जिम मरा नहीं है खुद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कही यह बात

शाहरुख खान की फिल्म पठान अभी तक जिसने भी देखी वह जॉन अब्राहम किरदार जिम की तारीफ किए बिना रह नहीं सका। और करें भी क्यों ना जॉन अब्राहम ने इस फिल्म में काफी कमाल की ऐक्टिंग दिखाइ है जो कि देखते ही बनती है उनकी एक्टिंग की बिना तारीफ किए बिना कोई रह नहीं सकता। वह एक ऐसे कलाकार हैं जो नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों किरदार को काफी बारीकी से निभाते हैं।

जिम की लाश नहीं दिखाई गई फिल्म में

पठान के अंत में ऐसा दिखाया जाता है कि जिम लकड़ी का पटरा पकड़कर लटका हुआ है। तभी पठान जोर से उस लकड़ी पर लात मारता है और पठान नीचे गिर जाता है। यहां फिल्म के सिन को वही रोक दिया जाता है। जिसके बाद झूमे जो पठान गाने का सीन दिखाया जाता है और उसके बाद फिर खत्म हो जाती है। कुल मिलाकर बात यह है कि फिल्म में जिम की लाश कहीं भी देखने को नहीं मिलती है। यह भी एक सबूत है कि जिम जिंदा हो सकता है।

जिम मरा नहीं है खुद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कही यह बात

शाहरुख खान का बयान निकल कर आया सामने

सिद्धार्थ आनंद जो की फिल्म के निर्देशक है। उन्होंने पठान 2 का अनाउंसमेंट कर दिया है। उसी के बाद शाहरुख खान का एक और बयान निकल कर सामने आता है कि जिम पठान की रीढ़ की हड्डी है। यानी कि जिम के किरदार के बिना पठान फिल्म बिल्कुल अधूरी है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान 2 में जॉन अब्राहम वापस से नजर आने वाले हैं। और उनकी मौत नहीं हुई है वह किसी तरीके से बच निकले हैं।

जिम मरा नहीं है खुद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कही यह बात

खुद सिद्धार्थ आनंद गई कहीं यह बात कि जिम जिंदा है

सिद्धार्थ आनंद जो की फिल्म पठान के निर्देशक हैं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते वक्त कहा कि यह स्पाई यूनिवर्स है। इसमें किरदारों के साथ बिल्कुल खेला जा सकता है। इसके बाद उन्होंने कहा कि जिम का किरदार प्रिक्वल जरूर डीजल करता है और यह बात काफी हद तक सही भी है, लेकिन यह बात कहने के बाद दोनों ने कहा है कि हो सकता है कि जिम मरा ही ना हो वह किसी रस्सी या पैराशूट के सहारे बचकर निकल गया हो। डायरेक्टर के मुंह से यह बात सुनकर यह कंफर्म हो जाती है कि जॉन अब्राहम किरदार वापस से हमें देखने को मिलेगा। जॉन अब्राहम की एक्टिंग इस फिल्म में काफी ज्यादा कमाल के रहे थे। खासतौर पर उनके फाइट सीन देखने में काफी ज्यादा शानदार थे। वह किसी भी एक्शन सीन में पठान से कम नहीं लग रहे थे। और कई बार तो उन्होंने पठान को काफी बुरी तरीके से पछाड़ भी दिया था।

जिम मरा नहीं है खुद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कही यह बात

Leave a comment

Leave a Reply