छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर करने वाली मौनी रॉय इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का सक्सेस इंजॉय कर रही है। अयान मुखर्जी निर्देशित ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्कीनेनी नागार्जुन और मोनी रॉय अहम भूमिका में नजर आए। इतने बड़े-बड़े स्टार कास्ट के बीच मौनी रॉय ने अपने ‘जुनून’ के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। मौनी रॉय ने इस फिल्म में जुनून का किरदार निभाया इस किरदार से मौनी रॉय ने फिल्म में अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब नजर आई। ब्रह्मास्त्र हर दिन के साथ-साथ बॉक्स-ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड तैयार कर रही है। इस फिल्म की कहानी और बीएफ एक्स दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। अब दर्शक इस फिल्म के पार्ट टू और थ्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दे ब्रह्मास्त्र के सक्सेस के बाद अयान मुखर्जी ने इसके पार्ट 2 को जल्दी फ्लोर पर लाने की बात कही थी। अब मौनी रॉय ने अपने किरदार को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में मौनी रॉय ने ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और 3 में अपने होने और ना होने पर एक बड़ा बयान दिया है।
ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 और 3 का हिस्सा बनेंगी मौनी रॉय…
अयान मुखर्जी निर्देशित ‘ब्रह्मास्त्र’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। 410 करोड़ के बजट में बनी ब्रह्मास्त्र अभी तक वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। ब्रह्मास्त्र हर दिन के साथ-साथ बॉक्स-ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड तैयार कर रही है। इस साल रिलीज दो सुपरहिट फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ और ‘भूल भुलैया 2’ इन दोनों फिल्मों को बॉक्स-ऑफिस पर पछाड़ कर ब्रह्मास्त्र अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इस साल की बॉलीवुड फिल्म में से एक बन गई है। इस फिल्म के सक्सेस रेट को देखकर अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट को जल्द लाने की तैयारी में लग चुके हैं। इस फिल्म के हर एक किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला चाहे वह रणबीर कपूर हो आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्कीनेनी नागार्जुन या फिर मौनी रॉय। हर एक किरदार इस फिल्म में अपना छाप छोड़ने में कामयाब रहा। अब मौनी रॉय ने इस फिल्म के पार्ट टू और थ्री में अपने जुनून के किरदार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। फैंस इस फिल्म के दूसरे पाठ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मौनी रॉय का बड़ा बयान सामने आया है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में मौनी रॉय ने कहा कि “फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट में मैं पूरी उम्मीद करती हूं कि रहूं। बाकी आप लोग अयान से पूछिए कि वह मुझे फिल्म का हिस्सा बनाएंगे या नहीं।”

ब्रह्मास्त्र में जुनून के किरदार के पीछे का राज…
अयान मुखर्जी निर्देशित ‘ब्रह्मास्त्र’ लंबे समय से सुर्खियों में छाया हुआ था। 4 साल से यशराज के बैनर तले बन रहा यह मेगा बजट फिल्म अपनी रिलीज को लेकर सुर्खियों में बना ही रहता था। वैश्विक कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म के रिलीज डेट को कई बार आगे-पीछे किया गया और आखिरकार 9 सितंबर को फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कदम रखा। फिल्म के रिलीज से पहले अन्य बॉलीवुड फिल्म की तरह इस फिल्म के भी बॉयकॉट का चलन सोशल मीडिया पर जमकर चला। पर फिल्म ने रिलीज के बाद ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स-ऑफिस पर कलेक्शन का तूफान खड़ा कर दिया। ब्रह्मास्त्र का हर एक किरदार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा। चाहे वह किरदार बड़ा हो या फिर छोटा। ब्रह्मास्त्र में विलेन के किरदार मौनी रॉय को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। मौनी रॉय ने इस फिल्म में अपने जुनून के किरदार को लेकर इंडिया टुडे को इंटरव्यू में बताया कि “अयान मुखर्जी ने जब मुझे इस फिल्म का ऑफर दिया तब उन्होंने मुझे कहा था कि इस फिल्म में मेरा काफी छोटा रोल होगा। बाद में इस फिल्म कि मैं विलेन बनी। ब्रह्मास्त्र को बनाने में 5 साल लग गए, अयान मुखर्जी ने मुझे जब नागिन में देखा था तब उन्होंने मुझे यह फिल्म ऑफर की थी।”

मौनी रॉय का फिल्मी सफर
मोनी रॉय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। लंबे समय तक छोटे पर्दे में काम करने के बाद मौनी रॉय की किस्मत की चाबी कलर्स टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘नागिन’ से खुली। इस सीरियल से मौनी रॉय को काफी लोकप्रियता मिली जिसके बाद मौनी राय ने अक्षय कुमार के साथ साल 2018 में फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की पत्नी भूमिका अदा की थी। इसके बाद मौनी रॉय ने बड़े पर्दे के कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा। इस साल रिलीज ‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी रॉय के जुनून के किरदार को भी दर्शकों का ढेरों प्यार मिल रहा है। अब मौनी रॉय इस फिल्म के पार्ट 2 और 3 में नजर आएंगी या नहीं इसका खुलासा तो अयान मुखर्जी ही करेंगे। बता दे ब्रह्मास्त्र 2 में देव और अमृता की भूमिका में कौन नजर आएगा इसका कोई औपचारिक घोषणा अभी तक मेकर्स ने नहीं किया है। पर माना जा रहा है कि इस फिल्म में देव और अमृता की भूमिका में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आ सकते हैं। अब ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 और उनके किरदारों की घोषणा का इस फिल्म के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। अब देखना होगा कि ब्रह्मास्त्र के स्टारकास्ट की खुलासा अयान मुखर्जी कब करते हैं और इसके पार्ट 2 में मौनी रॉय फिर से जुनून के किरदार में नजर आईगी या नहीं यह देखना।

।