बिग बॉस हमेशा से कॉन्ट्रोवर्सी से भरा हुआ शो रहा है। इस शो के कंटेस्टेंट हमेशा आपस में झगड़ते हुए नजर आए हैं। कभी कभी झगड़ा मुंह जबानी तो कभी-कभी यह हाथापाई पर उतर आता है। बिग बॉस के 16 वे सीजन में इस बार फिर से बात हाथापाई पर उतर आई है बिग बॉस के दो कंटेस्टेंट आपस में गिरते हुए नजर आए हैं। जिसके बारे में हम बात करने जा रहे हैं।

बिग बॉस के कंटेस्टेंट एक दूसरे के सामने हाथापाई करते नजर आए।
बिग बॉस में एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हो जाना कोई नई बात नहीं है। इस बार फिर से यह मामला सामने आया है। इस बार दो कंटेस्टेंट एक दूसरे के सामने हाथापाई करने के लिए अड़ गए थे। हम कंटेस्टेंट के बारे में हमें भी चर्चा करने जा रहे हैं। साथ ही साथ बताएंगे दोनों में किस वजह से हुई है। इन दोनों कंटेस्टेंट का नाम है शालीन भनोट और एमसी स्टैन जो कि दूसरे के सामने अड़ चुके थे।

इस वजह से हुई झगड़े की शुरुआत।
शालीन भनोट और एमसी स्टैन के बीच के झगड़े की शुरुआत के बारे में बात करें तो इन दोनों के बीच के झगड़े की शुरुआत टीना दत्ता के वजह से हुई थी। दरअसल टीना दत्ता का पैर मुड़ गया। उन्हें काफी दर्द हो रहा था। जिसके वजह से शालीन भनोट उनका पैर देखने लग गए। एमसी स्टैन ने कहा कि डॉक्टर को बुला देना चाहिए जिस पर शालीन भनोट ने कहा कि वह यह देख रहे हैं। जिस पर एमसी स्टैन ने शालीन को गाली दे दी यहीं से झगड़े की शुरुआत हुई।
सलमान खान ने लगाई एमसी को फटकार।
शालीन भनोट के साथ हुए झगड़े की वजह से एमसी स्टैन को सलमान खान ने अच्छी खासी फटकार लगा दी। उन्होंने उन्हें धमकाते हुए कहा कि यदि तुम किसी को गाली देते हो तो बदले में गाली सुनने के लिए खुद तैयार रहो। साथ ही सलमान खान ने कहा कि यह उनकी यानी कि एमसी के मां को दिखाएंगे। जिस पर एमसीस बिल्कुल चुप रहे हैं। इन्होंने और भी कई सारी बातें दोनों कंटेस्टेंट से कहीं।
शालीन भनोट ने दिया है काफी गुस्से से भरा रिएक्शन।
शालीन भनोट उस समय कुछ नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें घर वालों ने रोक दिया। साजिद खान शालीन भनोट को रोकते हुए नजर आए हैं, लेकिन सलमान खान के सामने शालीन भनोट ने काफी ज्यादा गुस्से से भरा रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया है कि या तो एमसी सो छोड़कर जाएंगे या तो वह शो छोड़कर चले जाएंगे। इस बात से पता चल रहा है कि शालीन काफी ज्यादा भड़के हुए हैं।
