अक्षय कुमार बॉलीवुड के काफी बड़े कलाकार हैं। जिन्होंने कई सारी फिल्मों में काफी कमाल की एक्टिंग दिखाइ है, लेकिन इन दिनों उनके सितारे कुछ गर्दिश में नहीं चल रहे हैं। उनकी फिल्में एक के बाद एक काफी बुरी तरीके से फ्लॉप होती जा रही है। जिसकी वजह से उनका लोग काफी ज्यादा मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसे में वह केआरके के निशाने पर भी आ चुके हैं। जिन्होंने उनका मजाक उड़ाते हुए कई सारी बातें उन्हें बोली है।

भूल भुलैया 2 को लेकर कर दिया बयान।
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के काफी बड़े कलाकारों में अब गिने जाने लग गए हैं। जब से उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 काफी ज्यादा हिट हुई है। लोग उनको काफी ज्यादा पसंद करने लग गए हैं भूलभुलैया के पहले अध्याय में अक्षय कुमार ने एक्टिंग की थी। जो कि काफी कमाल की थी लेकिन इसके दूसरे अध्याय के हिट होने के बाद से केआरके ने कहा कि इससे अक्षय कुमार को काफी ज्यादा घाटा हो रहा है। अक्षय कुमार फिल्म से रिप्लेस कर दिए जाएंगे।

केआरके ने दिया यह बयान।
केआरके बॉलीवुड के कलाकारों को अक्सर अपने निशाने पर लेते रहते हैं। यह उनके लिए कोई नई बात नहीं है इस पर उन्होंने अक्षय कुमार को अपने निशाने पर ले लिया है और उन पर कमेंट करते हुए कहा है कि
भूल भुलैया 2 के हिट होते ही अक्षय कुमार का बड़ा भारी नुकसान हो गया है। अक्षय की जितनी भी हिट फिल्में थी उसके लिए मेकर्स के पास एक नया हीरो तैयार हो गया है और वो हीरो है कार्तिक आर्यन। अब सभी मेकर्स कार्तिक को अक्षय की हिट फिल्मों के सीक्वल के लिए साइन करने के लिए खडे़ हैं। ये बात सबको पता है कि हेरा फेरी और हाउसफुल कितनी बड़ी फ्रेंचाइजी है।”

हाउसफुल सीरीज से भी कर दिए जाएंगे रिप्लेस।
अक्षय कुमार के बारे में बात करते हुए केआरके ने बताया है कि अक्षय कुमार को अब किसी भी फिल्म में कास्ट नहीं किया जाएगा वह फिर हेरा फेरी 3 से रिप्लेस कर दिए गए हैं। जबसे कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 हिट हुई है, तब से अक्षय कुमार को उनकी हर फिल्म से रिप्लेस किया जा रहा है। अक्षय कुमार को बहुत जल्दी हाउसफुल सीरीज से भी रिप्लेस कर दिया जाएगा और उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी ही यह खबर ऑफीशियली भी आने वाली है।
अक्षय कुमार दे चुके हैं इस साल कई सारी फ्लॉप फिल्में।
अक्षय कुमार के बारे में अगर हम बात करें तो बॉलीवुड के काफी बड़े कलाकार हैं। जिन्होंने कई सारी फिल्मों में काफी कमाल की एक्टिंग दिखाइ है, लेकिन इस साल उनकी सारी फिल्में फ्लॉप होती गई। उन्होंने अपनी फिल्म कठपुतली के अलावा इस साल एक भी हिट फिल्म नहीं दी। सारी फिल्में बहुत ही बुरी तरीके से सिनेमाघरों में धराशाई होते हुए नजर आई। इस वजह से केआरकेे अब निशाने पर लेने का मौका ढूंढ रहे हैं।