सनी देओल की फिल्म गदर 2 ;11 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में आने वाली है। जिसको लेकर के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है लेकिन गदर के पहले अध्याय में कई सारे कलाकारों ने काफी कमाल की ऐक्टिंग दिखाई थी, लेकिन इन कलाकारों में से कुछ कलाकार ऐसे हैं जो कि इसके दूसरे अध्याय में नजर नहीं आने वाले हैं। आज हम बात करेंगे कुछ उन्हें कलाकारों के बारे में जो कि दूसरे अध्याय में नजर नहीं आएंगे।
अमरीश पुरी
अमरीश पुरी कॉमेडियन से लेकर के विलेन के किरदार को काफी बखूबी निभा चुके हैं। उन्होंने गदर के पहले अध्याय में अशरफ अली का किरदार निभाया था जो कि काफी ज्यादा आईकॉनिक रहा। फिल्म में उन्होंने अपने विलन किरदार को इतने बेहतरीन अंदाज में निभाया था कि उनके डायलॉग आज भी लोगों को याद है। लेकिन इसके दूसरे अध्याय में नजर नहीं आने वाले हैं क्योंकि उनका देहांत हो चुका है।

ओम पुरी
ओमपुरी गदर में एक्टिंग करते हुए नजर नहीं आए थे। उन्होंने गदर में एक नरेटर का किरदार निभाया था। उनकी आवाज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया करती थी। उन्होंने कई सारी फिल्मों में भी इस तरीके से अपनी आवाज दी हुई है। वह कई सारी विदेशी फिल्मों को डब भी कर चुके हैं। जाने-माने फिल्म द जंगल बुक में वह बगीरा को हिंदी में आवाज दे चुके हैं ,लेकिन अब बात करे गदर 2 में तो वह गदर 2 में अपनी आवाज नहीं दे पाएंगे क्योंकि अब वह इस दुनिया में नहीं हैं।

विवेक शौक
विवेक शॉक जी उन कलाकारों में से एक रहेंगे जो कि गदर के दूसरे अध्याय में नजर नहीं आने वाले हैं। गदर के पहले अध्याय में उन्होंने तारा सिंह यानी सनी देओल के दोस्त दरमियां का किरदार काफी बेहतरीन अंदाज में निभाया था कॉमेडी से भरपूर उस किरदार में इन्होंने जान ही डाल दी थी। लोगों को उनका यह किरदार काफी ज्यादा पसंद आया था, लेकिन उनका भी निधन हो चुका है जिस वजह से वह इसके दूसरे अध्याय में हमें नजर नहीं आएंगे।

मिथिलेश चतुर्वेदी
मिथिलेश चतुर्वेदी गदर के पहले अध्याय में बहुत बड़े किरदार में नजर नहीं आए थे, लेकिन उनका किरदार भी काफी ज्यादा मायने रखता था, लेकिन वह भी उन कलाकारों के लिस्ट में शामिल है, जिनका की निधन हो चुका है। जिसमें से कुछ गदर के दूसरे अध्याय में नजर नहीं आएंगे। हालांकि इन कलाकारों की कमी काफी ज्यादा खलेगी, लेकिन सनी देओल के बेहतरीन एक्शन सींस का दर्शक काफी ज्यादा इंतजार कर रहे हैं।
