बॉलीवुड के भाईजान लंबे समय से सुर्खियों में छाए हुए है। उनकी सुर्खियों में छाए रहने की वजह उनको बार-बार मिल रही जान की धमकी है। जी हां पंजाबी गायक सिद्धू मोसेवाला के निधन के बाद से ही सलमान खान को भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। अब इसी बीच सलमान खान के वकील को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। बता दे सलमान खान के वकील ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। सही में ग्लैमर से भरी दुनिया जितनी चकाचौंध दिखती है उतनी अंधेरी भी है। सेलिब्रिटी होने के बाद जिंदगी आम जैसी नहीं रह जाती यह सच है कि स्टारडम सबको पसंद है पर इस स्टारडम के लिए बहुत कुछ चुकाना पड़ता है। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मोसेवाला की हत्या के बाद से ही सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई । इस बात का खुलासा उनके पिता सलीम खान ने किया था। सलीम खान ने कहा कि उन्हें एक चिट्ठी मिली जिसमें कहा गया कि सलमान खान को भी सिद्धू मोसेवाला जैसे मारा जाएगा। इसके बाद बॉलीवुड के भाईजान के वकील हस्तीमल शाश्वत को भी जान से मारने की धमकी दी गई। पर बता दे यह कोई पहली बार नहीं है बॉलीवुड में से कई सितारे हैं जिनको जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। आज हम आपको इस लिस्ट में उन्हीं सितारों के नाम बताने वाले हैं। तो चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से सितारे शामिल है…

शाहरुख खान…

बॉलीवुड के किंग खान की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। उनके चाहने वाले ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी है। पर बता दें किंग खान की फैन फॉलोइंग जितनी है उनकी दुश्मनों की भी कमी नहीं है। कुख्यात गैंगस्टर छोटा राजन के साथ रवि पुजारी ने बॉलीवुड के किंग खान को जान से मारने की धमकी दी थी। बात है ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के दौरान कि जब शाहरुख खान ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के दौरान सेट पर थे तब उन्हें एक नोट मिला था, जिसमें लिखा था ‘SRK अगला टारगेट होगा’ जिसके बाद बॉलीवुड में हड़कंप मच गया था। कहा जाता है कि यह नोट कथित तौर पर छोटा राजन ने भेजा था।

बॉलीवुड के भाईजान को मिल रही बार-बार  जान से मारने की धमकी, इन कलाकारों को भी मिली थी धमकी।

आमिर खान…

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। आमिर खान का पॉपुलर शो ‘सत्यमेव जयते’ के पहले सीजन के बाद उन्हें हत्या की धमकियां मिलने लगी थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए एक बम बुलेट प्रूफ कार भी खरीदी थी।

अक्षय कुमार…

शाहरुख खान के जैसे ही बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को भी गैंगस्टर रवि पुजारी ने जान से मारने की धमकी दी थी। गैंगस्टर रवि पुजारी ने अक्षय से किसी तरह की मदद मांगी थी जिसे अक्षय ने करने से मना कर दिया था जिसके बाद उन्हें इस तरह की धमकियां मिलने लगी थी।

अमिताभ बच्चन…

बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। अमिताभ के लाखों-करोड़ों दीवाने हैं। आज भी अमिताभ फिल्मों से जुड़े हुए हैं। पर बता दे साल 2010 में अमिताभ को जान से मारने की धमकी मिली थी। जब एक अज्ञात ब्लॉगर ने उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके खिलाफ अमिताभ ने शिकायत भी दर्ज कराई थी।

अजय देवगन…

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘थैंकगॉड’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अजय देवगन इस फिल्म की कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। बता दे फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के किरदार में नजर आएंगे जिसको लेकर हिंदू संगठन ने उन पर आरोप लगाया है कि अजय देवगन ने फिल्म में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया है। जिस कारण देश के विभिन्न भागों में इस फिल्म को लेकर काफी हंगामा खड़ा हो गया है। साथ ही मध्य प्रदेश के कई संगठनों ने सरकार को चिट्ठी लिखी है कि मध्य प्रदेश में इस फिल्म को रिलीज ना होने दिया जाए। बता दें इससे पहले एक बार इसी तरह के कॉन्ट्रोवर्सी के कारण बॉलीवुड के सिंघम को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आदमी ने अजय देवगन को जान से मारने की धमकी दी थी।

गोविंदा…

90’s के सुपरस्टार गोविंदा यूं तो अभी बड़े पर्दे से दूर है। पर गोविंदा छोटे पर्दे में शो को जज करते हुए नजर आते है और आज भी फैंस के दिलों में राज करते हैं। गोविंदा की डांस मूव्स, उनके स्टाइल, उनकी अदाकारी के करोड़ों दीवाने हैं। पर बता दे गोविंदा के एक मनचले फैंस ने उनको जान से मारने की धमकी दी थी।

वरुण धवन…

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। वरुण के घर के बाहर एक आदमी 45 मिनट इंतजार करने के बाद कथित तौर पर ‘नताशा को मार डालूंगा’ बोलकर चिल्ला रहा था, जिसके बाद वरुण ने पुलिस को बुलाकर और उस आदमी खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

महेश भट्ट…

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक महेश भट्ट के साथ उनकी बेटी आलिया भट्ट और पत्नी सोनी राजदान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। आलिया भट्ट और सोनी राजदान को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इतना ही नहीं एक शख्स ने 50 लाख की फिरौती भी मांगी थी।

Leave a comment

Leave a Reply