यामी गौतम

बात करें यामी गौतम जी की तो यह एक बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं जिन्हें लोग उनके फिल्मों से नहीं बल्कि उनके ऐड से जानते हैं यह सभी के बीच में अपने फेयर एंड लवली क्रीम के प्रचार के लिए जानी जाती हैं यामी गौतम का जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई चंडीगढ़ यादविंद्र स्कूल से की इन्होंने अपने लॉ की पढ़ाई पंजाबी यूनिवर्सिटी से पूरी की बचपन में यामी काफी शर्मीली स्वभाव की थी इनका बचपन में सपना था आईएस बनने का लेकिन उनके भाग्य में बॉलीवुड में काम करना लिखा था ।

परिवार

बात कर यामी के परिवार की तो इनके पिता का नाम मुकेश गौतम है जोकि पंजाबी फिल्मों के एक काफी जाने-माने डायरेक्टर हैं यह एक पंजाबी टीवी चैनल के वाइस प्रेसिडेंट भी हैं इनकी मां का नाम अंजली गौतम है इनकी एक छोटी बहन श्रुति गौतम है जो भी इनके तरह एक अदाकारा हैं बात करें या मी के शादीशुदा जीवन की ट्रेन का विवाह 4 जून 2021 को आदित्य धर के साथ हो गया है।

करियर

हालांकि यामी गौतम को पहचान फिल्म उसमें आने से पहले ही फेयर एंड लवली के विज्ञापन में काम करने से ही मिल गई थी उन्होंने बस फेरन लवली के विज्ञापन में ही नहीं बल्कि सैमसंग मोबाइल के भी विज्ञापन में काम किया है इन्होंने और भी काफी प्रोडक्ट के विज्ञापन में काम किया है बात करें इनके टीवी के दुनिया की तो इन्होंने टीवी में बताओ छोटे पर्दे की अदाकारी यानी कि टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू किया इन्होंने चांदकेपारचलो राजकुमारी भैरवी यह प्यार ना होगा कम जैसे टीवी शो में काम किया है इन्होंने बॉलीवुड में 2009 में उल्लास उत्सव से काम शुरू किया 2011 में इनकी एक नूर बॉलीवुड 2012 में विकी डोनर मैं काम किया उसके बाद 2014 में टोटल सियापा आई फिर 2014 में एक्शन जैकसन 2015 में वरुण धवन के फिल्म बदलापुर में यह नजर आएंगे फिर यह 2016 में सनम रे 2017 में ऋतिक रोशन की काबिल में नजर आएंगे इन्होंने 2019 में विकी कौशल के साथ उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्में काफी अच्छा किरदार निभाया जिसे लोगों ने बहुत ही पसंद किया।

फेवरेट

बात कर यामी गौतम की फेवरेट हीरो की बारे में तो इन्हें खाने में राजमा काफी ज्यादा पसंद है हालांकि इन्हें राजमा के साथ पीजा खाना भी बहुत पसंद है लेकिन यह राज में कुछ ज्यादा ही पसंद करती हैं बात करें इनके बॉलीवुड के फेवरेट कलाकारों के बारे में ऐसे ही ने आमिर खान और शाहरुख खान बहुत ज्यादा पसंद है इसके साथ रितिक रोशन के काफी फेवरेट हैं अदाकारा के रूप में इन्हें माधुरी दीक्षित को देखना काफी ज्यादा पसंद है इनकी मनपसंद फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे । इन्हें लाल और सफेद रंग काफी ज्यादा पसंद है।

नेटवर्थ

बात करें यामी की कुल कमाई की उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है जैसे काबिल एक्शन जैक्सन बदलापुर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और इन्हें फेयर एंड लवली के विज्ञापन से कुछ ज्यादा ही ख्याति मिल गई इनके पास कुल 36 करोड़ की संपत्ति है इनके हर महीने की कमाई ₹5lakh से भी अधिक है इनकी सालाना कमाई ₹7cr हैं।

Leave a comment

Leave a Reply