बात करें मुरली शर्मा की तो इन्होंने कई सारे किरदारों को निभाया है कभी इन्होंने हीरो के साथ तो कभी विलन के साथ तो कभी कॉमेडियन बनके हम सभी का मनोरंजन किया है इन्होंने फिल्म टीवी सीरियल काम किया है इन्होंने हिंदी तेलुगू मराठी भाषा में काम किया है हुआ था उनका जन्म 9 अगस्त 1972 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। आजकल यह फिल्मों में सबसे ज्यादा अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म कर रहे हैं उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ डीजे अला वैकुंठापुरामुलो जैसे फिल्मों में काफी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया।
फिजिकल अपीरियंस
बात करें मुरली शर्मा के फिजिकल अपीरियंस की तो इनके पास लीन और आकर्षक फिजिक्स है इनकी हाइट के बारे में बात करें तो इनकी हाइट लगभग 6 फीट के आसपास है इनके आंखों का रंग गहरा काला है बात करें इनके बालों की आज उनके बालों का रंग हल्का भूरा हो चला है।
फैमिली
बात करे इनके परिवार के सदस्यों की तो इनके पिता का नाम बृजभूषण शर्मा है इनकी मां का नाम पदमा शर्मा है बात करेंगे शादी तो जीवन की तो इन्होंने अश्विनी क्लेशकर के साथ 22 मार्च 2009 को विवाह कर लिया उनकी मुलाकात एक शूटिंग के दौरान हुई थी फिर दोनों में दोस्ती हुई और दोनों ने शादी कर ली बात करें अश्विनी की तो इन्होंने अपने पहले पति से तलाक ले लिया था उनके दूसरे पति हैं।
करियर
बात करें मुरली शर्मा के कैरियर की तीनों ने अपने करियर शुरुआत टीवी से की थी इन्होंने 1997 में घर जमाई में काम किया फिर 1998 में छाया में फिर रिश्ते इसके बाद इन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा इन्होंने दिल विल प्यार व्यार जो कि 2002 में आई थी मैं काम किया इन्होंने मकबूल जो कि 2003 में आई थी में काम किया मैं हूं ना 2004 और मस्ती 2004 फिर मंगल पांडे 2005 फिर धमाल 2007 उसके बाद गोलमाल रिटर्न 2008 फिर दबंग 2010 फिर सिंघम 2011 में काम किया।

मनपसंद चीजें
बात करें मुरली शर्मा की तो इनकी भी कई मनपसंद चीजें हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं की टीवी की दुनिया के कलाकारों के भी कुछ मनपसंद चीजें होते हैं जैसा कि हम दर्शकों उन्हें देखना पसंद करते हैं ठीक वैसे भी वह भी कलाकारों को देखना पसंद करते हैं इनकी मनपसंद फिल्म में अनिल कपूर की तेजाब कलाकार के रूप में यह गोविंदा को देना पसंद करते हैं इनके मनपसंद कॉमेडियन जॉनी लीवर है इन्हें सबसे बेहतरीन कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा लगते हैं

नेटवर्थ
बात करें मुरली शर्मा की तो इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बताओ टीवी कलाकार किया जिसमें हिंदी में घर जमाई रिश्ते साया जैसी जानी मानी टीवी सो जाते हैं इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जैसे दिल विल प्यार व्यार, मकबूल इन्होंने सिंघम और बदलापुर जैसी फिल्मों में भी काम किया है बात करेंगे कुल कमाई किचन के पास आदि 67 करोड़ की कुल संपत्ति है।