ऊर्फी जावेद हमेशा से अपने कपड़ों को लेकर के काफी ज्यादा सुर्खियों में रही है। उनके कपड़ों के ऊपर काफी ज्यादा बातें हुआ करती है, लेकिन इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला। इस बार बॉलीवुड के एक बड़े कलाकार ने और फिर जावेद के कपड़ों पर बयान दे दिया है। जी हां इस बार रणबीर कपूर ने ऊर्फी जावेद के कपड़ों पर बयान दिया है। आखिर क्या करणवीर कपूर ने उसे जावेद के बारे में करेंगे हम इसका खुलासा।
अपनी बहन के शो में आए थे नजर
रणबीर कपूर अपनी बहन करीना कपूर के शो में नजर आए थे। जहां उन्होंने कई सारी बातें की करीना कपूर ने उसे कई सारे सवाल आते है। जिसका उन्होंने भी जवाब दिया, लेकिन उनकी कहीं हुई एक बात इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है। जिसमें उन्होंने इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही। और ऊर्फी जावेद के ऊपर अपना बयान दिया। आखिर उन्होंने और भी जावेद के बारे में क्या कहा करेंगे हम आगे बात।

ऊर्फी जावेद का बताया बेड फैशन सेंस
करीना कपूर ने अपने शो के दौरान रणबीर कपूर को कई सारी तस्वीर दिखाई। जिसमें उन तस्वीरों में मौजूद कैरेक्टर्स के चेहरे नहीं थे। और रणबीर कपूर को उनके फैशन सेंस को जज करना था। जिसमें से एक तस्वीर और फिर जावेद के थे उसे तस्वीर जावेद का चेहरा नहीं था। रणबीर कपूर ने तस्वीर को देखकर करीना कपूर से पूछा कहीं यह तुम तो नहीं हो, तो करीना कपूर ने इसका जवाब देते हुए कहा नहीं मैं यह नहीं हूं काश होती। इसके बाद रणबीर कपूर ने पूछा शायद यह उर्फी है तो करीना कपूर ने कहा रणबीर कपूर ने फैशन सेंस के बारे में बात करते हुए ऊर्फी के फैशन सेंस को बैड फैशन सेंस बता दिया।

ऊर्फी जावेद का नहीं आया है अभी तक बयान
उर्फी जावेद हमेशा से अपनी बेबाक बयानी की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। वह बॉलीवुड के बड़े से बड़े सेलिब्रिटीज के ऊपर अपना निशाना साध चुके हैं। उसे समय पहले उन्होंने जया बच्चन पर अपना निशाना साधा था लेकिन अभी तक रणबीर कपूर के ऊपर उन्होंने कोई भी बयान नहीं दिया है, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्दी ही वह अपना बयान देंगी।
