केआरके के बारे में सुनते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में कॉन्ट्रोवर्सी जैसी चीजें आने लग जाती है। क्योंकि केआरके अक्सर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कई सारे कलाकारों की बेइज्जती करते हैं। ऐसे में उनसे किसी भी कलाकार से माफी मांगने की उम्मीद नहीं की जा सकती, लेकिन इस बार कुछ उल्टा देखने को मिल रहा है। केआरके ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से माफी मांगी है।

सलमान खान की फिल्म पर भी कर चुके हैं बयान बाजी।

सलमान खान बॉलीवुड के काफी बड़े कलाकार हैं। जिन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है। उनके प्यार कॉलिंग काफी ज्यादा बड़ी है केआरके ने एक बार सलमान खान की फिल्म के ऊपर भी अपना अच्छा खासा बयान दे डाला था। केआरके के बयान पर कम कलाकार ही रिएक्ट करते हैं, लेकिन उस बयान से सलमान खान काफी ज्यादा भड़क गए थे। और केआरके पर उन्होंने केस भी कर डाला था।

केआरके ने बहाई उल्टी गंगा,मांगी सलमान खान से माफी।

अगस्त के महीने में गए थे जेल।

केआरके सऊदी अरब से भारत 30 अगस्त के दिन लौट कर आए थे। उस दिन उन्हें एयरपोर्ट से ही पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। और कई दिनों तक रिमांड पर रखने के बाद उन्हें बेल मिल गई उन्हें 2 साल पुराने केस की वजह से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद जेल से छूट कर आने के बाद उन्होंने कई सारे बयान दिया उन्होंने उस बयान में कई सारे कलाकारों को अप्रत्यक्ष रूप से शामिल कर लिया था। जिसमें सलमान खान का भी नाम था।

जेल से लौट कर आने के बाद दिए थे कई सारे बयान।

केआरके जेल से लौट के आने के बाद एक के बाद एक कई सारे बयान देते चले गए। जिसमें वह कभी दोबारा बयानबाजी ना करने की बात करते थे, तो कभी किसी का किसी कलाकार को निशाने पर ले लेते थे। एक बार तो उन्होंने यह भी कह डाला था कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार और फिल्म निर्माताओं ने उनके खिलाफ साजिश करके उन्हें जेल भिजवाया है उनके इस बयान ने काफी ज्यादा हंगामा खड़ा कर दिया था। जिस पर उन्होंने अभी माफी मांगी है।

केआरके ने बहाई उल्टी गंगा,मांगी सलमान खान से माफी

केआरके अपने बयान को वापस लेते हुए नजर आए।

केआरके के बारे में जैसा कि हम पहले ही बात कर चुके हैं कि वह आए दिन किसी न किसी कलाकार
के ऊपर अपना बयान देते हैं। और जेल से छूट कर आने के बाद उन्होंने अपने जेल जाने की वजह में यह बताया था कि बड़े-बड़े फिल्म निर्माता और अभिनेता ने उन्हें जेल भिजवा दिया है। जिसके ऊपर उन्होंने अपना बयान देते हुए कहा है कि इस मामले में सलमान खान का हाथ नहीं है। और वह उनकी वजह से जेल नहीं गए थे उन्होंने इस बात को ट्विटर पर पोस्ट किया है।

केआरके ने बहाई उल्टी गंगा,मांगी सलमान खान से माफी

Leave a comment

Leave a Reply