तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी का एक इंटरव्यू इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। जिसमें वह वर्तमान समय में टॉप का किरदार निभाने वाले नीतीश भलूनी के साथ नजर आ रहे हैं। इसी दौरान पुराने कलाकारों के बारे में उनसे सवाल पूछने पर उन्होंने कुछ ऐसे जवाब दिए हैं, जिसे एक बार जरूर सुनना चाहिए।

भव्या गांधी ने छोड़ा शो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन शो में 2017 टप्पू आखिरकार निभाने वाले कलाकार भव्या गांधी ने अब शो को अलविदा कह दिया है। अब उनकी जगह हमें नीतीश नजर आएंगे। जिन्होंने मीडिया से हाल ही में बात की है। और दिलीप जोशी के बारे में कई सारी बातें कही है। दिलीप जोशी ने भी टप्पू के किरदार में नजर आने वाले नीतीश जी के बारे में कई सारी बातें कही है। अब हम बात करेंगे उस इंटरव्यू के बारे में जिसमें दोनों साथ नजर आए।

पुराने कलाकारों के जाने से नहीं पड़ते दिलीप जोशी को फर्क, नए टप्पू नीतीश भलूनी के साथ दिया मीडिया को इंटरव्यू

इंटरव्यू में कही गई सारी बातें

दिलीप जोशी मीडिया से बात करते हुए कई सारी बातें कहते हुए नजर आए। जब उनसे नए टप्पू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सबसे पहले कहा कि उनके लिए टप्पू का किरदार हमेशा एक जैसा ही रहेगा। भले ही उस किरदार को कोई भी कलाकार निभाए। उसके बाद उन्होंने कहा कि बतौर कलाकार उन्हें नीतीश जी काफी ज्यादा पसंद है। इसके बाद नीतीश ने बात करते हुए दिलीप जी के बारे में कहा कि उनसे उन्हें कई सारी चीजें सीखने को मिली। बतौर एक्टर वह उन्हें कई सारी चीजें सिखा चुके हैं। जैसे कि अगर आपको अच्छा वक्ता बनना है तो उससे पहले आपको अच्छा श्रोता बनना होगा। और भी दिलीप जोशी से नीतीश हो कई सारी चीजें सीखने को मिली। जिसका उन्होंने उल्लेख किया।

पुराने कलाकारों के जाने से नहीं पड़ते दिलीप जोशी को फर्क, नए टप्पू नीतीश भलूनी के साथ दिया मीडिया को इंटरव्यू

कई सारे कलाकारों ने छोड़ा शो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा हिंदी नो कलाकारों के रिप्लेस होने की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। लोग इसे काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं शैलेश लोढ़ा इन्हें शो छोड़े हुए एक लंबा अरसा बीत चुका है, लेकिन आज भी लोग इनके किरदार को काफी ज्यादा याद करते हैं। भले ही तारक मेहता के किरदार में हमें एक बेहतरीन कलाकार नजर आ रहे हैं ,लेकिन शैलेश लोढ़ा जी की कमी हमेशा लोगों को खलती रही है।

पुराने कलाकारों के जाने से नहीं पड़ते दिलीप जोशी को फर्क, नए टप्पू नीतीश भलूनी के साथ दिया मीडिया को इंटरव्यू

Leave a comment

Leave a Reply