रितिक रोशन और सुजैन खान का तलाक काफी ज्यादा मशहूर है। क्योंकि इस तलाक के लिए रितिक रोशन ने अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान को काफी मोटी रकम एलिमनी के रूप में दी थी। लेकिन अब सुजैन खान के बाद उनकी बहन फराह खान ने भी अपनी पति डीजे अकील के साथ तलाक ले लिया है, जो कि इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। आज हम बात करेंगे सुजैन खान की बहन फरहा खान के बारे में।
ज्वेलरी डिज़ाइनर है फरहा खान
सुजैन खान की बहन फरहा खान इन दिनों अपनी तलाक की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। बात करें फरहा खान के प्रोफेशन के बारे में तो फरहा खान एक जानी-मानी और मशहूर ज्वेलरी डिज़ाइनर है। जिन्होंने अपने फिल्म में काफी ज्यादा ऊंचाइयों को छुआ हुआ है। और उनकी पापुलैरिटी भी काफी ज्यादा बड़ी है। लोग इन्हें इनकी प्रोफेशन के वजह से काफी ज्यादा जानते हैं और मानते भी हैं।

शादी के 24 साल बाद लिया तलाक
सुजैन खान की बहन फरहा खान ने शादी के 24 साल के बाद अपने पति डीजे अकील के साथ तलाक ले लिया है। इन दोनों के रिश्ते बहुत ज्यादा अच्छे नहीं चल रहे थे। 1 साल पहले इन दोनों ने एक दूसरे से अलग हो जाना ही सही समझा। और अलग होने के बाद कोर्ट में इन दोनों ने तलाक के लिए अपील कर दिया। और अब जाकर कोर्ट ने इनके तलाक को कानूनी मंजूरी दे दी है। और अब यह बिल्कुल एक दूसरे से अलग हो चुके हैं।

फराह खान ने फैंस के लिए लिखा नोट
फराह खान ने तलाक के बाद अपने फ्रेंड्स को अपने तलाक की जानकारी देते हुए एक नोट लिखा है। उन्होंने इसमें लिखा है कि वह और अकील इस तलाक से काफी ज्यादा खुश हैं। उन दोनों ने एक दूसरे की मंजूरी के साथ एक दूसरे से अलग हो जाना सही समझा वह दोनों इस फैसले से काफी खुश हैं। अलग हो जाने के बाद भी वह दोनों अपने बच्चे फिजा और अजान की पेरेंट्स बने रहेंगे। और इसके साथ ही इन दोनों ने एक दूसरे को आने वाली जिंदगी के लिए काफी ज्यादा शुभकामनाएं भी दी है।
सुजैन खान का तलाक है काफी ज्यादा मशहूर
सुजैन खान अपने तलाक की वजह से काफी ज्यादा मशहूर है। अब इनके तलाक के बारे में अगर हम बात करें तो रितिक रोशन के साथ ही इनकी तलाक 2014 में हुई थी। रितिक रोशन ने इन्हें अली मनी के रूप में 380 करोड रुपए दिए थे। जो कि अभी तक का सबसे महंगा तलाक साबित हुआ है। इस वजह से इन दोनों का तलाक आज भी काफी ज्यादा मशहूर है। हालांकि इन दोनों की दोस्ती आज भी काफी ज्यादा गहरी है। और कई मौके पर इन दोनों को साथ में देखा जाता है।
