकि इनका फिल्मी कैरियर कुछ ज्यादा लंबा नहीं चल पाया लेकिन इनके काम को दर्शकों ने कुछ हद तक पसंद किया युक्ता का जन्म 7 अक्टूबर 1977 को बेंगलुरु में हुआ था इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई vg vaze कॉलेज ने की थी जहां इन्होंने बायोलॉजिक्स में डिग्री ली इसके अलावा उन्होंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में भी पढ़ाई की है।

परिवार

बात करें इनके परिवार के सदस्यों की तो इनका परिवार शुरुआत में दुबई में रहा करता था इन्होंने अपने जिंदगी के शुरुआत के साथ साल दुबई में बिताए हैं उसके बाद यह लोग भारत लौट आए इनके पिता का नाम इंद्र लाल मुखी था उनकी मां का नाम अरुणा मुखी था इनके पिता एक कपड़े की कंपनी में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर काम किया करते थे और उनकी मां यानी अरुणा मुखी जी का अपना एक सैलून था बात करेंगे शादीशुदा जीवन की तो इनका विवाह 2008 में प्रिंस तुली से हुआ था जो कि न्यूयार्क के एक जाने-माने व्यापारी हैं। हालांकि नहीं शादी लंबे चल नहीं पाई उन्होंने 2014 में तलाक ले लिया।

करियर

बात करें उनके करियर की तो यह 1999 में मिस वर्ल्ड 1999 ब्यूटी पेजेंट रह चुकी हैं जिसके कारण इन्हें कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में प्रचार करने के लिए काफी ज्यादा काम मिल गया लेकिन फिल्मी दुनिया में यह कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई इनकी काफी कम फिल्में आई और ज्यादातर फ्रॉक रही इन्होंने तमिल मूवी जो कि 2001 में आई थी पॉवेलम उनवसं में काम किया उन्होंने बॉलीवुड में प्यास जो कि 2002 में आई थी मैं काम किया था यह फिल्म काफी ज्यादा फ्लॉप रही इसके बाद कोई टीवी सीरियल्स नजर आए जैसे कब क्यों कहां यह लगभग 19 साल के बाद बॉलीवुड के फिल्म गुड न्यूज़ में नजर आई।

फेवरेट थिंग्स

बात करें कलाकारों की तो इनकी भी कई मनपसंद चीजें होती हैं ऐसा नहीं है कि सिर्फ हम दर्शकों के के ही मनपसंद कलाकार होते हैं कलाकारों को भी मनपसंद कलाकार होते हैं ठीक है ऐसे ही युक्ता मुखी के मनपसंद कलाकार अक्षय कुमार हैं यह अदाकारा के रूप में माधुरी दीक्षित को देखना काफी ज्यादा पसंद करती हैं इन्हें गायक के रूप में सोनू निगम बहुत ज्यादा ही पसंद है।

नेटवर्थ

बात करें युक्ता मुखी की नेटवर्थ ही तो इन्होंने मिस वर्ल्ड 1999 ब्यूटी पेजेंट रह चुकी हैं जिसके बाद इन्हें सही ब्यूटी प्रोडक्ट के प्रचार में काफी ज्यादा काम मिला इसके अलावा यह बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं यह कई टीवी सीरियल जैसे कब क्यों और कहां जैसे टीवी सोच में नजर आ चुकी हैं हालांकि इनके काम को बोलोगे उतना ज्यादा पसंद नहीं किया क्या फिर भी इनके पास आज 10 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है।

Leave a comment

Leave a Reply