बात करें करण कुंद्रा की तो यह टीवी सीरियल्स में काम करने वाले काफी प्रसिद्ध कलाकार हैं इसके अलावा कई रियलिटी शो में जज का काम भी कर चुके हैं यह इसके अलावा एक काफी ज्यादा सफल बिजनेसमैन भी है उन्होंने 2009 में टीवी सीरियल में डेबिट किया कितनी मोहब्बत है टीवी सीरियल्स में इनका जन्म 11 अक्टूबर 1984 को एक पंजाबी परिवार में हुआ इन्होंने अपने एमबीए की पढ़ाई फ्लोरिडा यूएसए में पूरी की।

फिजिकल अपीरियंस
बात करें इनके शारीरिक दक्षता की तो यह एक बहुत ही अच्छी पर्सनालिटी के मालिक हैं जो कि बॉलीवुड के किसी भी हीरो से कम नहीं इनका रंग गोरा है जो कि इन्हें और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है उनके बालों का रंग काला है बात करें इनके कद काठी की तो इनकी हाइट 6 फिट 1 इंच है जो कि बहुत ही ज्यादा इनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देती है इनके वजन की बात करें तो इनका हट्टा कट्टा शरीर लगभग 75 किलो का है। इसी कारण इन्हें कई टीवी सीरियल्स में बतौर लीड एक्टर कास्ट किया गया है।
फैमिली
बात करेंगे परिवार के सदस्यों की तो इनके पिता का नाम एसपी कुंद्रा है इनके माता का नाम सुनीता कुंद्रा है इनकी तीन बहने हैं पूनम मल्होत्रा मीनू कुंद्रा और मधु कुंदरा अब बात करें उनकी शादी तो जीवन की तीनों ने अभी तक शादी नहीं की है हालांकि इनके कई हीरोइनों के साथ अफेयर्स रहे हैं कृति कर्मा के साथ इनके काफी लंबा फिर जला दिल से यह कितनी मोहब्बतें हैं के दौरान मिले थे उसके बाद उन्होंने साथ ही वास्ता के साथ रिलेशनशिप में रख रखा उसके बाद अनुष्का दामादकर और फिर तेस्वनि प्रकाश के साथ रहे।
करियर
बात करेंगे कैरियर की उन्होंने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में ही बतौर बिजनेसमैन शुरू कर दिया था इन्होंने 17 साल की उम्र में एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर पंजाब में स्थापित किया था 14 फरवरी 2020 को इन्होंने अपने एक्स गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ एक कपड़े की कंपनी खोली थी बात करेंगे टीवी की दुनिया की उन्होंने कितनी मोहब्बत है जो कि 2009 में आई थी मैं काम किया बेताब दिल की तमन्ना है जो कि 2009 में आई थी मैं काम किया था आहट जो कि 2010 में आई थी मैं काम किया था दिल ही तो है जो कि 2018 में आई थी में काम किया था यह रिश्ता क्या कहलाता है मैं यह 2021 में दिखाई दिए थे उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया जैसे कि प्योर पंजाबी जोगी पंजाबी फिल्म थी उसके बाद मुबारक का जो कि 2017 में आई थी मैं काम किया उसके बाद इन्होंने एक टीवी शो एमटीवी बिट्स के 12 14 और 15 में बतौर जज काम किया कॉमेडी नाइट बचाओ 2016 में यह दिखाई दिए।

कंट्रोवर्सी
इनका नाम कॉन्ट्रोवर्सी में आ चुका है इनकी एक्स मैनेजर सोनिया सिंह ने इन पर मानसिक रूप से इन उन्हें परेशान करने का आरोप लगाकर इन्हें कॉन्ट्रोवर्सी में ला दिया था फिर 2015 में यह कहां आ गए कि शूटिंग के दौरान सानवी ने इन्हें थप्पड़ मारा जिसके जवाब में इन्होंने भी उसे जोरदार तमाचा लगा दिया जिसके बाद यह काफी ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए 2017 में एमटीवी रोटी रोडीज के दौरान इन्होंने कंटेस्टेंट को भी थप्पड़ मारा था इसके बाद यह काफी ज्यादा विवादों में फंस गए।
नेरवर्थ
बात करें इनके कुल संपत्ति कितने के पास हेली डेविडसन फोर्टी एट और रेंज रोवर मिनी कॉपर जैसे गाड़ियां हैं जब यह बिग बॉस कंटेस्टेंट है तो इन्हें 800000 पर वीक सैलरी आती थी इसके अलावा अगर बात करें इनकी कुल कमाई की तो टीवी सीरियल्स और कई रियलिटी शोज में काम करने वाले करण कुंद्रा के पास 4 पॉइंट 12 मिलियन डॉलर की संपत्ति है यह रिपोर्ट 2019 की है।