छोटे पर्दे की हसीनाएं करोड़ों फैंस के दिलों में राज करती है, अपनी अदाकारी और खूबसूरती के द्वारा सब का दिल लूट लेती है। पर क्या आपको पता है इन हसीनाओं का दिल किसने लूटा। छोटे पर्दे की कई ऐसी हसीनाएं हैं जिनका दिल लूटने वाला कोई हैंडसम हंक हीरो नहीं बल्कि इंडस्ट्री से काफी दूर बिजनेसमैन है। जी हां छोटे पर्दे की कई जानी-मानी अभिनेत्रियों ने इंडस्ट्री से दूर बिजनेसमैन को अपना जीवन साथी चुना। आज हम आपको इस आर्टिकल में उन्हीं अभिनेत्रियों से मिलाने वाले हैं, जिनके पति भारत के नामी – दामी बिजनेसमैन है…

करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना एक सफल अभिनेत्री है। करिश्मा तन्ना ने वरुण वागेरा से शादी की जो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है। वरुण रियल एस्टेट एजेंट है। इस समय वरुण वागेरा ‘बीबी कॉम कंपनी’ के डायरेक्टर हैं।
स्मृति ईरानी
छोटे पर्दे की तुलसी यानी स्मृति ईरानी ने अपने सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से करोड़ों दिलों में राज किया। आज भी दर्शक उन्हें तुलसी के नाम से जानते हैं। अभी स्मृति इंडस्ट्री से दूर राजनीति में अपना जलवा दिखा रही है। पर बता दे स्मृति ईरानी के पति भी एक बड़े बिजनेसमैन है उनकी कंपनी प्लास्टिक से जुड़ा काम करती है।

रूपाली गांगुली
रूपाली गांगुली अभी अनुपमा सीरियल के द्वारा दर्शकों के दिलों में राज कर रही है। हाल ही में खबर आई थी कि रूपाली गांगुली अभी छोटे पर्दे की हाई स्पीड एक्ट्रेस है जो अपने एक दिन के शूट के लिए 80 हजार चार्ज कर रही है। बता दे रूपाली गांगुली के प्रति अश्विन वर्मा एक बिजनेसमैन है इसके साथी वे फिल्ममेकर भी है।
अंकिता लोखंडे
छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस में से एक अंकिता लोखंडे अपने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के द्वारा घर-घर में छा गई, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। अंकिता ग्लैमर वर्ल्ड की जानी-मानी हस्ती है। पर आपको बता दें अंकिता के पति ग्लैमर वर्ल्ड से काफी दूर है। अंकिता लोखंडे के पति विकी जैन ‘महावीर इंस्पायरर ग्रुप’ के मैनेजिंग डायरेक्टर है जो कि कोयले, हीरे, रियल एस्टेट, पावर प्लांट और लॉजिस्टिक जैसी चीजों का व्यापार करने वाली कंपनी है। इसके साथ ही विकी जैन एजुकेशन सेक्टर और फर्नीचर क्षेत्र में भी बिजनेस करते हैं।

मोनी रॉय
छोटे पर्दे की नागिन मोनी रॉय ने अपनी खूबसूरती और अदाकारी से ना केवल छोटे पर्दा बल्कि बड़े पर्दे का भी बड़ा चेहरा बन चुकी है। पर मौनी रॉय ने इंडस्ट्री से दूर एक बिजनेसमैन से शादी की मोनी रॉय ने सूरज नबियार से शादी की जो दुबई आधारित बिजनेसमैन है।