केजीएफ और kgf2 दोनों ही फिल्में काफी ज्यादा हिट रहे। दोनों ही फिल्मों को लोगों ने बहुत ही ज्यादा प्यार दिया ,लेकिन आज हम बात दोनों फिल्मों में सुपरस्टार यस कि नहीं करने वाले हैं। आज हम बात करेंगे दोनों ही फिल्मों में नजर आने वाले विलेन के बारे में। आखिर दोनों ही खलनायक ने काफी कमाल की एक्टिंग की हुई थी। जिसे लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया।
संजय दत्त ने दिखाई थी कमाल की एक्टिंग
केजीएफ 2 के बारे में अगर हम बात करें तो इस फिल्म में संजय दत्त ने काफी कमाल की एक्टिंग दिखाई थी। एक्टिंग देखने लायक थी उन्होंने आधीराय किरदार में जान ही डाल दी थी। जिसे लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया था। लोग उनके एक्टिंग बहुत ज्यादा पसंद आई थी। जिसका जीता जागता सबूत है। उनको मिलने वाली पापुलैरिटी।

गरुड़ा से क्यों है बेहतर अधीरा
केजीएफ पार्ट वन में विलेन के रूप में गरुड़ा को विलेन के रूप में दिखाया गया था। बात करें उनके कॉस्टिंग के बारे में तो उन्हें नॉर्मल कॉस्टयूम में ही दिखाया जाता था। उनमें कुछ अलग से नहीं ऐड किया जाता था वही बात करें संजय दत्त की तो संजय दत्त को विलेन के लुक देने के लिए काफी कुछ कॉस्टयूम रूप में दिया जाता था। जिसके वजह से संजय दत्त को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी थी। संजय दत्त तो किस तरीके की मेहनत करनी पड़ गई थी आगे हम बताने जा रहे हैं।

संजय दत्त को करनी पड़ गई थी काफी मेहनत
संजय दत्त अधीरा के किरदार में काफी बेहतरीन ढंग से खुद को प्रस्तुत कर चुके हैं। बात करें उनके कॉस्टयूम के बारे में तो उनका कॉस्ट्यूम काफी ज्यादा भारी था। उनके ड्रेस और जूते का वजन 25 किलो के आसपास का था। उसके अलावा उन्हें 2 से 3 घंटे तक अपना मेकअप करवाना पड़ता था। खुद उनके मेकअप में ने बताया कि उन्हें इस दौरान काफी ज्यादा समय लगता था। जैसा कि हम जानते हैं कि केजीएफ टू के समय संजय दत्त की शारीरिक अवस्था ठीक नहीं थी। उसके बावजूद उन्होंने 25 किलो के कॉस्ट्यूम के साथ शूटिंग की थी आपने आपने काफी बड़ी बात है और संजय दत्त की डेडिकेशन को देखते हुए लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया। और उनकी एक्टिंग भी काफी ज्यादा कमाल की थी।
