बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरते आए हैं। इन दिनों उनकी ex-wife दलजीत कौर उनके लिए एक वीडियो बनाते भी नजर आई है। जिसके बाद उनको लेकर के खबरों का सिलसिला और भी ज्यादा गर्म हो चुका है। आखिर दलजीत कौर ने शालीन भनोट के बारे में क्या कहा वीडियो बनाते हुए, जानकर होगी आपको काफी ज्यादा हैरानी।

शालीन भनोट बन गए हैं फाइनलिस्ट

बिग बॉस 16 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जहां हमें शो का विनर देखने को मिल चुका है, लेकिन हमें शालीन भनोट फाइनल लिस्ट में देखें गए। जहां उनके फैंस उन पर काफी ज्यादा प्यार निछावर करते हुए नजर आए। उनके पक्ष में भी काफी ज्यादा वोटिंग हुई लेकिन वह विजेता नहीं बन पाए। विजेता कोई और ही कंटेस्टेंट बन गया। लेकिन इसके बावजूद वह काफी ज्यादा सुर्खियों में अपनी ex-wife की वजह से बने हुए हैं।

तलाक के काफी लंबे अर्से बाद भी एक्स हसबैंड शालीन भनोट के समर्थन में दिखी दलजीत कौर

दलजीत कौर ने की अपील

शालीन भनोट को ले करके उनकी वाइफ दलजीत कौर बात करते हुए नजर आए। उन्होंने शालीन भनोट के पक्ष में वोटिंग की मांग की इंस्टाग्राम पर लाइव आते हुए उन्होंने शालीन भनोट के पक्ष में कई सारी बातें कही। उन्होंने कहा कि शालीन भनोट अपने घर से अपने परिवार से अपने कंफर्ट से काफी ज्यादा दूर है। यह कोई आसान बात नहीं है इसलिए उन्होंने सबसे रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि कृपया अपना वोट शालीन के पक्ष में ही करें।

तलाक के काफी लंबे अर्से बाद भी एक्स हसबैंड शालीन भनोट के समर्थन में दिखी दलजीत कौर

यह कंटेस्टेंट बना विनर

बिग बॉस 16 के विनर के बारे में अब हम बात करने जा रहे हैं तो बिग बॉस 16 में हमें विनर के रूप में शालीन भनोट नजर नहीं आए। टॉप टू में हमें शिव ठाकरे और एमसी स्टैन नजर आए थे। अब बात करते हैं इन दोनों में कौन सो का विनर बना था। तो इस शो के विनर के रूप में हमें एमसी स्टैन देखने को मिले। जी हां एमसी स्टैन अपने दोस्त शिव ठाकरे को इस मामले में पीछे छोड़ते हुए शो पर विनर के रूप में हमें देखने को मिले हैं। उनके फैंस के बीच में काफी ज्यादा है इसके बाद खुशी की लहर दौड़ पड़ा है।

तलाक के काफी लंबे अर्से बाद भी एक्स हसबैंड शालीन भनोट के समर्थन में दिखी दलजीत कौर

Leave a comment

Leave a Reply