बॉलीवुड के फ्लॉप अभिनेता की श्रेणी में शामिल केआरके ने फिल्मी दुनिया से नाता तोड़कर फिल्म्स क्रिटिक्स का रूप अपना लिया। केआरके बॉलीवुड फिल्मों का रिव्यु करते हैं। उनकी रिव्यू से कई बॉलीवुड फिल्मों को खासा नुकसान भी पहुंचा है। जी हां कई बार केआरकेे फिल्म की रिव्यू करते वक्त कुछ ऐसा बोल देते थे जिससे उनकी रिव्यूज देखने वाले ऑडियंस को लगता था कि फिल्म महा बेकार है जिससे फिल्म के कमाई में अच्छा खासा असर देखने को मिलता था। इसके साथ ही केआरके कई बार कई सुपरहिट फिल्मों का गलत रिव्यू भी कर चुके है, जिसको लेकर उन्हें बुरी तरीके से ट्रोल भी किया गया जैसे ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को लेकर केआरके ने काफी गंदा रिव्यू किया था जिसकी वजह से वे काफी बुरे तरीके से ट्रोल का शिकार हुए। केआरके अपने कंट्रोवर्शियल बयान के लिए भी जाने जाते है। वह अक्सर अपने रिव्यूज वीडियो और ट्विटर हैंडल से काफी कंट्रोवर्शियल बयान देते है। केआरके ने हाल ही में ट्वीट किया था कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट और करीना कपूर की 11 अगस्त को रिलीज ‘लाल सिंह चड्ढा’ उनकी आखिरी रिव्यू वीडियो होगी। पर केआरके अपने बयान से पलट चुके है। जी हां केआरके जल्दी अपने रिव्यू वीडियो के साथ दस्तक देने जा रहे हैं।

केआरके की आखिरी रिव्यू वीडियो…

फिल्म रिव्यूज और कंट्रोवर्शियल बयान के लिए पहचाने जाने वाले केआरके ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक बड़ा खुलासा किया। केआरके अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। अपने कंट्रोवर्शियल बयान के कारण हाल ही में केआरके को जेल की हवा भी खानी पड़ी। जेल से बाहर आने के बाद केआरके ने कहा था कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ उनकी आखिरी रिव्यू वीडियो होगी। पर केआरके अपने बयान से पलट गए है। जी हां केआरके अपने बयान से पलट चूके है और जल्दी रिलीज होने जा रही ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की एक्शन पैक्ड ड्रामा ‘विक्रम वेधा’ को रिव्यू करने जा रहे हैं। पुष्कर-गायत्री निर्देशित विक्रम वेधा 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म को लेकर केआरके ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि यह फिल्म उनकी आखिरी रिव्यू वीडियो होगी। अब देखना होगा कि केआरके ऋतिक और सैफ अली खान की आगामी एक्शन ड्रामा विक्रम वेधा को ले कर कैसा रिव्यू करते हैं।

केआरके फिर पलटे अपने बयान से...

केआरके ने ट्वीट किया “I Quite”…

केआरके अपने कंट्रोवर्शियल वीडियोस और ट्वीट के कारण जाने जाते हैं। हाल ही में केआरके ने ट्विटर पर “I Quite” करके ट्वीट किया। केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर लाइमलाइट लूट रहा है। बता दे केआरके ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि ” मैं क्विट करता हूं विक्रम वेधा का मैं रिव्यु करूंगा, जो कि आखरी रिव्यू होगा। आप सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरे रिव्यूज पर भरोसा रखा। आप सभी ने मुझे सबसे बड़ा क्रिटिक बनाया है। बॉलीवुड के इतिहास का में सबसे बड़ा क्रिटिक रहा हूं। उन सभी बॉलीवुड के लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे बतौर क्रिटिक पसंद नहीं किया और ना ही आगे बढ़ने का मौका दिया। मैं रिव्यू करना बंद कर दूं, इसके लिए आप ही लोगों ने मेरे खिलाफ केस बनवाए और मुझे जेल भिजवाया।”

केआरके ने क्यों कहा कि विक्रम वेधा होगी उनकी आखिरी रिव्यू वीडियो…

केआरके ने हाल ही में अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट कर के जानकारी दी कि ‘विक्रम वेधा’ उनकी आखिरी रिव्यू वीडियो होगी। इसके पीछे का कारण हम आप सभी को बता दें कमाल आर खान को साल 2020 में दर्ज हुए केस में मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। जी हां हाल ही में कमाल आर खान उर्फ केआरके को जेल की हवा खानी पड़ी। केआरके पर आरोप लगा था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। साथ ही उनके ऊपर दिवगंत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान पर अपमानजनक ट्वीट पोस्ट करने का भी आरोप लगा था जिस कारण केआरके के ऊपर मलाड पुलिस ने आईपीसी की धारा 153A, 294, 500, 501, 505 67/98 एक्ट के तहत उनको गिरफ्तार किया गया। जिस कारण केआरके को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद जाकर जमानत मिली। जेल से जमानत के बाद केआरके बॉलीवुड पर काफी भड़के तथा ट्विटर पर बॉलीवुड सितारों अपनी नाराजगी पेश किए थे। जिसके बाद उन्होंने पोस्ट डाला था कि “लाल सिंह चड्ढा” उनकी आखिरी रिव्यू वीडियो होगी। पर उसके बाद केआरके ने फिर से ‘विक्रम वेधा’ को रिव्यू करने जा रहे है। केआरके ने ट्वीट किया है कि विक्रम वेधा उनकी आखिरी रिव्यू वीडियो होने जा रही है। अब देखना होगा की विक्रम वेधा केआरके की आखिरी रिव्यू वीडियो होगी या यहां से केआरके एक नया शुरुआत करने जा रहे हैं।

Leave a comment

Leave a Reply