शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर बहुत जल्दी दूसरी शादी करने वाली है। जिसको लेकर के शालीन भनोट बात करते हुए नजर आए। शालीन भनोट की बातों में शालीन भनोट का दुख साफ झलक रहा था। उन्होंने अपनी एक्स वाइफ को लेकर के कई सारी बातें रखी। जिसको अब हम बताने जा रहे हैं साथी साथ इन दोनों के तलाक की वजह का भी आज हम खुलासा करेंगे।

बिग बॉस में सपोर्ट किया था शालीन को दलजीत ने

बिग बॉस शो में हाल ही में शालीन भनोट नजर आए। जिसमें वह फाइनलिस्ट में तो शामिल हुए लेकिन वह विनर नहीं बन पाए। अब बात करते हैं दलजीत कौर की, जब शालीन भनोट इस शो का हिस्सा थे तब दलजीत उनके लिए वोट लोगों से मांग कर रही थी। उन्होंने वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिसमें वह जानता से शालीन भनोट को वोट करने की बात कर रही थी। शादी के टूट जाने कि इतने समय बाद भी वह शालीन के बारे में काफी अच्छा सोचते हुए नजर आई।

एक्स वाइफ दलजीत कौर की शादी पर झलका शालीन भनोट का दुख

शालीन का छलका दुख

सारी मोहन रोड की एक्स वाई फाई दलजीत कौर बहुत जल्दी शादी के बंधन में बंधने जा रही है जिसको लेकर के मीडिया ने शालीन भनोट से इसके बारे में बात किया जिसमें बातचीत के दौरान शालीन भनोट के चेहरे पर साफ मायूसी झलक रही थी उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उनको अभी दलजीत से बात करनी है उनको भी बहुत कुछ कहना बाकी है इसके बाद उन्होंने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करेंगे कि दलजीत को उनके हिस्से की खुशी मिले उन्होंने आगे बताया कि हमारा मूव ऑन करके आगे बढ़ जाना ही काफी ज्यादा जरूरी है।

एक्स वाइफ दलजीत कौर की शादी पर झलका शालीन भनोट का दुख

बहुत ही कम समय चली शादी

दलजीत कौर और शालिनी भनोट की शादी बहुत ही छोटे समय के लिए चली यह दोनों 2009 में शादी के बंधन में बने थे लेकिन कुछ ही समय बाद इन दोनों में काफी ज्यादा अनबन बढ़ती चली गई और 2013 में यह एक दूसरे से अलग रहने लग गया और 2015 में इन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। दलजीत कौर मार्च में शादी करने वाली है जिसके बाद वह विदेश में शिफ्ट हो जाएंगे। दलजीत और शालीन का बेटा दलजीत के पास ही रहता है वह भी दलजीत कौर के साथ विदेश में शिफ्ट होने वाला है। शालीन भनोट के ऊपर लगाया था दहेज का आरोप।

एक्स वाइफ दलजीत कौर की शादी पर झलका शालीन भनोट का दुख

Leave a comment

Leave a Reply