2022 बॉलीवुड के लिए काफी ज्यादा बुरा रहा। काफी मोटे मोटे बजट पर बनकर तैयार हुई फिल्म सिनेमाघरों में धूल चाटती हुई नजर आई ,लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में कुछ ऐसे भी फिल्में रही जो कि काफी कम बजट और बनने के बाद भी काफी मोटा इनकम करने में कामयाब रही। यहां तक कि अपनी लागत के 5 से 6 गुना तक का इनकम फिल्म ने बड़ी आसानी से करके दिखा दिया। आज हम कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं।
कांतरा
कांतरा साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन फिल्मों में एक रही। इस फिल्म में कलाकारों निकाल कमाल किया क्यों दिखाई खासतौर पर ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म में कमाल का डायरेक्शन दिया। उनके डायरेक्शन से लेकर के एक्टिव तक इस फिल्म में काफी कमाल की रही थी। इसके बाद यह फिल्म काफी ज्यादा हिट रही इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में अगर हम बात करें तो इस फिल्म में 309करोड़ का कलेक्शन किया था। लेकिन इस फिल्म की बजट मात्र 17 करोड़ ही थी।

सीक्रेट सुपरस्टार
सीक्रेट सुपरस्टार बॉलीवुड के काफी बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म में आमिर खान ने कमाल किया कि दिखाई थी। उनके एक्टिंग के साथ-साथ उनके सींस भी इस फिल्म में काफी ज्यादा कमाल के रहे थे। अभी स्पेन के बजट के बारे में हम बात करें तो इसमें उनका बजट 15 करोड़ के आसपास था, लेकिन इस फिल्म में 900 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन दुनिया भर में कर दिखाया।

राज़ी
राज़ी में आलिया भट्ट ने काफी कमाल ऐक्टिंग दिखाई थी। उनकी एक्टिंग की इस फिल्म में देखते ही गायकी और बात करते हैं। इसमें फिल्म की कलेक्शन और बजट के बारे में तो इस फिल्म ने काफी अच्छा खासा कलेक्शन सिनेमाघरों में किया हुआ है। इस फिल्म को 37 करोड़ के बजट में बनाकर तैयार किया गया था, लेकिन बात करें फिल्म के कलेक्शन के बारे में तो इसका कलेक्शन 128 करोड़ के आसपास का रहा।

विकी डोनर
आयुष्मान खुराना की यह फिल्म काफी ज्यादा हिट रही थी। फिल्म में आयुष्मान खुराना निका भी कमाल की अपनी दिखाई थी। अब बात करते हैं फिल्म के बजट के बारे में तो फिल्म का बजट 10 करोड़ रखा गया था, लेकिन फिल्म में 54 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया ऐसे में इस फिल्म की इनकम बजट के 5 गुना से भी ज्यादा हो जा रही है।
