दर्शक छोटे पर्दे और बड़े पर्दे दोनों इंडस्ट्री के सितारों को ही अपने दिलों में रखते हैं। यह सितारे दर्शकों के दिलों में राज करते हैं। फैंस भी अपने पसंदीदा कलाकारों के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानना पसंद करते हैं। सितारे अपने लाइफ में क्या कर रहे हैं, उनकी कौन सी नई फिल्म या सीरियल आने वाली है, या उनके परिवार में कौन-कौन है यह सारी जानकारियां फैंस को रखना काफी पसंद है। आज हम आपको इस आर्टिकल में आपके पसंदीदा सितारों के भाई-बहनों से मिलवाने वाले हैं जो हूबहू अपने सिब्लिंग्स भाई बहनों के जैसे दिखते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस आर्टिकल पर…

अनुपम खेर और राजू खेर

अनुपम खेर ने अपनी अदाकारी से एक तरफ जहां बॉलीवुड में राज किया वहीं राजू खेर ने भी बॉलीवुड के साथ छोटे पर्दे में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। इन दोनों भाइयों ने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। इन दोनों भाइयों के चेहरे में भी काफी मेल है।

शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। आज भी शिल्पा बॉलीवुड में बनी हुई है इसके साथ ही वह छोटे पर्दे में भी नजर आती है। शिल्पा की छोटी बहन शमिता ने अपनी अदाकारी से इतनी पहचान नहीं बनाई। पर शमिता और शिल्पा के चेहरे में काफी मेल है। दोनों बहने काफी हद तक एक दूसरे के जैसी लगती हैं।

शिवांगी जोशी और शीतल जोशी

शिवांगी जोशी छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस में से एक है। ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में कियारा की भूमिका निभा कर शिवांगी ने दर्शकों के दिलों में राज किया और अब शिवांगी हमे स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आने वाली है। शिवांगी की छोटी बहन शमिता जोशी बिल्कुल उन की कार्बन कॉपी लगती हैं दोनों बहनों के चेहरे में काफी मेल है।

आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना

आयुष्मान खुराना इन दिनों बॉलीवुड के श्रेष्ठ कलाकारों में से एक हैं। उनकी हर एक फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाती है। आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना भी बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों में से एक हैं। ‘दंगल’ में अपारशक्ति खुराना नजर आए थे इस फिल्म में अपारशक्ति को देखकर कई लोग हैरान हो गए थे। अपारशक्ति एकदम अपने बड़े भाई आयुष्मान खुराना के हूबहू लगते हैं उन दोनों के चेहरों में काफी मेल है।

शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन

शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन दोनों ही बेहतरीन डांसर हैं। इन दोनों ने एक साथ कई बार स्क्रीन शेयर किया है और इन दोनों को देखकर हर कोई धोखा खा जाता है। शक्ति और मुक्ति दोनों बहनों के चेहरों में काफी मेल है। हालांकि शक्ति ने अपने बालों को छोटा रखा है जबकि मुक्ति के बाल लंबे हैं, ऐसे में इन दोनों के लुक्स में थोड़ा अंतर आ जाता है वरना यह दोनों बहने एक-दूसरे के जैसे ही दिखती है।

Leave a comment

Leave a Reply